Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best only_love Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best only_love Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthere is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in hindi, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in tamil, there is only one happiness in this life to love and be loved meaning in telugu, there is only one happiness in this life to love and be loved. – george sand,

  • 10 Followers
  • 7 Stories

Brij Bihari Shukla

Love #only_love #Jhoot #Dhoka

read more
ह्रदय की गहराई में, प्रेम का बीज बोया था
मेरे आँसुओं से तुमने,कभी दामन भिगोया था
भूल गई वो दिन! जब मुंडेर तले बैठकर तुमने,
घंटों तक टकटकी निगाहों से,मेरा बाट जोया था
मै एक दिन तुझमे समा जाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
हे प्रियंवद!मै तुम्हें हि अपनाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
तुम बेतुका ख़्वाब,
सीसे की तरह टूटी हो।
तुम भी झूठी हो!

कभी कड़े धूप में मुझपर,तुने जुल्फ लहराया था
कभी गालों पर चुंबन जड़,मेरा जुल्फ सहलाया था
उस रात तुमने तो मुझे, अपने गोद में सुलाया था
पर तेरी धड़कनों ने मुझे, रातभर जगाया था
मै तेरी रूह में समाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
देख मै तेरा दर्द मिटाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
हाँ मगर ये घाव तुम्हीं ने दिएँ,
अब तुम्हीं नहीं छूती हो।
तुम भी झूठी हो!

एक रात जब चाँद,खुद पे बलखाया था
फिर तुमने उसे,उसकी औकात बतलाया था
उस रात तो तुमने हद हिं कर डाला था,
अपने अधरों का रस,मेरे अधरों पे छलकाया था
अब मैं तेरे होठों से मुस्काऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
देखो मैं तुम्हें जीना सिखलाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
अब,जब मेरा कोई नहीं
तो तुम भी रूठी हो।
तुम भी झूठी हो!

इन अधरों से तेरा नाम, जाता हि नहीं
मुझे और कोई चाँद, भाता हि नहीं
आँसुओं से कहा, मुस्कुराना सीख लो
ये दिल है कि, समझ पाता हि नहीं
मैं एक दिन तुम्हें भूल जाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
देखो मैं तुमसे दूर चली जाऊँगी,
तुम्हीं ने कहा था!
ये बताओ जब तुम याद से जाती हि नहीं;
तो क्या झूठ-मूठ कि रूठी हो?
तुम भी झूठी हो!

©Brij Bihari Shukla #Love #only_love #Jhoot  #Dhoka

कवि रोशनलाल "हंस"

#only_love

read more
जितने तोहफे दिये थे उसको इक तस्वीर के बदले में,
गर उतना इसको देता तो इसकी तकदीर बदल जाती ✍️

©कवि रोशनलाल "हंस" #Only_love

Silent Shayar

सच्चा प्रेम तो वो है-
जिसमे मिलावट नहीं...
जिसमे कोई कामना नहीं...
पाने का मोह नहीं...
किन्तु बस प्रेम हो...॥

©Rizwan Ahamad Faizi #true_love #सच्चाप्रेम #सच्चप्यार #Heart #Love #only_love 

#PURPLEHEART

Kumar Abhi

हर अंग अंग ये मेरा
तेरी ख्वाहिश रखता है
तुझमें ही जीता और
     तुझपे ही मरता है। #Happy_Hug_Day #only_love #no_more #nojoto #love_fir_se #gumnaam

Ghanshyam Upadhyay

चिट्ठियां कागज़ के टुकड़ों पर सिर्फ कलम की चाल नहीं होतीं,ये खिड़कियां हैं............. #Love #shayari_nahi #only_love #Life #gyan #Quote #My_Story #best_of_nojoto #Love_letterराहुल लोणारीbeshakl_shayarPayal SinghPRitam Khadkamonika88choudharynishamnichu

read more

ɓα∂ ɓσყ αñ¥ 😎

#only_love

read more
जिन्दगी जो तुझसे आशाएं थी
 बो एक दिन टूट जाएगी..!
रिश्ता हो या हो विश्वास आखिर बन्धी
तो एक डोर से है।डोर की गांठ ही तो है
एक दिन छूट जाएगी...!
अरे जब हम नहीं रह सकते हैं तो क्यों छोड़ा है अकेला क्या बो इतना जरूरी था ओर अब छोड़ दिया तो कोई शिकायत नहीं ..! ये सांसे ही तो  है,एक दिन छूट जाएगी..! #only_love

..रुहस्म..

#only_love.

read more
आज किसी "Spacial One" से मुलाकात हो गयी, 
लगता है, मेरी तलाश पूरी हो गयी। 

दिन-रात की घड़ी यों ही निकलती चली गयी,
दिल की कश्मकश में नींदे भी उड़ती चली गयी, 
शायद, मेरी एक अनकही ख़्वाहिश पूरी हो गयी, 
लगता है, मेरी तलाश पूरी हो गयी। ।1।

सफर बहुत लम्बा है, 
पर, दिल की दिल से बात हो गयी, 
उस पे साथ निभाने का "Trust" और एक अजीब सी "attachment" हो गयी, 
लगता है, मेरी तलाश पूरी हो गयी। । 2।

वो आया एक मीठे से समीर के झोंके की तरह, 
उसके जिस्म की खुशबू मेरी रूह की आदत बन गयी,
उसके लिए दिल में एक और अजीब सी "Feeling" आ गयी, 
हां, मेरी तलाश पूरी हो गयी। । 3।

अनसुने लफ्जों की आवाज़ दिल को समझ में आ गयी, 
नैनों की नैनों से मुलाकात हो गयी, 
तेरे आने से मेरी जिंदगी गुलजार हो गयी, 
अब मैं "Sure" हूँ कि हां मेरी तलाश पूरी हो गयी। 4। #Only_love.

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile