Find the Best कांग्रेसमुक्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Manojkumar Srivastava
White जरा सोचिए! (1) राहुल गाँधी ने कहा है कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी तो अर्थव्यवस्था का एक्सरे कराया जायेगा ताकि पता चल सके किसके पास कितना धन है! जिसके पास अधिक धन है उससे लेकर गरीबों में बांट दिया जायेगा! सवाल है कि आपकी पार्टी ने 57 साल तक शासन किया तो एक्सरे का विचार पहले कभी क्यों नहीं आया! धन गरीबों में बांटना है तो सबसे पहले अपने परिवार की अरबों सम्पत्ति ( सोनिया गाँधी,राहुल,गांधी,रॉबर्ट वाड्रा) बांटकर इसकी शुरुआत करें (2) कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व गृह,वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि उनकी सरकार सत्ता में आयेगी तो संशोधित नागरिकता कानून ( सी ए ए)वापस ले लिया जायेगा! अब समझ में आयेगा कि सी ए ए के विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन का समर्थन कौन कर रहा था? (3) गोवा में कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया है! अब समझ में आया है कि राहुल गाँधी दक्षिणी भारत को अलग देश क्यों मानते हैं? यही है कांग्रेस पार्टी का अलगाववाद! ©Manojkumar Srivastava #mountain #कांग्रेसमुक्त भारत
#mountain #कांग्रेसमुक्त भारत
read moreManojkumar Srivastava
ब्रेकिंग न्यूज टीवी न्यूज़ और समाचारपत्रों से प्राप्त सूचानुसार (1) प बंगाल के मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी,बमबारी और आगजनी हुई है! विदित हो कि दो- तीन दिन पहले प बंगाल की मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर हिंसा की भविष्यवाणी की थी! इसका गूढ़ अर्थ समझिये, (2) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता- सुप्रिया सुनते ने नक्सली को शहीद बताया है (3) सामाजिक न्याय के तथाकथित मसीहा और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री- लालू प्रसाद के सुपुत्र और राजद विधायक- तेजस्वी यादव की चुनावी रैली में अग्रणी दलित नेता व रामविलास पासवान की पत्नी और लोक जनशक्ति के नेता- चिराग पासवान को भद्दी- भद्दी गालियाँ दी गई हैं, यहाँ उल्लेखनीय है कि झामुमो के संस्थापक-शिबू सोरेन की बड़ी बहू और स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी- सीता सोरेन ने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं! झामुमो के वरिष्ठ नेता- लोबिन हेम्ब्रम,चामरा लिंडा ने लोकसभा का टिकट से वंचित होने के कारण बगावत पर उतारू हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता- सुबोध कान्त सहाय का टिकट कटने की स्थिति आ गयी है! इसका कारण उनकी उम्र 72 साल से अधिक होना बताया गया है! उन्होंने अपनी बेटी- यशस्वी सिन्हा को उम्मीदवार बनाने की कोशिश कर रहे हैं! कांग्रेस पार्टी और उसका गठबंधन ईवीएम में गड़बड़ी के कारण नहीं बल्कि आये दिन भाजपा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,प्रधानमंत्री मोदी,वीर सावरकर और सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक,अमर्यादित और अपमानजनक बयानों के कारण चुनाव- दर- चुनाव हार रहा है! सेना,निर्वाचन आयोग,सीबीआई,ईडी के खिलाफ घटिया बयान दिये जा रहे हैं! प्रधानमंत्री को सैकड़ों गालियाँ दी गई हैं जो देश के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना है! प्रधानमंत्री विरोधी दलों की नीति और कार्यशैली पर व्यंग्य करते हैं जिसको विपक्षी दलों के वरिष्ठ और अनुभवी नेता भी नहीं समझ पाते और जवाब गालियों से देते हैं! ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी समेत सभी विरोधी दलों में परिपक्व और अनुभवी नेताओं का घोर अभाव है! विपक्ष आत्मघाती गोल से दिनानुदिन कमजोर हो रहा है! प्रतिपक्षी नेताओं की नीति में बदलाव नहीं होता है तो भाजपा गठबंधन 450 सीटें भी हासिल कर सकती है जबकि आई एन डी आई ए 100 के अंदर सिमट सकती है! वन्दे मातरम् 🙏!जय श्री राम🙏 शुभ संध्या#Good Evening شب شن ©Manojkumar Srivastava #SunSet #कांग्रेसमुक्त भारत#
#SunSet #कांग्रेसमुक्त भारत#
read moreManojkumar Srivastava
भाजपा का नारा था " कांग्रेसमुक्त भारत " लेकिन जिस तरह से अंधाधुंध तेज रफ़्तार से कांग्रेसी नेताओं को पार्टी में शामिल किया जा रहा है और उन्हें पार्टी में महत्त्वपूर्ण स्थान और विधायक,सांसद का टिकट दिया जा रहा है उससे भाजपा का नारा फुस्स हो गया है! वास्तविकता यह है कि भाजपा का कांग्रेसीकरण हो गया है! भाजपा के समर्पण,निष्ठावान और वरिष्ठ कार्यकता क्षुब्ध और निराश हैं! ©Manojkumar Srivastava #beHappy #कांग्रेसमुक्त भारत# #भाजपा
#beHappy #कांग्रेसमुक्त भारत# #भाजपा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited