Find the Best जन्म_जयंती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Indresh Dwivedi
शहीदें आजम भगत सिंह जी की जयंती पर मेरे श्रद्धा सुमन के कुछ शब्द: उम्र मात्र ही तेईस की थी और वो देश धर्म पर फूल गया आजादी का वो दीवाना इश्क मोहब्बत भूल गया मिले आजादी भारत मां को बस ऐसी उसकी मंशा थी और हमारी आजादी के लिए हमारा भगत सिंह फांसी पर झूल गया!! अगर चाहता तो वो भी सिगार पी सकता था अंग्रेजो की महफिल में वो भी शराब पी सकता था लेकिन हमको जगाने को अपना बलिदान दिया उसने चाहता तो पीकर बकरी का दूध वो अनशन भी कर सकता था!! लेकिन वो तो मतवाला था, भारत मां का रखवाला आजादी का दीवाना था वो सारे जग से बेगाना था प्राण निछावर करके उसने हमको आजादी दे डाली ऐसा मेरा भगत सिंह निराला था!! कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #शहीद_भगत_सिंह #जन्म_जयंती
HintsOfHeart.
"हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी हमारे दोस्तों के बेवफ़ा होने का वक़्त आया" ( I needed my friends' help today; They were no friends, they turned away.) ©HintsOfHeart. #पं_हरिचंद_अख़्तर #जन्म_जयंती #उर्दू ग़ज़ल के प्रसिद्ध कवि और पत्रकार।
#पं_हरिचंद_अख़्तर #जन्म_जयंती #उर्दू ग़ज़ल के प्रसिद्ध कवि और पत्रकार।
read moreHintsOfHeart.
"झूठ आज से नहीं अनन्त काल से रथ पर सवार है और सच चल रहा है पाँव-पाँव नदी, पहाड़, काँटे और फूल और ऊबड़-खाबड़ रास्ते सब सच ने जाने हैं झूठ तो एक आसमान में उड़ता है और उतर जाता है जहाँ चाहता है" ©HintsOfHeart. #भवानी_प्रसाद_मिश्र #जन्म_जयंती ■ हिन्दी के प्रसिद्ध कवि तथा गांधीवादी विचारक।
#भवानी_प्रसाद_मिश्र #जन्म_जयंती ■ हिन्दी के प्रसिद्ध कवि तथा गांधीवादी विचारक।
read moreHintsOfHeart.
"मधुर मधु-सौरभ जगत् को स्वप्न में बेसुध बनाता, वात विहगों के विपिन के गीत आता गुनगुनाता। मैं पथिक हूँ श्रांत, कोई पथ प्रदर्शक भी न मेरा, चाहता अब प्राण अलसित शून्य में लेना बसेरा।" ©HintsOfHeart. #महादेवी_वर्मा #जन्म_जयंती महादेवी वर्मा जी हिन्दी काव्य में छायावाद की एक प्रमुख स्तंभ थीं। जन्म: 26 मार्च 1907, फ़र्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश।
#महादेवी_वर्मा #जन्म_जयंती महादेवी वर्मा जी हिन्दी काव्य में छायावाद की एक प्रमुख स्तंभ थीं। जन्म: 26 मार्च 1907, फ़र्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश।
read moreHintsOfHeart.
"गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी, लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है"¹ ©HintsOfHeart. #हस्तीमल 'हस्ती' #जन्म_जयंती 1.हस्तीमल 'हस्ती' - हिन्दी ग़ज़ल में एक जाना पहचाना नाम।
#हस्तीमल 'हस्ती' #जन्म_जयंती 1.हस्तीमल 'हस्ती' - हिन्दी ग़ज़ल में एक जाना पहचाना नाम।
read moreHintsOfHeart.
"मैं ढूँढता तुझे था, जब कुंज और वन में तू खोजता मुझे था,तब दीन के सदन में तू 'आह' बन किसी की,मुझको पुकारता था मैं था तुझे बुलाता,संगीत में भजन में"¹ ©HintsOfHeart. #राम_नरेश_त्रिपाठी- #जन्म_जयंती (4 मार्च) 1. रामनरेश_त्रिपाठी (4 मार्च, 1889 -16 जनवरी, 1962) हिन्दी के 'पूर्व छायावाद युग' के प्रसिद्ध कवि । ग्राम गीतों का संकलन,जिसे 'कविता कौमुदी' के नाम से जाना जाता है, करने वाले हिंदी के प्रथम कवि।
#राम_नरेश_त्रिपाठी- #जन्म_जयंती (4 मार्च) 1. रामनरेश_त्रिपाठी (4 मार्च, 1889 -16 जनवरी, 1962) हिन्दी के 'पूर्व छायावाद युग' के प्रसिद्ध कवि । ग्राम गीतों का संकलन,जिसे 'कविता कौमुदी' के नाम से जाना जाता है, करने वाले हिंदी के प्रथम कवि।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited