Find the Best kalam_ki_kranti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutabdul kalam quotes in telugu with images, abdul kalam love quotes, abdul kalam images with words in tamil 210, quotes on life by abdul kalam, motivational quotes for students by apj abdul kalam,
Vishal Sisodiya
क्या बात है बड़े चुप - चाप बैठे हो ...🤫🤫 कोई बात दिल पे लगी है या कही लगा बैठे हो ❣️ ✍️ 亗乄NAWAAB乄亗 ✍️ ©Vishal Sisodiya #Lafz #silent_love #Jindagi_ki_Jang #kalam_ki_kranti #Luminance
आयुष पंचोली
Hindi shayari quotes मैं बुरा हूं तुम्हारी नजरों मे, मुझे कोई परेशानी नही हैं इन बातों से, मगर अफवाहे उड़ाने वालों, झूठी शान तुम्हारी मिट्टी मे मिलाने का दम रखता हूं। जात-पात और धर्म की बातें करता नही कभी मैं, अपने हिन्दुस्तानी होने पर ही गर्व हर बार करता हूँ । सनातन धर्म को मानता हूं, सनातनी कहलाने मे गौरव हर बार महसूस करता हूं। मानता हूँ अलग हैं सोच मेरी , नजरिया मेरा तुमसा नही, पर मुझसे मेरी औकात पूछने वालो, हैसियत तुम्हारी मेरे पालतू जानवर सी भी नही। तुम्हे तुम्हारे अहंकार का जवाब मुंहतोड़ दे सकता हूँ, काल के नाशक का सेवक हूं, हस्ती को तुम्हारी पलभर मे मिटा सकता हूं। दोहरा रूप जीना आता नही मुझे, जो हूँ जैसा हूँ, वैसा ही सबको दिखता हूं। शाक्य पंथ को अपनाकर जीवन जीता आया, पर स्त्री को माँ और बहन की ही संज्ञा देता हूँ । आयुष पंचोली ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote मेरे लिये मेरे प्रभू से और मेरे माता-पिता से बढ़कर ना कोई था, ना ही कभी कोई और रहेगा। मैने अपने जीवन के सारे अधिकार दिये उन्हें, कोई नही होगा उनके अलावा जो मुझपर ऊँगली उठा सके। जिसे हो परेशानी कोई वो मुझसे दूर ही रहे। वार पर प्रतिकार हर बार नही करता मैं, गर नही हूँ गलत तो किसी की भी नही सुनता मैं।
मेरे लिये मेरे प्रभू से और मेरे माता-पिता से बढ़कर ना कोई था, ना ही कभी कोई और रहेगा। मैने अपने जीवन के सारे अधिकार दिये उन्हें, कोई नही होगा उनके अलावा जो मुझपर ऊँगली उठा सके। जिसे हो परेशानी कोई वो मुझसे दूर ही रहे। वार पर प्रतिकार हर बार नही करता मैं, गर नही हूँ गलत तो किसी की भी नही सुनता मैं।
read moreआयुष पंचोली
Hindi shayari quotes वो राजा राजा नही होता, जिससे प्रजा प्रताड़ित हो, वो जनसेवक राजा होता हैं, जिसकी प्रजा मुरीद बने। क्या फ़ायदा ऐसे तख्तो ताज का, जो घमंड को बड़ावा दे, वो फ़कीर असल महाराजा हैं, जो अभिमान से दूर रहे। इंसा तुम भी इंसा हम भी, तुम मसीहा बनना चाहते हो, हम इंसा हैं, इंसा ही रहेंगे, बस इंसानियत जिन्दा रखना चाहते हैं। कोई साथ ना दे मेरा, पर मैं सच कहता जाऊंगा, शान्त हूं मैं पर शांत नही, मैं नींव तुम्हारी हिलाऊंगा । कुछ कहाँ नही अब तक तो तुम कमजोर हमे समझ बैठे, हम से जो टकराये हैं, वो वजूद अपना ही मिटा बैठे। "आयुष पंचोली" ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #kalam_ki_kranti
आयुष पंचोली
Hindi shayari quotes माना हम कडवे हैं,ना ही हमे भाषा और काव्य का ज्ञान हैं, ना आती हिन्दी हमको, ना मात्राओं का कोई भान हैं। गीत , गज़ल, शायरी ना ही कविता का मुझको कोई संज्ञान हैं, मैं सेवक हूँ काल के नाशक का ,बस वही मेरा मान, वही सम्मान और वही मेरा अभिमान हैं। कलम हैं वही मेरी, मेरा हर शब्द मेरे दाता का मुझको मिला वरदान हैं। आयुष पंचोली ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote जो दूसरो की इज्जत को दो कौडी का समझ , खुद का गुणगान हर बार करता जाता हैं, वह मुरख अभिमानी ही , शापित कहलाया जाता हैं। अभिमान हो रावण का, या प्रपंच दुर्योधन का, नारी का सम्मान ना करने वाला, अपराधी ही कहलाता हैं। जिसका खून खून नही पानी होता हैं, वह दगाबाज़ कहलाता हैं।
जो दूसरो की इज्जत को दो कौडी का समझ , खुद का गुणगान हर बार करता जाता हैं, वह मुरख अभिमानी ही , शापित कहलाया जाता हैं। अभिमान हो रावण का, या प्रपंच दुर्योधन का, नारी का सम्मान ना करने वाला, अपराधी ही कहलाता हैं। जिसका खून खून नही पानी होता हैं, वह दगाबाज़ कहलाता हैं।
read moreआयुष पंचोली
Hindi shayari quotes सोशल मिडिया आज के युग मे अपने आप मे एक मंच बहुत बड़ा हैं, जितना अच्छा माध्यम हैं यह, लोगों ने उतना ही गन्दा इसे किया हैं। नर बनते फिरते हैं नारी यहां पर,अपनी झूठी शान का बखान करते हैं जाते। पाप की गठरी लान्दे पापी, अपनी झूठी महानता का बखुबी गुणगान करते जाते। अच्छाई का चोला पहन हैवान भगवान बनते हैं, नियत जिनकी खोटी होती, वोही यहां राम बनते हैं। "आयुष पंचोली" ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote सोशल मिडिया आज के युग मे अपने आप मे एक मंच बहुत बड़ा हैं, जितना अच्छा माध्यम हैं यह, लोगों ने उतना ही गन्दा इसे किया हैं। नर बनते फिरते हैं नारी यहां पर,अपनी झूठी शान का बखान करते हैं जाते। पाप की गठरी लान्दे पापी, अपनी झूठी महानता का बखुबी गुणगान करते जाते। अच्छाई का चोला पहन हैवान भगवान बनते हैं, नियत जिनकी खोटी होती, वोही यहां राम बनते हैं।
सोशल मिडिया आज के युग मे अपने आप मे एक मंच बहुत बड़ा हैं, जितना अच्छा माध्यम हैं यह, लोगों ने उतना ही गन्दा इसे किया हैं। नर बनते फिरते हैं नारी यहां पर,अपनी झूठी शान का बखान करते हैं जाते। पाप की गठरी लान्दे पापी, अपनी झूठी महानता का बखुबी गुणगान करते जाते। अच्छाई का चोला पहन हैवान भगवान बनते हैं, नियत जिनकी खोटी होती, वोही यहां राम बनते हैं।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited