Find the Best सत् Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसत् या मटका, सत्य, सत्ता किंग, सत्ता matka kalyan, सत्त,
विष्णुप्रिया
आकाश से ज्यूँ गिरता जल चहुँ दिशा में फैलता, सृष्टि के अनुरूप हो, स्व रूप ही लेता सदा.... त्यूँ सत् से ही सृष्टि सृजित, सत् विस्तृत आकार है, सत् ही आच्छादित सदा से सत् ही संसार है... #yqdidi #सत् #आत्मबोध #विष्णुप्रिया
#yqdidi #सत् #आत्मबोध #विष्णुप्रिया
read moreउत्कर्ष राजपूत
थे कद से छोटे से दिखते थे वो भारत माँ के प्यारे थे। थे वीर बहादुर शास्त्री थे वो देश के लाल दुलारे थे। थे ऐसे वीर बहादुर जो दुश्मन की जमीन हिला डाली। थे कूटनीति में निपुण वे राजनीति के तारे थे। थे कद से छोटे से दिखते थे वो भारत माँ के प्यारे थे। शास्त्री जी को सत् सत् नमन🇮🇳🙏 🚩जय माँ भारती🚩 🙏
🙏
read moreAjay Kumar dhiryan
भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सत् सत् नमन 💐💐🇮🇳🇮🇳 jai hind
jai hind
read moreShriman saket Official singer
रक्षाबंधन है खुशियों का त्यौहार, जो भाई बहना से करे प्यार, मेरा उनको सत् सत् प्रणाम 🙏🙏
Rahul Yadav
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, आप हमेशा याद रहेंगे क्यूंकि नाम धनपत राय श्रीवास्तव ग्राम लमही जिला वाराणसी, सायद यह थोड़ा अंजान लगता है परंतु "मुंसी प्रेमचंद" सुनते ही हिंदी कथा आकाश के इस सूर्य को दुनियाँ भर के लोग परचित से जान पड़ते हैं. उन्होने लगभग 300 कहानियाँ 14 बड़े उपन्यास लिखे। "गोदान","गबन","कर्मभूमि","सेवा सदन", "निर्मला","ईदगाह",आदि महान रचनाये माँ हिन्दी के अंचल में डाल गए। उन्हे सत् सत् नमन 🙏 जन्म - 31जुलाई 1880 मृत्यु - 8 अक्टूबर 1936 महान कथाकार उपन्यास सम्राट मुंसी प्रेमचंद... #great #novelist
Kr Mahesh Gautam
देश की सीमा पर तैनात, जज्बे को आपके हम सलाम करते हैं झुककर के इस तिरंगे का हम सम्मान करते हैं जो भी शहीद हुए इस देश की आजादी में उन वीर जवानों को हम सत् सत् प्रणाम करते हैं सत् सत् नमन् देश के जवानों को by kr mahesh
सत् सत् नमन् देश के जवानों को by kr mahesh
read moreDeepak Bhargava
आज सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है!"20 साल पहले 26 जुलाई 1999" को भारतीय शेरों ने पाकिस्तानी गीदड़ घुसपैठियों को खदेड़कर कारगिल पर हिन्दुस्तान की शान"तिरंगा" फहराया था! लेकिन गर्व के साथ गमगीन दिन भी है!क्योंकि हमारे बहुत सारे शेर योद्धाओं ने शहीदी अपने नाम भी की थी! वतन के प्रहरीयों को सत्-सत् नमन.... 🙏 "जय हिंद "🇮🇳 "जय हिंद की सेना"🇮🇳
Dheeraj Patel
देश की सीमा पर तैनात, 🇮🇳मेरे उन वीर सपूतो🇮🇳 🇮🇳सत् सत् नमन 🇮🇳 🇮🇳जय हिन्द🇮🇳 🇮🇳जय भारत 🇮🇳 🇮🇳जय इन्डियन आर्मी🇮🇳 वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
read moreAnamika chaudhary(anushka)
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी अकेली नारी सब पर भारी थी मराठा कि शान और झाँसी का अभिमान थी वो रणभुमि मे अकेले रहकर देवी माँ का रुप थी वो अग्रेंजो का खौफ,एक नारी की प्रतिभा थी वो तमाम शक्तियो से भरी हुई भारत माता की प्रतिरुप थी वो क्या लिखुं मैं उनकी गाथा ,वो तो अपने में ही एक गाथा हैं हजार नारीयों से बनी हुई वह तो झाँसीकि भाग्य विधाता हैं करती हुँ झुककर मैं अति सम्मान इनका इतिहास में सदा रहेगा नाम इनका आज की नारीयां इनसे प्रेरित होंगी,अपने ऊपर आने वाली बाधा को दुर करेगी... इस वीरगंना को याद करेगीं, और देश में अपना नाम करेगीं... रानी लक्ष्मीबाई को सत् सत् नमन
रानी लक्ष्मीबाई को सत् सत् नमन
read moreAkshay Kesharwani
हाथो में उन उंगलियो को पकड़कर जिसने चलना सिखाया , गलत रास्तो पे चलने से जिसने बचाया , जिंदगी में खुद की पहचान जिसने दिलाया , उस पिता को सत् सत् नमन करता हूँ।