Find the Best CP Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Jaishree Bedi Nanda
लोग आपको बहुत प्यार देंकर आपकी आदतें बिगाड़ देंगें... स्नेह और प्रेम से सराबोर करके अचानक अजनबी से भी बड़े अजनबी बन जाएँगे... बिना ये बताए कि क्यों??? आप हैरान, परेशान वजह पर वजह ढूँढ़ते रह जायेगे... ख़ुद को कुसूरवार मान घुटते रहेगे... और फिर जीने की आदत डाल लेगे...चंद खूबसूरत यादों के साथ... #CP ©Jaishree Bedi Nanda #safar
Jaishree Bedi Nanda
हंसते चेहरों की आंखें... उनके होंठों से मेल नहीं खाती... #CP ©Jaishree Nanda
Jaishree Bedi Nanda
मैं इतनी अच्छी नहीं हूं कि मुझे स्वर्ग में जगह मिले... लेकिन यकीनन इतनी बुरी भी नहीं हूं कि नर्क जाऊं... तो क्या भगवान जी मुझको बॉर्डर पर बिठाकर रखेंगे??? या फिर मेरे जैसों के लिए अब तक वहां कोई इंतजाम हो गया होगा... Infra heaven/,infra hell टाइप कुछ??? #CP ©Jaishree Nanda #walkingalone
Cp Vikas
किसी से लगाव उसके शब्दों से होता है ना कि चेहरों से ! ©Cp Vikas #aliabhatt #arvindbadamsingh #cp #Love ᴀʀᴠɪɴᴅ ʙᴀᴅᴀᴍ ꜱɪɴɢʜ
#aliabhatt #arvindbadamsingh #CP Love ᴀʀᴠɪɴᴅ ʙᴀᴅᴀᴍ ꜱɪɴɢʜ
read moreJaishree Bedi Nanda
मुझ पे हँसते हैं वो सब क्योंकि हूँ मैं उनसे जुदा... और मैं हँसती हूँ उन पर कि वो सब एक से हैं... #CP ©Jaishree Nanda
Jaishree Bedi Nanda
किसी के मर जाने पर तेरह दिन के शोक का रिवाज़ है... लेकिन किसी से अलग होने पर जो क्षति होती है उसके लिए कोई रिवाज़ क्यों नही??? ज़िन्दगी बहुत ज़ालिम है हमें रोने तक का मौका नही देती... #CP ©Jaishree Nanda #evening
Jaishree Bedi Nanda
कितने पास थे कभी हम... इतने कि अक्सर बिना बोले...बिना सुने...बस आंखों से ही एक दूसरे की सब बात समझ लेते थे दोनों.... और कितनी ही बातें अपनी आंखों से.. मुस्कुराहट से..आंसुओं से ही कर लिया करते थे....कुछ बोलने की जरूरत महसूस ही नहीं होती थी...है ना... और आज एक ये वक्त है... लगता है हम दोनों उतना ही दूर हैं जितना दो पर्वतों के शिखर... कहते हैं पहाड़ों की चोटी से कुछ चिल्लाया जाए तो आवाज दूर फिज़ाओं तक गूंज जाती है... तो क्या फासले इस कदर बढ़ गए हैं हमारे दरम्यान... कि वो गूंज भी एक दूसरे तक पहुंचना नामुमकिन है...या शायद कोई एक ही खड़ा है इस मुकाम पर….दूसरा बहुत दूर जा चुका है...इस गूंज से बहुत दूर... #cp ©Jaishree Nanda #mountain
Jaishree Bedi Nanda
ज़िन्दगी में एक चीज़ होती है जिसे हम compromise कहते हैं...सुकून से ज़िन्दगी गुज़ारने के लिए इसकी बहुत ज़रुरत पड़ती है...जिस चीज़ को तुम बदल न सको उसके साथ compromise कर लिया करो... मगर अपनी किसी भी ख्वाहिश को कभी भी जूनून मत बनाना....क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं....जो हमें कभी भी नहीं मिल सकतीं...चाहे हम रोएं चिल्लाएं या फिर बच्चों की तरह आँखें रगडें...क्योंकि वह चीज़ें हमारे लिए नहीं होतीं बल्कि किसी और के लिए होती है...मगर हाँ इसका मतलब ये नहीं की हमारे लिए कुछ होता ही नहीं...हमारे लिए भी बहुत कुछ होता है... और हमारे लिए बेहतर क्या है ये सिर्फ वो उपर वाला जानता है... #CP ©Jaishree Nanda #Fire