Find the Best ये_दिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
ANIL KUMAR,)
जहाँ से तुम न गुजरे वो गुलशन बेजान हो गए, वो गलियाँ अनाथ और वो रस्ते सुनसान हो गए । पते टूट कर बिखर गए,चमन चमन उजड़ गया, कली खिल न सकी,ख़्वाब सारे श्मशान हो गए । साज न कोई बज सका,गीत सारे खामोश हुए, कोई दिल अब दिल न रहा सारे पाषाण हो गए । ©ANIL KUMAR,) #ये_दिल
OMG INDIA WORLD
#तुम पूछ लेना #सुबह से #ना_यकीन हो तो.. शाम से #ये_दिल धड़कता है। इक #तेरे ही नाम से !! ©OMG INDIA WORLD #तुम पूछ लेना #सुबह से #ना_यकीन हो तो.. शाम से #ये_दिल धड़कता है। इक #तेरे ही नाम से !! #OMGINDIAWORLD
alfaaz ek khamoshi
बैठे हैं चैन से कहीं जाना तो है नहीं हम जैसे बेघरों का कोई ठिकाना तो है नहीं कि वह जो हमें पसंद है....... कौन है कैसे हैं क्यों ? पूछते हो हमने बताना तो है नहीं ©alfaaz ek khamoshi #नोटोजोहिन्दी #फॉलो_करें #लव❤ #लाइक_शेयर_कमेन्ट #ये_दिल #Health
#नोटोजोहिन्दी #फॉलो_करें लव❤ #लाइक_शेयर_कमेन्ट #ये_दिल #Health
read moreRohit Kumar
कौन कहता है, अब फर्क नहीं पड़ता,, तुम्हारे सपने तो आज भी रुला देते हैं।।। #ये_सपने ©Rohit Kumar #ये_दिल
Srmili💘
#तेरी_आंखों की #कशिश_खींचती है #इस_कदर...💕 #ये_दिल सिर्फ #बहलता नहि #बहक_जाता है थारे प्यार में..!!!💕 🙈🙈🙈
jyoti gurjar
पता ही नहीं मेरा दिल न जाने कहां खो गया, लगता है मुझे तुझ से प्यार हो गया। _ज्योति गुर्जर #ये_दिल
Govind Pandram
सम्भलने पर भी सम्भलता नहीं ये दिल, तेरे दीदार को मचलता है ये दिल.. कैसे समझाऊँ इस नासमझ दिल को, समझाने पर भी समझता नहीं ये दिल.. तेरे ही ख्यालों में खोया रहता है हरपल, तेरी अनकही बातों में उलझता है ये दिल.. कैसे मनाऊँ इस बेचैन दिल को, मनाने पर भी मानता नहीं ये दिल.. तेरे ही ख्वाब सजाने लगा है आजकल, सुबह-शाम तुम्हें ही ढूँढता है ये दिल.. कैसे बहलाऊँ इस बेसब्र दिल को, बहलाने पर भी बहलता नहीं ये दिल.. गोविन्द पन्द्राम #ये_दिल #citysunset
ANOOP PANDEY
दिल है लगता जहाँ सिर झुकाता हूँ मैं खुद से खुद को सदा ही बचाता हूँ मैं जानता हूँ कि तुझसे मिलन संभव ही नहीँ .... फिर भी तुझसे मोहब्बत निभाता हूँ मैं.. अनूप पाण्डेय ... #ये_दिल
Abhi Farakiabadi
लो आज मेरे दिल का भी बँटवारा हो गया पहले ये सिर्फ मेरा था.... अब तुम्हारा हो गया! #ये_दिल