Find the Best VikasAnand Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshilpa shinde and vikas gupta story, vikas gupta and parth relationship, parth samthaan and vikas gupta relationship, vikas gupta and shilpa shinde relation, vikas gupta and parth samthaan pics,
Vikas Anand
"राजेश रवानी" ये नाम आजकल ज्यादा वायरल हो रहा है। पेशे से ट्रक चालक अपने जिंदादिल अंदाज और अनोखे सफर की वीडियो बनाते हैं। पिछले 25 सालों से ट्रक चला रहे राजेश की जिंदगी में कई मुश्किलें आई, लेकिन वह रुके नहीं। कुछ नया सीखने के जज्बे के साथ उन्होंने फूड और ट्रेवल व्लॉग बनाकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। और उनकी तारीफ "महिन्द्रा एंड महिन्द्रा" के मालिक आनंद महिन्द्रा सर ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये की और उन्हें अपना मंडे मोटीवेशन बताया। राजेश ट्रक ड्राइवर हैं और अपन
read moreVikas Anand
Jai Shri Ram 1528 ईसवी से शुरू हुआ विवाद आखिरकार 2024 में समाप्त हुआ। आईये समझते हैं राम मंदिर के बारे में विस्तार से:👇 साल 1528: मुगल सम्राट मीर बाकी ने बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था। साल 1885: महंत रघुवरदास ने पहली बार फैजाबाद कोर्ट में बाबरी मस्जिद से लगे राम मंदिर निर्माण के लिए अपील दायर की। साल 1949: गुंबद के नीचे "रामलला" की मूर्ति प्रकट हुई और लोग उस स्थान पर पूजा करने लगे। साल 1950: गोपाल सिंह विषारद ने फैजाबाद कोर्ट में मुकदमा दायर कर के पूजा के अधिकार की मांग की और इस केस के बाद हिंदुओं को वहाँ पूजा करने का अधिकार मिला था। उसी वर्ष परमहंस रामचंद्र दास जी ने मूर्तियों को रखने एवं पूजा करने के लिए भी मुकदमा दायर किया था। और यहीं से राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत हुई थी। साल 1959: निर्मोही अखाड़ा ने उक्त स्थल पर कब्जे के लिए मुकदमा दायर किया। साल 1981: उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी कब्जे के लिए मुकदमा दायर किया। साल 1986: 1 फरवरी 1986 को अदालत ने हिंदुओं को पूजा के लिए ताला खोलने का आदेश दिया। साल 1989: 14 अगस्त 1989 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश जारी किया। साल 1992: 6 दिसम्बर 1992 को भारी भीड़ ने बाबरी मस्जिद को ढहा दिया। और उसके बाद राममंदिर आंदोलन ने जबरदस्त रूप धारण कर लिया। साल 2002: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उक्त स्थल पर मालिकाना हक को लेकर सुनवाई शुरू की। साल 2010: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उक्त स्थल पर अपना फैसला सुनाया जिसमें उक्त स्थल को तीन बराबर हिस्सों में बांटने का आदेश जारी किया। कोर्ट ने एक हिस्सा रामलला, एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड और एक हिस्सा निर्मोही अखाड़े को देने का आदेश जारी किया। साल 2011: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई तीन हिस्सा बांटने पर। साल 2018: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। साल 2019: सुप्रीम कोर्ट ने रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यों वाली संविधान पीठ का गठन किया। और इसी वर्ष अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई होने लगी। 16 अगस्त 2019 को सुनवाई पूरी हुई और फैसले को सुरक्षित रखा गया। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने श्रीराम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया। जिसमें 2.77 एकड़ जमीन हिन्दू पक्ष मंदिर के लिए और मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए देने का आदेश जारी किया गया। साल 2020: राम मंदिर का भूमि पूजन साल 2024: 22 जनवरी 2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। बीच बीच में कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुई जैसे कि 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया और उसमें काफी कारसेवक मारे गए।। इस तरह लगभग 500 सालों का इतिहास रहा और अंत में सभी लोगों के सहयोग से राम मन्दिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ। जय जय सियाराम #RamMandirAyodhya #ayodhya #ramlala #VikasAnand ©Vikas Anand #jaishriram
Vikas Anand
*ठंढ बढ रही है*। अब *स्नान* के निम्न प्रकार को *इस्तेमाल* किया जा सकता है। १ - *कंकडी़ स्नान* -> इस स्नान में पानी की बुंदो को अपने ऊपर छिड़कते हुए ,मुँह धोया जा सकता है। २ *नल नमस्कार स्नान* -> इसमें आप नल को नमस्ते कर ले, स्नान माना जायेगा। ३ *जल स्मरण स्नान* -> यह उच्च कोटि का स्नान है , इसको रजाई के अन्दर रहते हुए पानी से नहाने को याद कर लो, नहाया हुआ माना जायेगा। ४ और अन्तिम, *स्पर्शानूभूति स्नान* -> इस स्नान में नहाये हुए व्यक्ति को छूकर 'त्वं स्नानम् , मम् स्नानम् ' कहने से स्नान माना जायेगा। शीतकाल को देखते हुए तीन आधुनिक स्नान- १. *Online Bath*- कंप्यूटर पर गंगा के संगम की फोटो निकाल कर उस पर ३ बार माउस क्लिक करें और फेसबुक पर उसे Background Photo के रूप में लगाएं. २- *Mirror Bath*- दर्पण में अपनी छवि को देखकर एक-एक कर तीन मग पानी शीशे पर फेंकें और हर बार "ओह्हहा" करें. ३- *Virtual Bath*- सूरज की ओर पीठ कर अपनी छाया पर लोटे से पानी की धार गिराएँ और जोर-जोर से "हर-हर गंगे" चिल्लाएं. *यकीनन ताजगी महसूस होगी*। कसम से ज्ञान बहुत है पर कभी घमंड नहीँ किया #VikasAnand ©Vikas Anand #snowpark
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited