Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Er_Naval Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Er_Naval Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutnaval academy student life, naval katha in hindi, deepti naval poetry, you tube naval movies, you tube naval stones,

  • 1 Followers
  • 9 Stories

Broken_Feather

#naval_poetry

read more
"पहचानने की कोशिश में
खुद को मैं भूल चला,
साथ लम्हों का था पर
असर सदियों तक चला,
कैसे कह दें कि बदल
चुके हैं हम खुद को,
दर्द तब भी था अब भी है
जो ये दिल ले के चला,
मशहूर होने की फ़ितरत,
तो न थी कभी मेरी यूँ,
जैसे उनके इल्ज़ामो में
मेरा नाम दूर तक चला.
छोड़ना चाहते हैं ये एक
छोटा सा जहां जो मेरा है,
पर ख्वाहिशों पर बस कभी
चाह कर भी मेरा न चला.."
#Er_Naval #NojotoQuote #naval_poetry

Broken_Feather

#naval_shayri

read more
"काश एक मुलाक़ात फ़िर से उस से नसीब में हो मेरे,
दिल मानता नहीं कि वो अब नहीं इस जहां में कहीं"
#Er_Naval
☹️☹️😥 #NojotoQuote #naval_shayri

Broken_Feather

read more
"उम्मीदों में सजे
कुछ सपने उसके,
कुछ रंग-बिरंगे 
कुछ सजीले उसके,
दिखलाये हैं, 
कुछ उसने समझाए हैं,
दिल में अपने कुछ 
सपने लगते उसके.
क्या पूरे हो पाएंगे 
क्या उनको हम पा पाएंगे,
संग क्या जीवन भर 
चल पायेंगे उसके.
उम्मीदों में सजे 
कुछ सपने उसके,
कुछ रंग-बिरंगे 
कुछ सजीले उसके..!!"
#Er_Naval #NojotoQuote

Broken_Feather

read more
"याद आ रहा है बहुत वो मां के हाथ का खाना,
वो घर का एहसास और वो चिड़ियों का गाना.
वो बेफिक्री वो नादानी वो मेरी गलतियों का ज़माना,
बहुत सता रहा है आज फिर घर से दूर हो जाना.
अब जगना रात भर और उठना सूरज चढ़ने तक,
वो खुद के लिए अब पूरी तरह से लापरवाह हो जाना,
याद आ रहा है वो आज घर का घर सा ज़माना..
सुबह की वो डाँट शाम में जल्दी घर पहुंच जाना,
वो परवाह उनकी और वो ख्यालों का ज़माना..
बहुत सता आ रहा है आज घर से दूर हो जाना.
बहुत सता रहा है आज घर से दूर हो जाना..!!"
#Er_Naval
😒😒😔 #NojotoQuote

Broken_Feather

"यादें ज़िंदा रखती हैं एक इंसां को इंसां के अंदर, वरना रुका कौन है यहां वक़्त पूरा होने के बाद..!!" #Er_Naval

read more
"यादें ज़िंदा रखती हैं एक इंसां को इंसां के अंदर,

वरना रुका कौन है यहां वक़्त पूरा होने के बाद..!!"

 #NojotoQuote "यादें ज़िंदा रखती हैं एक इंसां को इंसां के अंदर,

वरना रुका कौन है यहां वक़्त पूरा होने के बाद..!!"
#Er_Naval

Broken_Feather

read more
"ढल चली है अब,
शाम फिर धीरे-धीरे,
कोई याद आया है,
मुझे फिर धीरे-धीरे.
ये सिलसिला चलेगा,
शायद इस रुह तक,
फिर थम जाएगा ये,
सफर एक दिन धीरे-धीरे.
वक़्त बेवक़्त सताना,
आदत हुई है उनकी बुरी,
शायद कभी बदल जाये,
ये यादें भी धीरे-धीरे...
पता नहीं क्यूँ नहीं मानता,
दिल मेरा जाना उनका,
उम्मीद संभाले है कि,
ये फिसल न जाये धीरे-धीरे.."
#Er_Naval #NojotoQuote

Broken_Feather

read more
"हर सू यादों में रहा है वो मेरे,
लम्हा भी न गया ज़ेहन से दूर.
भूलूं की याद करू उसको मैं,
दिल से हुआ हूं बहुत मजबूर...

ख्वाबों सी सरीख़ी वो मोहब्बत,
जिसे पाने की वो मेरी चाहत,
पर मेरी पहुंच से है वो कोसों दूर,
दिल से हुआ हूं बहुत मजबूर...

इबादत में उसकी उठे हैं हाथ,
सज़दे में झुकाई दर पर नज़र,
पर इनायत न हुई कभी मंजूर,
दिल से हुआ हूं बहुत मजबूर...

खुदा कर दिया मोहब्बत में उसे,
तवज्जो में ऊपर कर दिया उसे,
बदनाम हम हैं हुई है वो मशहूर,
दिल से हुआ हूं मैं बहुत मजबूर...

छोड़ दूं शहर उसका आज मैं,
कर दूं इस दिल से मैं उसे दूर,
पर मजबूरियों का सबब ये दिल,
साहब इस दिल ने किया मजबूर..."
#Er_Naval #NojotoQuote

Broken_Feather

read more
"बड़े थक से गये अब अरमान मेरे,
सब ख्वाहिशो को लेकर चलते हुए,
किसे रखे खुश और किसे दे नराजगी,
बचपन से जवानी में यूँ दिन गुजर गए.
काश मिल जाता मुक़ाम इस सफर में,
अब तो चलते चलते बरस गुजर गए.
मौला अब तो कर इनायत करम की,
तेरे दर पर आये सज़दे में झुकते हुए.
बड़े थक से गये हैं अब अरमान मेरे,
सब ख्वाहिशों को साथ लेकर चलते हुए"
#Er_Naval #NojotoQuote

Broken_Feather

"किसी का इंतज़ार क्या ताउम्र कोई कर सकता है,
ये जानते हुए की गए हुए शख़्स लौट कर नहीं आते"
#Er_Naval
😔 #NojotoQuote #Jane_wo_Kon_sa_Desh_jahan_tum_chale_gaye

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile