Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best vishalkashyap Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best vishalkashyap Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you vishal image 210, i love you vishal, vishal love quotes, vishal love status, vishal love 260,

  • 2 Followers
  • 36 Stories

विशाल कश्यप

दिसंबर में सावन की   बहार मांग ली,
बादलों से कुछ बारिश उधार मांग ली।
उसे दिख गया कोई  टूटता हुआ तारा,
उसने फिर से मन्नतें  बेशुमार मांग ली।
बहुत सताती है ये एक तस्वीर तुम्हारी,
मुझको लगता है अब बेकार मांग ली। #vishalkashyap #unnao  #barish #Love

विशाल कश्यप

कभी मिलना तो मुझको वो    खत पढ़के सुनाना,
जो जल्दबाजी में लिखा था,उसे धीरे से समझाना, #vishalkashyap #unnao  #Nojoto #Love 
#RaysOfHope

विशाल कश्यप

सर्वदा विजय उद्घोष यहां, सौ सौ सिंहो का जोश यहां,
हर युग में जन्मा करते है, शेखर ,भगत और बोस यहां।
जय गान रहेगा सदियों तक, सम्मान रहेगा सदियों तक,
कारगिल वाले जज्बे का,  अभिमान रहेगा सदियों तक।
🙏 #vishalkashyap #unnao #nojoto #jayhind

विशाल कश्यप

nojoto #vishalkashyap #unnao

read more
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम,
जिन आंखों में मुझको खुशी देखनी,
उन आंखों को कैसे भिगोए सनम।
भाग्य रेखा में जो था लिखा ही नहीं,
मुझको वो भी मिला और क्या चाहिए,
बस ये माला तुम्हारी  सुधियों की है,
एक तुम्हे भूलने की दवा चाहिए।
न भूले न खुद को ही समझा सके,
अनवरत तेरे सपनों मे खोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे, 
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।
बेवजह यूं ही बढ़ते गए फासले,
वक्त ने भी सही फैसला कर दिया,
न ही शिकवा गिला न इल्जाम कुछ,
दूरियों ने ही बढ़के भला कर दिया,
तुम पे पूरी नहीं हुई तपस्या तो क्या,
आस के बीज कुछ तो थे बोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।
एक उमर जी लिया थोड़े से वक़्त में,
अब ये बाकी समय भी कट जाएगा,
ये जो फैला धुंआ तेरी यादों का है,
मौसमी आंधियों से सिमट जाएगा,
सिलसिला खत्म हो अब ख्वाबों का भी,
बोझ कब तक ये पलकें ढोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम। #nojoto #vishalkashyap #unnao

विशाल कश्यप

nojoto #vishalkashyap #unnao

read more
ढूंढने वालों की मशक्कत से हैरान हूं,
मै अपनी तरह का अकेला  इंसान हूं। #nojoto #vishalkashyap #unnao

विशाल कश्यप

तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे ,
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम,
जिन आंखों में मुझको खुशी देखनी,
उन आंखों को कैसे भिगोए सनम।
भाग्य रेखा में जो था लिखा ही नहीं,
मुझको वो भी मिला और क्या चाहिए,
बस ये माला तुम्हारी  सुधियों की है,
एक तुम्हे भूलने की दवा चाहिए।
न भूले न खुद को ही समझा सके,
अनवरत तेरे सपनों मे खोए सनम,
तुमसे मिलकर के भी हम अधूरे रहे, 
स्वप्न कैसे नया संजोए सनम।१।

-विशाल कश्यप #nojoto #vishalkashyap #unnao #love #Hindi

विशाल कश्यप

nojoto #vishalkashyap #unnao #Life

read more
एक जिनकी हां से जलजला हो गया,
पूछ रहे थे बताओ कि क्या हो गया।
तारीफ सुन रखी थी यूं तो उनकी मैंने,
पहली दफा जो देखा मुब्तला हो गया।
उनके हुस्न  को  उतारा जो  शब्दों में,
उन  जैसा  खूबसूरत  मतला हो गया।
बेइजाजत जो पढ़ा उनकी आंखों को,
खफा क्यूं है वो   क्या भला हो  गया।
यूं तो नजर कई  चेहरों से गुजरी होगी,
एक ही नजर में यहां फैसला हो गया। #nojoto #vishalkashyap #unnao #life

विशाल कश्यप

nojoto #vishalkashyap #unnao #SAD

read more
फुर्कत की  ग़ज़ल गा रहा हूं मै,
हर्फ से जख्म सिलवा रहा हूं मैं।
एक उम्र तिरी यादों से भीगता रहा , 
अब रोज खुद को सूखा रहा हूं मैं।
किसी हंसी शाम छत पर से उसको,
शफक जैसे  दिखला रहा हूं मैं।
जो तुमको दे न सका वो तमाम खत,
पढ़ - पढ़ कर  जला रहा हूं मैं।
मै जो चला तुम्हारे नक्श के साथ,
किधर जाना  किधर जा रहा हूं मैं।
है कोई और तो नहीं शबिस्तां में,
बत्तियां खुद से ही बुझा रहा हूं मैं।
ये क्या कम है कि अपने साथी को,
ग़म हिज्र का वो सुना रहा हूं मैं।
एक सतर में तुम्हारा हुस्न लिखकर,
नफस खुद की गिने जा रहा हूं मैं। #nojoto #vishalkashyap #unnao #sad

विशाल कश्यप

,,,,,,,,,,, #nojoto #vishalkashyap #unnao #mohabbat #love

विशाल कश्यप

nojoto #vishalkashyap #unnao

read more
हाथ मिलाकर गए थे हाथ छुड़ाने से पहले,
 वो बहुत रोए होंगे सबको हंसाने से पहले। #nojoto #vishalkashyap #unnao
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile