Find the Best कहर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकहर का अर्थ in english, कहर का मतलब बताएँ, कहर का मतलब, कहर का अर्थ, जमींदारों का कहर,
Rakesh frnds4ever
White कहर बरस रहा है जीवन में ज़हर उतर रहा है नशों में टपक रहा है जमी पर बदन से ये खून सारा झर रहा है प्राणों का तारा जर चुका है आत्मा का पिटारा गिर चुका है खड्डे में बदन से दिल का पारा ,,,,,, और जिंदगी कि ये बारिशें थमने का नाम नहीं ले रही ,,,,,,,,, ©Rakesh frnds4ever #जिंदगी_की_बारिशें #कहर #बरस रहा है जीवन में ज़हर उतर रहा है नशों में #टपक रहा है #जमीं पर बदन से ये खून सारा #झर रहा है प्राणों का तारा जर चुका है आत्मा का पिटारा गिर चुका है खड्डे में बदन से #दिल का पारा ,,,,,,
Rakesh frnds4ever
White मिटाया मुझको होने ने जो मैं ना होता तो क्या होता क्या ये अंबर ना होता जिंदगी का मेरी बवंडर ना होता क्या ये तारे ना होते कहर मुझ पे इतने सारे ना होते क्या ये चंद्रमा ना होता मैं भी इसकी तरह प्रतिक्षण अपनी आभा ना खोता जो मैं ना होता तो क्या होता मिटाया मुझको होने ने कोई कसर न बाकी छोड़ी मेरे अपनो ने मेरे हर पल के रोने में मिटाया मुझको होने ने,,, जो मैं ना होता तो क्या होता,,.. ,,,,,,,,,,, २ ,,,,,,,,,,, ©Rakesh frnds4ever #मिटाया_मुझको_होने_ने #जो_मैं_ना_होता तो क्या होता क्या ये #अंबर ना होता #जिंदगी का_ मेरी बवंडर ना होता क्या ये तारे ना होते #कहर मुझ पे इतने सारे ना होते क्या ये #चंद्रमा ना होता मैं भी इसकी तरह प्रतिक्षण अपनी आभा ना खोता
#मिटाया_मुझको_होने_ने #जो_मैं_ना_होता तो क्या होता क्या ये #अंबर ना होता #जिंदगी का_ मेरी बवंडर ना होता क्या ये तारे ना होते #कहर मुझ पे इतने सारे ना होते क्या ये #चंद्रमा ना होता मैं भी इसकी तरह प्रतिक्षण अपनी आभा ना खोता
read moreअदनासा-
नया-पà¥à¤°à¤¾à¤¨à¤¾ कैसे मैं कहूं पर ज़रूर कहूंगा, जाने वो कैसा मनहूस दिन था। अपनी धुन में मस्त चलता गया, मैं मुश्किलों से अनजान था। एक कहर मुझसे टकरा गई, दवाखाने में मेरा आगमन था। आंखें खुली झटका सा लगा, मेरे हाथों में लगा सलाइन था। झटका लगना कम ना हुआ, ना एक आंख थी ना कान था। दोष मेरा हाथों में स्मार्ट फोन, और कान में बैरी इयरफोन था। ©अदनासा- #हिंदी #कहर #स्मार्टफोन #मोबाइल #Twowords #Instagram #Pinterest #Facebook #दोष #अदनासा
Balwant Mehta
बिगड़ी हुई है शहर में बरसाती जल निकासी नदियां बहती सड़कों पर आफत दिखती गली गली लापरवाही के चलते कुर्बानी दे दी निर्दोषों ने दिखते हैं सड़कों पर वाहन बहते कागज की नाव से कोसते हैं कुदरत को नहीं देखते व्यवस्था को अब भी नहीं हम संभले कैसे कल हम देख पाएंगे? ©Balwant Mehta #rainy #बरसात #बाढ़ #कहर
shweta Agarwal (sunshine)
कहर है यह मौसम का , या कहर है यह कुछ अदाओं का, या हो कहर किसी के ख्वाब का, या फिर टूटते अरमानों का, सबकी अलग परिभाषाएं है और मतलब भी सभी के अलग है, कुछ चल पड़ते इन राहों में खुद के लिए, तो कुछ ठहर जाते वहीं अपनों के लिए, इस पूरे दस्तूर में बदल जाता हैं यह जमाना और अपने भी बदल जाते है, और बदलते तो हम भी है पर समझ ही नही पाते किसके लिए...... ©shweta Agarwal (sunshine) #GarajteBaadal #कहर #nojotostreaks #hindipoetry #अज्ञात #lifecycle #reality #Badaltawaqt #मौसम
ravi kahar
एक मुक्तक:- मुहब्बत किसको कहते हैं यही बतला रहा हूँ मैं, इमारत ख़्वाब की तुमको सही दिखला रहा हूँ मैं। किसीकी ख्वाहिशें जबतक मुकम्मल हो नहीं पातीं! इबादत होती रहती है यही सिखला रहा हूँ मैं।। कवि रवि कहर ©ravi kahar #आज #की #मुहब्बत, #कवि #रवि #कहर
Mayaank Modi
चुड़ियां तो हमेशा से आम थी साहब । कहर तो, कलाईयों ने बरपाया है ।। --------------------------------------- #yqbaba #yqhindi #yqshayari #कलाईयों #कहर
#yqbaba #yqhindi #yqshayari #कलाईयों #कहर
read moreshrikant yadav
जाने दे इन सुबह शाम दिन रात को तु थोड़ी देर और ठहर जा, जान ही जायेगी ज्यादा से ज्यादा और क्या, तु तो तेरा कहर बरपा। ©shrikant yadav #कहर
Juhi Grover
चारों तरफ फैला है, कॉरोना का कहर, साँप से भी ज़हरीला लगता है ये ज़हर। कभी हिन्दु-मुस्लिम दंगों का ज़ोर था, आज ज़ोरों पर मौत के भय की लहर। कितने ही अपराधों ने जन्म था लिया, अब क्यों हर तरफ़ इन्सानियत का बहर। मौत का डर ही इलाज आज हर जुर्म का, डर से परे कभी तो इन्सानियत पे ठहर। काम-धन्धे हो गये अब इस तरह मन्दे, कि बदलाव अब ज़रूरी हो गया हर पहर। जानवर सी रह गई दूसरे इन्सान की ज़िन्दगी, कभी दूसरों की मौत पे ज़िन्दगी सी कर मेहर। ऐ इन्सान ! कभी तो इन्सान सा अब तू बन, भगवान् क्यों खोजे कभी यों कॉरोना सा कहर। Thanks Raj Soni ji for remembering me #कॉरोना_वायरस #ज़हरीला #कहर #जुर्म #ज़िन्दगी #इन्सानियत
Thanks Raj Soni ji for remembering me #कॉरोना_वायरस #ज़हरीला #कहर #जुर्म #ज़िन्दगी #इन्सानियत
read moreAkshit Ojha
आँधियों की हवाओं से दोस्ती क्या हुयी, दोनो ही कहर ला दिये कुदरत भी तामाशा देखता रह गया , और ये शहर ढा़ दिये मौसम बदल रहा #मौसम_बदला_है #बारिशकाइंतज़ार #आँधियों_से_लड़ना_बाकी_है #बचकर_रहना #शहर #कहर
मौसम बदल रहा #मौसम_बदला_है #बारिशकाइंतज़ार #आँधियों_से_लड़ना_बाकी_है #बचकर_रहना #शहर #कहर
read more