Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रोशनदान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रोशनदान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 37 Stories

kumaarkikalamse




बंद कर दो ये खिड़कियाँ, ये रोशनदान कि मुझे अब रोशनी अच्छी नहीं लगती 
तेरे जाने के बाद मैंने निकाह अंधेरे से है कर लिया अपनी खुशियों को बेच कर! 




 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #turn #टर्न #turnoff #बंद #niqah #रोशनी #खिड़कियाँ #रोशनदान 
#अंधेरा #अंधेरा Pinky Sanghvi दी कोट के reply में

BANDHETIYA OFFICIAL

रोशनदान चाहिए रोशनी आने के लिए,
कमरा खाली ही सही, बंद भी चल ले पर नहीं-
रोशनी बिन जीवन कोई,
वो जीवनदान चाहिए जिंदगी आने के लिए।

©BANDHETIYA OFFICIAL #रोशनी #रोशनदान !

#Tanhai

Rajnish Shrivastava

 रोशनदान से झांक कर देखा तो, वो एक कोने मे खड़ी थी 
सब लोग उसे समझाने मे लगे थे, वो अपनी बात पर अड़ी थी
उसके सामाजिक कुरीतियो को तोड़ने के संकल्प से 
समाज के ठेकेदारो की रात दिन की नीद उड़ी थी  #YQdidi #yqdidihindi #yqbaba #yqfacts #रोशनदान #yqbhaijan

Rajnish Shrivastava

रोशनदान से देखो
नजर तुमको सब आएगा 
जिसे तुम देख सकते हो 
वो तुम्हे न देख पाएगा  #रोशनदान #YQdidi #yqbaba #yqfacts #yqfacts #yqtales #yqbhaijan

Gumnam Shayar Mahboob

ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है। इसकी ख़ूबसूरती और बढ़ती जाएगी। #मुश्किल #आसान #घर #रोशनदान #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob #ख़ूबसूरतज़िन्दगी

read more
कुछ इस तरह हमारी मुश्किलें आसान हो गयी
मैं उसका घर बन गया वो मेरी रोशनदान हो गयी 
ज़िन्दगी ख़ूबसूरत है। इसकी ख़ूबसूरती और बढ़ती जाएगी।
#मुश्किल #आसान #घर #रोशनदान
#गुमनाम_शायर_महबूब
#gumnam_shayar_mahboob
#ख़ूबसूरतज़िन्दगी

Vibha Katare

ऊँची ऊँची इमारतों के बंद रोशनदान,
अब तो पखेरू भी नही जमा पाते पैर,
इन काँच के चौखानों पर,
न रोशनी की ज़रूरत न चाहिए हवा,
इन दिन रात जगमगाते कारखानों को,
कृत्रिम धूप ,कृत्रिम हवा, कृत्रिम रोशनदान,
कृत्रिम वस्तुओं से घिरा कृत्रिम होता इंसान !!
 #yqdidichallenge 
#collab 
#रोशनदान 
#yqdidi

Prateek Pandey

Standing near the window, I saw "पहचान मुयस्सर क्या हुई कमरों की दीवारों से
कि रोशनदान सवालों के बगावत पर उतर आयें " #window #रोशनदान

Pradeep Kumar

जलना बुरी नही है जलो मगर दीपक की तरह

read more
जलो
मगर दीपक की तरह
जो अंधेरे को रोशनदान कर सके।

इस तरह चिंगारी बन कर मत जलो
किसी की रोशनदान जिंदगी में 
तुम अंधकार कर डालो।। जलना बुरी नही है
जलो मगर दीपक की तरह

विकास जैन (देव)

#पुरानासामान #बुड़ापा #अकेलापन Suraj Kumar Aunkur Porey Preeti Shah Barsha Prasad Reshmi Panda

read more
चेहरे की सलवटो पर वक़्त का तकाजा लिए, कर रहा है वो इंतजार

आधी खुली खिड़की से आती रोशनी में पलटता है, बेजान किताबो के बरक कितनी बार

न कोई उम्मीद, न कोई आहट; अनंत शांति के बीच बेचैन अंतर्मन

सोच रहा है जीवन की अमूल्य जमा पूँजी किसके सुपुर्द करूँ

किसे सौंप दूं अमृत अनुभवों का और पुराने विचार

पुराने फटे कपड़ो और बर्तनों की तरह हो गया हूँ मैं

कौन रखता है नए ज़माने में पुराने दौर की चीज

इसलिए घर के पुराने बने पिछले हिस्से में रहता हूँ आजकल

नए घर में तो हर सामान नया है और नये विचार

एक रोशनदान है नये और पुराने घर के बीच

जो रोटी और पानी का उजाला लाता है सुबहोशाम

पेंसन की तारीख को बेटा मेरा ले जाता है बैंक

और रास्ते में करता है प्रेम भाव मनुहार

पर आज में खुश हूँ, रोशनदान से आई आवाज सुनकर

कि बहु कर रही है बात शहर के बृद्ध आश्रम में बार बार

अब रोशनी की हर बूँद पर मेरा हक होगा

इस टूटे पुराने सामान का कोई हमदर्द कोई तो हमसफ़र होगा

बस इतनी सी बात रह गयी दिल में की पोते ने पूंछा था कल

कि क्या हर पुराने सामान का यही होता है ? इसका जवाब कौन देगा ? #पुरानासामान #बुड़ापा #अकेलापन Suraj Kumar Aunkur Porey Preeti Shah Barsha Prasad Reshmi Panda

Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)

रोशनदान अनोखा.... देखो ज़िन्दगी को यहाँ से.... #ज़िन्दगी #रोशनदान #रोशनी #अंधेरा #तन्हा #अनोखे #आंखो #धुँधला #धुआं #दरिया #Hope #tum #Hum #Kaho

read more
इस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी, 
देखो यहाँ धुँधला धुआं सा होता है, 
न तो दिल का खुल के हंसना होता है 
और ना आँखो का रोना होता है, 
रोशनी भी छ्न के आती है यहां से, 
उजाला सिर्फ़ एक कोना होता है, 
सूरज ढल जाये जब आस्मान मे, 
चाँद के आचल का बिछौना होता है!

हा हा हा 
बस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी ...

न ज़िन्दगी के पन्ने पढाना चाहते है 
और ना किसी के पन्नों में रंग भरना चाहते हैं 
बेरंग से छ्ने हुए धुएँ की तरह, 
परछाई से ये जग जीतना चाहते हैं! 
©निशि की कलम से!! रोशनदान अनोखा.... देखो ज़िन्दगी को यहाँ से.... #ज़िन्दगी #रोशनदान #रोशनी #अंधेरा #तन्हा #अनोखे #आंखो #धुँधला #धुआं #दरिया #Hope #tum #hum #kaho
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile