Find the Best शब्द_खेल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
"ANUPAM"
शब्द--- शब्द कभी भी मरते नहीं, एक जगह कभी ठहरते नहीं। शब्द भाषा, शब्द आशा, शब्द ही बन जाते तमाशा। शब्द दूरी, शब्द ही लगाव, शब्द ही बतलाते स्वभाव। शब्द ही तो टूटे दिल को फिर आपस में मिलवाते। शब्द से ही शब्द चुराकर सिहासन तक हिल जाते। शब्द जन्मते अगर मर जाता! तो लोग,आपस में लड़ते नहीं। अनुपम शब्द कभी भी मरते नहीं। दिल में एक जगह कभी ठहरते नहीं। ©"ANUPAM" #शब्द_खेल
राजेन्द्र प्र०पासवान
बीतेगी घृणा की अंधियारा वंशी का टेर कोई सुनाएगा दीप जलाकर मन में रखना प्रेम का नया सबेरा आएगा कविता #शब्द_खेल
कविता #शब्द_खेल
read moreराजेन्द्र प्र०पासवान
हमने जो देखा चाँद को चाँद ने देखा सितारों को । आया दिन गले लगने का ईद मुबारक हो आपको । #शब्द_खेल
राजेन्द्र प्र०पासवान
लोग कहाँ भागे जा रहे हैं ये कैसा जन कोलाहल है । नफ़रत फैली है चारो ओर स्वदेश का ये कैसा हाल है । कौन किसकीआवाज सुने सब अपनों में ही बदहाल है । आओ चलें हम पेड़ के पास बुझा लें हम गले की प्यास । फँसे चुके हैं हम बुरी तरह ये कौन शिकारी की है जाल? #शब्द_खेल
राजेन्द्र प्र०पासवान
वक़्त आने पर मैं ख़ुद बदल जाऊँगा और कह दूँगा कि तख़्त बदल गया ताज़ बदल गया वक़्त के साथ मेरा इमान बदल गया । #शब्द_खेल
Choubey_Jii
राज़ ऐ मोहब्बत बयां क्या करू, अजब सा तो मेरा हाल हो गया है। रूह छटपटा रही है तुझमें समाने को जिस्म मेरा तो इक जाल हो गया है। #चौबेजी #चौबेजी #बज़्म #क़लम_ए_ख़ास #शब्द_खेल #nojoto
#चौबेजी #बज़्म #क़लम_ए_ख़ास #शब्द_खेल #Nojoto
read moreChoubey_Jii
धुआँ धुआँ था चारसू, आग का नामोनिशाँ न था, समुन्दर का किनारा था पर बुझाता मैं कैसे उसकी लगाई आग थी जो मेरे दिल को जला रही थी
read moreराजेन्द्र प्र०पासवान
गीत दया करो भाई दया करो जीवात्मा पर दया करो । पेड़_पौधे पँछी कीट_पतंग जीव-जंतु सबमें है जीवात्मा दया की नहीं है सीमा सबसे जो श्रेष्ठ है उसपर कुछ उपकार करो दया करो भाई दया करो जीवात्मा पर दया करो । #शब्द_खेल
राजेन्द्र प्र०पासवान
चलते -चलते ज़िन्दगी अब ऊबने लगी है उदासी में शाम गुजरने लगी है #शब्द_खेल
राजेन्द्र प्र०पासवान
हैरत है कि मेरा कोई ख़ता न था फिर भी वह फासले बढ़ा कर गई । #बज़्म होगी वह किसी सहर की ग़ज़ल ख़्वाब से मुझको जगाकर गई । #क़लम_ए_ख़ास साहस न था कि अत्यधिक लिखूँ आस का दीया कोई जलाने लगी । #शब्द_खेल जाग उठा निर्जीव वाद्य यंत्र भी ज़िन्दगी जब राग सुनाने लगी । #dpf