Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best माँ_भारती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best माँ_भारती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Unconditiona L💓ve😉

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 भारत माता के इन सपूतो के  ऋणी हैं हम भारतवासी,  अपने दिलो मे आपको हमेशा  जिंदा रखेंगे ओर आने वाली नस्लों को 

read more
 "कफ़न तिरंगा के"

अपने सर  क-फ़न  बाँध  के  निकले  थे
"कफ़न तिरंगा के" लिपटे हुए आये हैं आज
देखो ना.! माँ भारती एक  तेरे वास्ते
वह तेरे ही माटी  में समाये हैं आज ||

सुना.मोहब्बत बहुत थी मेहबूब को
क्योंकि  हांथो  में  जो रंग लायी थी 
खून से लथपथ मेरी वर्दी की लाली 
हाँ माँ तेरी मोहब्बत की रंग लायी थी ||

तू ही बता, मैं प्रेम गीत कैसे लिखूँ 
वो तेरे प्रेम की ख़ातिर मिट आये हैं 
तेरी आँचल में कभी जो पला ये लाल
आज तेरी कोरा में लाल रंग ले आये हैं ||

🌺🌺🙏😔श्रद्धासुमन नमन 😔🙏🌺🌺 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
भारत माता के इन सपूतो के 

ऋणी हैं हम भारतवासी, 

अपने दिलो मे आपको हमेशा 

जिंदा रखेंगे ओर आने वाली नस्लों को 

Tara Chandra

भारत माता की प्राकृतिक व दैवीय शक्ति का परिचय:

पता इसका 'कठिनाई' से पूछो; आँधी-तूफानों से पूछो,
कवच अभेद्य, बन खड़ा सदी से; हाँ! ये ही है अडिग हिमालय।। 

चरण पखारें, माँ के प्रतिक्षण;  गूंजित हैं स्तुतिगान! अनवरत,
रक्षारत, लवलेश चैन बिनु; डोल रहे, सागर, महासागर।।
 
सिर पर नृत्य करे है गंगा; गले विराजे इनके विषधर,
कण्ठ लबालब भरा, हलाहल; हाँ ये हैं, महादेव प्रलयंकर।।

क्षीर विराजे, शेष की शय्या; पद्मनाभ, शान्ताकारम हैं,
सृष्टिचालक, पालनकरता; ये अधर्म संहारक! श्रीहरि।।

सीता माता, राज्य जनकपुर; अवध में प्रगट भये रघुराई,
मर्यादापुरुषोत्तम! पाकर; धन्य! मातु-निज, भारती माई।।

दुष्ट दलन है, बालक लीला; धर्म स्थापना, गौ-संवर्धन,
कारागार बना, पूजास्थल; नयनानंद, कृष्ण, कन्हाई।।
 
प्रज्ञावान, वीर, योगी जन,
युद्ध, यज्ञ, सत्कर्म धर्ममय,
वेद, पुराण, शास्त्र पथदर्शन,
करें सुनिश्चित, जग हो सुखमय।।

©Tara Chandra #माँ_भारती

Death_Lover

#AzaadKalakaar ग़ुलामी से आज़ाद हुए हैं मगर अब वो राम कहाँ से लाऊँ,
ए माँ भारती अब तेरे पहले से बेटे नहीं मिलते बता उनको कहाँ से लाऊँ

लिखने को अब गद्य,पद्य,छन्द नहीं मिलते बता वो गोस्वामी कहाँ से लाऊँ,
ए माँ भारती अब तेरे पहले जैसे लाल नहीं मिलते बता उनको कहाँ से लाऊँ

ऐसा नहीं कि "हिमांश" को ख़ुशी नहीं इस आज़ादी के अमृतमहोत्सव की,
फिर भी ए माँ "भारती" बतलाओ वो पहले जैसी 'वीरांगनाएं' और 'बाल' कहाँ से लाऊँ॥

(सभी को आज़ादी के इस पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं)
🇮🇳जय हिन्द, जय माँ भारती🇮🇳

©Himanshu Tomar #माँ_भारती  #हिन्द #जय_हिन्द #thought #आक्रोश #विचार #देश_प्रेम #देश_वीर #वीरांगनाएं 

#AzaadKalakaar

Dr.satish singhaniya

Dil se

read more
लहू बिखरा पड़ा है शहीदों का हर कदम पर
खुद मिट जाते है लेकिन आंच नही आने देते वतन पर।
(पुलवामा_आंतकी हमले में 
शहीद हुये 
#माँ_भारती के वीर सपूतों को शत शत नमन😢😢😥😥)

©Dr.satish singhaniya Dil se

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

ज़रा देखो पुकार रही आज माँ भारती,
खेत में बंदूक बोने वाले अपने वीर भगत लाल को...
आज़ादी थी जिनकी दुल्हन तमन्ना क्रांति,  
उसी अंग्रेज़ी विद्रोहों के उज्जवल ज्वलंत मशाल को...

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर "हृदय"
की कलम की ओर से आपको 
🌼शत-शत नमन🌼

🇮🇳जय हिंद🇮🇳

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #bhagatsingh #भगतसिंह #शहीदभगतसिंह 
#देशभक्ति  #आज़ादी #जयहिंद  #माँ_भारती #मंजुलाहृदय 
#Rekhasharma
#sept 28th, 2020

Shree Singh

India quotes  इस मिट्टी का कर्ज कभी चुका नहीं सकता ,
माँ भारती का दिल कभी दुखा नहीं सकता ,
चाहे विपरीत ही क्यों ना हो अपनी परिस्थिति ,
स्वार्थ के खातिर तिरंगे को झुका नहीं सकता || #NojotoQuote #Republic_Day
#Republic_Day #तिरंगा #भारत #माँ_भारती #Nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile