Find the Best हिंद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहिंद महासागर कहां है, हिंद देश के निवासी, गजवा ए हिंद का मतलब, हिंद का अर्थ, हिंद जय भारत,
Sonal Panwar
पत्तों पर गिरी ओस की एक नन्ही-सी बूंद , क्षणभंगुर है जिसका जीवन फिर भी लिए नवजीवन की आस सूर्य की किरणों का है उसे इंतज़ार ! जब सूर्य की किरणें पड़ती है उस नन्ही-सी बूंद पर , तब उन अन्तिम क्षणों में भी एक अलग-सी चमक लिए , वह ओस की नन्ही-सी बूंद फिर नवजीवन की आस लिए विलीन हो जाती है उन्ही किरणों में ! वह ओस की नन्ही-सी बूंद सिखलाती है मानव को जीवन का सार , कि जाना तो सबको है एक दिन पर जब तक है जीना हँसते-मुस्कुराते ही जीना , इसी आस में कि फिर नया दिन, नई भोर होगी और फिर से ओस की एक नन्ही बूंद पल्लवित होगी ! ©Sonal Panwar ओस की एक नन्हीं-सी बूंद 💦 #ओस #ओस_की_बूँदें #नवजीवन #Hindi #hindi_poetry #हिंद पॉपट्स_शायरी #हिंदी_कविता #hindi_quotes #hindi_shayari #Nojato 🤗
ओस की एक नन्हीं-सी बूंद 💦 #ओस #ओस_की_बूँदें #नवजीवन #Hindi #hindi_poetry #हिंद पॉपट्स_शायरी #हिंदी_कविता #hindi_quotes #hindi_shayari #nojato 🤗
read moreNarayan kharad
सत्य वो नहीं होता है, जो बोला जाता है, सत्य वो होता है, जो बोला नहीं जाता है। ©Narayan kharad #हिंदी #हिंदी_कविता #हिंदी_शायरी #हिंद
#हिंदी #हिंदी_कविता #हिंदी_शायरी #हिंद
read moreNarayan kharad
पत्थर भी मिलकर रहें तो उसकी दीवार बनती हैं। ©Narayan kharad #हिंदी #हिंदी_कविता #हिंद #हिंदी_कोट्स_शायरी
#हिंदी #हिंदी_कविता #हिंद #हिंदी_कोट्स_शायरी
read moreNarayan kharad
“लोग मिलकर तुम्हारा विरोध करने लगे, तो समझो, तुम्हारा मुकाबला कोई अकेला नहीं कर सकता।" ©Narayan kharad #bornfire #हिंदी #हिंद #हिंदी_कविता #हिंदीकविता
#bornfire #हिंदी #हिंद #हिंदी_कविता #हिंदीकविता
read moreMr. Ankit__ Suthar
चारण गोविन्द
#हिंद-सैनिक "विज्ञान को कर फेल, पलट के हर खेल, समय को ठेल-ठेल, जीतते है काल को, झुलसती रेत-रात, नग पर हिम-पात, सह के सभी हालात, काटते जंजाल को, घर से बहुत दूर, थकन से चूर-चूर, हौंसलों से भर-पूर, बांधते है व्याल को, त्याग कर निज नींद, चित में रखे जो हिंद, कहत कवि गोविंद, पूजो ऐसे लाल को।" #चारण_गोविन्द #जय_हिंद #सेना_दिवस #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #govindkesher #ArmyDay
Prasoon
दिल की आरज़ू .. तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है तब जा के कहीं हमने सर पे ये केसरी रंग सजाया है 🇮🇳 ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान ये मेरी रहे न रहे 🇮🇳 ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे पीका ना पड़े कभी रंग तेरा जिस्म से निकल के खून कहे तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू ... जय हिंद जय भारत ©Prasoon #jai #हिंद #jaiBharat #India