Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहेंगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहेंगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलोग क्या कहेंगे शायरी, कहेंगे तो, सहेंगे कुछ ना कहेंगे, सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग, कहेंगे हम,

  • 220 Followers
  • 687 Stories

Snehi Uks

Ek_Nakam_आशिक़_KareemFakira

बड़े अच्छे कारीगर है हम इश्क़ के!
हुस्न वालों जाओ अपना काम करो!

©Ek_Nakam_आशिक़_KareemFakira #Fire 
#बंजारा 
#है
#कोई🤨 
#सौ 
#बेवफा
#ही
#कहेंगे

Amit Singhal "Aseemit"

Ashmita Shukla

साथ रहकर पता पड़ा  काश मुझे भी सिगरेट का नशा होता,
तुझे भूल जाने का कोई वजह होता, 
लोग कुछ भी कहते मुझे फर्क ना पड़ता,
भले थोड़ी देर ही सही पर मैं बिलख के ना रोता।

©Ashmita Shukla #लोग #क्या #कहेंगे #मुझे #फर्क #नही #पड़ता

साकेत प्रजापति

#अब से हम भी #मौन रहंगे,,
अब से हम भी मौन रहंगे, #सब कितना कितना #रहते हैं
सब कितना कितना #सहते है,हम क्या #कुछ भी नही सहेंगे।
,,,अब से हम भी #मौन रहंगे,,,,
हमने बहुत #सताया सब को, सबका #कष्ट बताया सबको।
कितने अच्छे से #सोये थे, #खामोखा जगाया सबको।
अब पक्का है कुछ न #कहेंगे, #मौनरहंगे

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

#उड़ान#लोग#क्या#कहेंगेnojoto#@thekhushidhangar Prateek Kumar aman6.1 Yashak Saina

read more
लोग क्या कहेंगे? इन लफ्जो में कही बार उलझ जाती हूं में 
अपनी मंजिल तक पहुंचने में हर बार घबराती हूं में 
जब भी खुलकर मुस्कुराती हु में 
एक आवाज दवी सी आती है 
थोड़ा धीमे हंसो लोग क्या कहेंगे 
जब निकलती हूं अपने मन का लिवाज पहनकर 
फिर मां  से अक्सर कहते सुना है 
लोग क्या कहेंगे 
में जब बेफिक्र होकर निकलती हूं  छूने आसमानों को 
तो जमी पर बैठे लोग अक्सर खींच ही लेते है बहाने से 
इतना ना उड़ों लोग क्या कहेंगे ... 
लेकिन अब फ़र्क नहीं पड़ता उनके कहने से 
बहुत सुन लिया मैने की लोग क्या कहेंगे 
क्योंकि लोग तो कहते ही रहेंगे 
वो किसी ना किसी बहाने से मेरे पंखों को जकड़ते ही रहेंगे #उड़ान#लोग#क्या#कहेंगे#nojoto#@thekhushidhangar Prateek Kumar aman6.1 Yashak Saina

Priya Gour

#कुछ #तो #लोग #कहेंगे #लोगों #का #काम #है #कहना...👉हां फर्क पड़ता है जब हमारे मान सम्मान पर कोई कुछ कहता है पर उससे पहले एक बात मन में लाओ कि उस इंसान ने आपको कुछ कहा मतलब उसके मन के विचार कैसे हैं? तो हम उसके बारे में वैसे विचार लाकर खुद को उसके कहे अनुसार समझकर क्यों अपना मन मैला करें.. 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 मुझे फर्क नहीं पड़ता लोगों की सोच का, कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं या मेरे बारे में क्या कहेंगे मुझे फर्क पड़ता है बस मेरे अपनों की सोच का कि मेरे अपने मेरे बारे में क्या सोचते हैं 🤗 लोग क्या

read more
लोग क्या कहेंगे?   लोग क्या कहेंगे...लोगों को कहने दो,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना,
हम क्यों सोचे उनके बारे में कि लोग क्या कहेंगे,
कितनी जिंदगियां बर्बाद हो गई,
कितनी मोहब्बतें तबाह हो गई,
कितनों का जीना हराम हो गया,
ये सोच कर कि लोग क्या कहेंगे,
हमने जितना लोगों की परवाह कि,
उन्होंने उतना ही हमारा जीना दुश्वार किया,
और लोग क्या करेंगे...???
मरने के बाद बस 4 दिन आपको याद रखेंगे,
कि बंदा या बंदी अच्छा था अच्छी थी,
फिर कोई नहीं याद रखेगा,
अपना कोई होगा तो उसे हमे खोने का दर्द भी होगा,
और जिन लोगों कि परवाह कि उन्हें हमें खोने का एहसास भी ना होगा,
जिन लोगों के पीछे हम पूरी जिंदगी हैरान रहेंगे,
कि लोग क्या कहेंगे बस इतने ही पल तक हमें याद रखेंगे,
इससे बेहतर तो है हम अपनी मर्जी से जिये,
लोगों को जो कहना है कहने दो अपनी लाइफ में मस्त रहो...
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। #कुछ #तो #लोग #कहेंगे #लोगों #का #काम #है #कहना...👉हां फर्क पड़ता है जब हमारे मान सम्मान पर कोई कुछ कहता है पर उससे पहले एक बात मन में लाओ कि उस इंसान ने आपको कुछ कहा मतलब उसके मन के विचार कैसे हैं? तो हम उसके बारे में वैसे विचार लाकर खुद को उसके कहे अनुसार समझकर क्यों अपना मन मैला करें..
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
मुझे फर्क नहीं पड़ता लोगों की सोच का, कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं या मेरे बारे में क्या कहेंगे मुझे फर्क पड़ता है बस मेरे अपनों की सोच का कि मेरे अपने मेरे बारे में क्या सोचते हैं 🤗
लोग क्या

Rahul kashyap

read more
लोग क्या कहेंगे? 

यही सोच 


रहे हो तुम भी 


जाओ तुम लोगो की सुनो 


हम तुम्हे कुछ नही कहेंगे

Officialmaaheemukesh

लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगे  सोचते हैं लोग

तभी लग जाते हैं  सपनों को रोग


Maahee 🖋️ #shayari #lovemaahee #supershayar #shayari #new #latest #thinking

चौधरी राहुल रावत

दिल से देशी

read more
लोग क्या कहेंगे? सबसे बड़ा रोग
 क्या कहेंगे लोग दिल से देशी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile