Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqpatna Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqpatna Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutyqp, atna meaning, atna technologies,

  • 2 Followers
  • 57 Stories

Vivek Kumar Singh

क्या बीमारी है, समझ नहीं पा रहे हैं।
ऐसा‌ क्या‌ है कि‌ बच्चे बच नहीं पा रहे हैं।
हे धरती के भगवानों और भारत के भाग्य विधाता!
आप कुछ कर नहीं रहे या कर नहीं पा रहे हैं ?

किलकारियों से जिनकी गूंजना था अब सारे जग को,
देख रहे हैं उड़ते हम उन सबके प्राण-विहग को।
बहुत हुआ अब हमसे ये सब बर्दाश्त नहीं होता
कुछ करो और उठाओ अब इस रोग के अंगद-पग को।

बिहार के हर जिले में अब तो गूंज रहा है करुण-क्रंदन,
हम तो सुन‌ नहीं पा रहे ,‌क्या आपसे हो रहा‌ है श्रवण?
अस्पतालों को अब तो पूर्ण सुविधायुक्त बनाइए,
करिए अब कुछ, नहीं तो माफ़ नहीं करेगा जन-गण।।
 #AES #japaneseensephalitis #yqpatna #yqmuzaffarpur #vihan #vks  #yqdidi #yqhindi

Vivek Kumar Singh

चाहे मैं कितना भी बड़ा हो जाऊँ,
अक्सर तेरी गोद में खेलने की आरज़ू आएगी।
भले रूख़सती हो मेरी चांद से ऐ वतन!
मेरे कफ़न से भी तेरी मिट्टी की खुशबू आएगी।। #vijaydiwas #vks #yqbaba #yqdada #yqpatna #yqmuzaffarpur #yqpoetry

Vivek Kumar Singh

यूँ ज़ुल्फ़ों को बांधकर उन्हें नाराज़ न करो,
कि परिंदों को बंध के रहना गवारा नहीं होता।। #vks #yqhindi #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqmuzaffarpur #yqpatna

Vivek Kumar Singh

जो सोता हुआ देखो तो कभी जगाना मत यारों,
ये ज़रूरत है मेरी, कोई कलाकारी नहीं है।
वो तो नींद में रहता हूँ कि, ग़मों से दूर रह सकूँ,
सोना तो बस एक तरीक़ा है, कोई बीमारी नहीं है।। #sleep #vks #yqbaba #yqdidi #yqpatna #yqmuzaffarpur  #yqbhaijan

Vivek Kumar Singh

गोल-गोल गड्ढे पड़ते हैं गालों में,
एक अजीब सी चमक आती है आँखों में|
वातावरण भी जैसे खिलखिला उठता है,
चेहरा भी जैसे झिलमिला उठता है |
इस दुनिया में जैसे नयी जान आती है,
जब-जब तेरे चेहरे पर मुस्कान आती है |
 #smile #vks #yqbaba #yqhindi #yqpatna #yqdidi #yqmuzaffarpur

Vivek Kumar Singh

ऐ मॉनसून की ठंडी हवाओं,
ज़रा कुछ ऐसा करके दिखाओ।
कि मेरे रूह को भी ठंडक पहुँचे,
कोई ऐसी बारिश करवाओ।

बारिश के पानी से,
मौसम तो ठंडा हो जाता है।
पर पुरानी बातें याद आती हैं,
और सुकून खो जाता है।

एक ओर सारी दुनिया,
बारिश देखने को मचलती है।
और इधर मेरी घायल रूह,
बरसते पानी में भी जलती है।। #vks #monsoon #yqbaba #yqdidi #yqpatna #yqmuzaffarpur #yqbhaijan

Vivek Kumar Singh

मानभूम के टुकड़े हुए,
एक नया जिला आबाद हुआ |
कहलाया काले हीरों का नगर,
और नाम उसका धनबाद हुआ |

इस नगर ने इस देश को,
कोयला अपने दम पर दिया |
पर ध्यान किसी ने दिया नहीं,
और दोहन इसका जमकर किया |

न जाने क्यों हुक्मरानों​ ने,
इसके साथ हमेशा भेद किया |
इसके घावों को कभी भरा नहीं,
सीने पे हमेशा छेद किया |

और सब तो ठीक है साहब,
एक बात हमेशा खलती है |
जिस कोख में खनिज पलते थे,
अब सिर्फ़ आग जलती है ||
 #dhanbad #vks #yqmuzaffarpur #yqpatna

Vivek Kumar Singh

अपना समय मत गँवाना दोस्तों,
कभी भी बेवजह के कामों में |
नहीं तो, कोई ले जाएगा मुफ़्त में,
या फिर, कोई औने-पौने दामों में || #vks #yqhindi #yqbaba #yqdidi #yqpatna #yqmuzaffarpur

Vivek Kumar Singh

दूसरों के दम पर चाहे जितना भी इतरा लो,
जो ख़ुद के पास कुछ नहीं तो तुम बेदम हो |
बिना खु़द के संसाधन जो संकट में पड़े,
तो समझना कि आज नहीं तो कल तुम खत्म हो | #vks #yqhindi #yqbaba #yqdidi #yqpatna #yqmuzaffarpur #yqbhaijan

Vivek Kumar Singh

जो हैवानियत से भरपूर हैं,
जिनके काम - धंधे गंदे हैं।
बच्चियों की आबरू से खेलते हैं,
वो बेशर्म कैसे तेरे बंदे हैं?

हवस के आगे इनको,
कुछ भी न दिखाई देता है,
रोती-कराहती हैं बच्चियाँ,
कुछ भी न सुनाई देता है।

रोज़ हो रही हैं घटनाएँ,
और वो बाज नहीं आ रहे।
हम भी आराम से बैठे हैं,
कुछ नहीं कर पा रहे।

अब जन्म दिया है उन्हें,
तो इतनी तो इनायत रखना।
ऐ ख़ुदा! तू ही उनकी रक्षा करना,
और तू ही उन्हें सलामत रखना।। #rape #vks #yqhindi #yqpatna #yqdidi #yqbaba #yqmuzaffarpur #yqbhaijan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile