Find the Best nomorerape Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutba nom a nom, nom name and surname, nom de pen name crossword, name correction de nom@aircanada, nom des 7 naina,
SumitGaurav2005
मुझे लगा था वो मेरी सच्ची मोहब्बत है। लेकिन मैं गलत थी। उसे मुझसे कोई प्यार नहीं था! उसे तो बस जिस्म की प्यास थी! मैंने जिसे अपना जीवनसाथी माना उसी ने मेरा जीवन छिन्न-भिन्न कर दिया। अपने माँ-बाप को छोड़ दिया इसके साथ भाग गई। सोचा था अपना घर बसाऊंगी। लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है, उसकी आंखों में तो हवस भरी थी! ना सिर्फ उसने मुझे धोखा दिया बल्कि मेरा इस्तेमाल भी किया। मैं चाहती हूँ इस आदमी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। कोई मेरा साथ दे या ना दे अपनी अंतिम साँस तक मैं इसके खिलाफ लडूंगी। इतना कहकर कुसुम फूट-फूटकर रो पड़ी। लेकिन उसे पता नहीं था जिस इंसान ने उसे मरने से बचाया वह एक जाना माना वकील है । कुसुम की पूरी कहानी सुनने के बाद उसने उसे आश्वासन दिया कि वह उसे इंसाफ जरूर दिलाएगा। हुआ भी यही सारे सबूत उसके पति के खिलाफ होने की वजह से आईपीसी की धारा 366 उस पर लागू की गई और उसे जेल भेज दिया गया! ©SumitGaurav2005 #Shorts #ShortStory #story #crime #help #crimestory #nomorerape #sumitkikalamse #sumitgaurav #लघुकथा
SumitGaurav2005
बहुत सह लियां बहुत रो लिया और नहीं अब रोना है , सुख शांति चैन अमन को और नहीं अब खोना है। इन जहरीले सपोलो के फन अब कुचले जाएंगे, बहन बेटी नारी की आबरू पर जो दाग लगाएंगे। बहुत बन चुकी पापा की परी अब मर्दानी बन दिखलाना है , इन वहशी हवस खोरो को अब तुम्हें ही ठिकाने लगाना है। जनता की है एक आवाज सरकार को बताना है पीछे नहीं हटेंगे कदम विश्वास ना अब डगमंगाना है। सभी स्कूलों में कंपलसरी मार्शल आर्ट सिखाया जाए, बच्चों को पढ़ाई के साथ स्वरक्षा का पाठ पढ़ाया जाए। अपील मेरी है सरकार से यह शिक्षा मुफ्त में देनी है, बिना किसी हथियार को छुए सजा-ए-मौत नाम लिख देनी है। आबरू के लुटेरे को कलम की ताकत दिखलाऊंगा, शक्ति कितनी है जनता की आवाज में इनको मैं बतलाऊंगा। साथ सभी तुम देना मेरा यही बात मैं सब से कहता हूँ, मिलकर हमें लड़नी यह लड़ाई आगाज अभी से करता हूं। ©SumitGaurav2005 #Stoprape #nomorerape #norape #rapevictim #rapevictims #HathrasRapeCase #rapecase #punishment #legal #law
Himanshi chaturvedi
नज़रों में नीर भरे हुए दो नयन सजल से चले हुए क्यों गुमसुम इतनी बैठी हो नारी खुद मे क्यों सिमटी हो तुम आँचल क्यों फैलती हो सत्य से क्यों घबराती हो उठ कर के मुँह चला लो न अपना अस्त्तित्व बचा लो न क्यों गैरो की बातों मैं आना क्यों खुद से ही लज्जा खाना तुम वीर हो अतिधीर हो उठकर के ये बता दो ना नारी अपना अस्त्तित्व बचा लो ना तेरे अधिकारों का नारी कोई गलत हनन कर लेता है सब लोग यहां पर बुरे नही कुछ ऐसा साबित हो जाता है जो गलत करे उसको माफी ओर सच्चाई को फाँसी है ये कब तक ऐसा चलता है यूँ हाथों को बांधे बैठो न नारी अपना अस्त्तित्व बचा लो न नारी अपना स्वभिमान बचा लो न ©Himanshii chaturvedi #Lifelight #Nojoto #nomorerape #Woman
puja yadav
किसी ने क्या ख़ूब कहा हैं... टूटेंगी उस दिन संविधान की पेटी, जिस दिन लूटेगी किसी मंत्री-संत्री की बेटी ।। ©puja yadav #किसी ने क्या ख़ूब कहा हैं... टूटेंगी उस दिन संविधान की पेटी, जिस दिन लूटेगी किसी मंत्री-संत्री की बेटी ।। #RESPECTWOMEN #RESPECT #protectwomen #nomorerape #Nojoto #Instagram
#किसी ने क्या ख़ूब कहा हैं... टूटेंगी उस दिन संविधान की पेटी, जिस दिन लूटेगी किसी मंत्री-संत्री की बेटी ।। #RESPECTWOMEN #RESPECT #protectwomen #nomorerape #Instagram
read moreSumitGaurav2005
बहुत बन चुकी तुम पापा की परी, अब मर्दानी बन कर दिखलाना है । इन वहशी हवसखोरो को , तुम्हें ही ठिकाने लगाना है। तुम्हें ही ठिकाने लगाना है। ©SumitGaurav2005 #justiceforRabia #stoprape #nomorerape #rapevictims #sumitmandhana #sumitgaurav #sumitkikalamse #nojotoapp #nojotoquote #Truth
SumitGaurav2005
SumitGaurav2005
बहुत बन चुकी पापा की परी, अब मर्दानी बन दिखलाना है। वहशी, दरिंदे हवस खोरो को तुम्हें ही ठिकाने लगाना है। ©SumitGaurav2005 #justiceforRabia #justice #sumitmandhana #sumitgaurav #sumitkikalamse #nojotoapp #Stoprape #Rape #nomorerape
Rakhi Verma
Kab tak yuhi armaano ko dabate rahogi... Kab tak yuhi aansoo bahate rahogi... Bandhi hai jo bediyaan samaj k karan... Naa todogi usko to yuhi dil jalate rahogi... Aurat ho tum, Chahogi to bediyaan bhi khologi... Aur muskuratien huye, Jindgi jee paogi or Jeena auron ko sikha kar rahogi... ©Rakhi Verma #IndependenceDay #Women #Feminism #Feminist #nomorerape #womenfreedom #writersofinstagram #writer #nojato #nojohindi
Vandana Rana
हमारे देश में औरत की बस इतनी सी हस्ती हैं, जो चाहे वो रौंद जाता है कि इज़्ज़त इतनी सस्ती हैं! ©Vandana rana हमारे देश में औरत की बस इतनी सी हस्ती हैं, जो चाहे वो रौंद जाता हैं कि इज़्ज़त इतनी सस्ती हैं! #nomorerape
हमारे देश में औरत की बस इतनी सी हस्ती हैं, जो चाहे वो रौंद जाता हैं कि इज़्ज़त इतनी सस्ती हैं! #nomorerape
read moresunny saini
Audio " पीड़ित लड़की " #HathrasRapeCase #Shame #nomorerape Bhawna Mishra Kamal Nayan Tripathi Alankrat Srivastava preeti Bhagat💞💞💞 Preeti Aggarwal Yatin (Calmyaab) Nojoto Ruchika khubsurat Kapil Nayyar indu singh smita ❤️ ishu Kajal panday Rj_Keshvi Kavita jayesh Panot Samrat Rajput Dr. SONI(PROFESSOR) Anshu writer Anshula Thakur Ritika Gupta
read more