Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हिंदीपोएट्री Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हिंदीपोएट्री Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 10 Stories

@nanD SingH

आज मौसम थोड़ा बदला सा लग रहा था
आज देर रात घर वापस आ रहा था तो
चलते चलते ऐसा लगा जैसे कोई कुछ
पूछ रहा है वो हल्की सी ठंडी हवाओं का
झोका आता और शरीर के सारे रोम को जगा देता
और जब गाडियों के हॉर्न की आवाज आती तो 
ऐसा लगता जैसे कोई कह रहा हो इतनी रात कहा भटक
रहे हो मन थोड़ा उदास हो जाता की क्या ये सवाल करने
वाला भी कोई है मेरे पास समझ नही आता थोड़ी दूर
जाने पर बैठ गया रास्ते कहने लगे लग रहा है देर रात
ही सही सब काम खत्म करके वापस आए हो मैने कहा
हां कुछ ऐसा ही है पर अब थोड़ी देर शांत रहना चाहता हु
रातरानी आकर कानों में फुसफुसाती है देर हो रही है
घर वापस नहीं जाना समझ नही आ रहा था 
घर जाकर क्या करना वहा की खामोशी से डर लगने
लगता है जैसे वो मुझे जगाना चाहती हो और मैं
अब सोया हुआ ही रहना चाहता हु क्यों कि ये कान
उनकी फोन की घंटी सुनकर उठने वाले थे जो अब
इंतजार करने लगते है इसलिए डरता हु घर जाने से 
                                                               आनंद सिंह

©@nanD SingH #हिंदी_कविता #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदी_साहित्य #हिंदी_उर्दू #हिंदीपोएट्री

Shivangi singh कृष्णबावरी

Mukta Narayan

बोलो न रहोगे हमारे जान बनकर?? #हिंदीपोएट्री जान😍 #हसीन_ख़्वाब lovetowrite✍ #muktadiaries #muktawrites #feelthewords #myvoicemycreation myvoice❤ #ShamBhiKoi

read more

priya

शिकायतों के दायरे में आकर फिर से मोहब्बत ठहर गई
जहाँ से चलना हुआ था हमारा वही पर आकर बातें पलट गई

कई गीले-शिकवों में ये रातें बरस कर यूँ गुजर गई
नए सवेरे में फिर से एक नई और बात आकर जुड़ गई

ये जो बनके हमसफ़र जिंदगी के संग चलने लगा था 
ये धुंध की इन फिजाओं में कहीं गुम होता प्रतीत हो गया था

अभी -अभी ही शुरू हुआ था सफर जो हमारे दरमियां
अब नाराजगियों की कई चादरों में तब्दील हो गया था

दिल-ए-मासूम पर न जाने कैसी कयामत ढाता चला गया था
आँसुओ के सैलाब को लिये फिर से एक बाढ़ का कहर आ गया था

ले चली तिनकों में बिखर कर वो मुझे झखमों में बाँटकर
मेरे दर्दो की चोट ने मुझे इस कदर किसी बवंडर में ले डुबा था

©lavnya94 #पोएट्रीलव#हिंदीपोएट्री#शायराना#अंदाज#शिकायत#जिंदगी#नाराजगी#रिश्तें#वादे

#welove

priya

उम्मीदों के शहर में आकर हर आस टूटी है 
देखते ही देखते सारी सौगात झटके में छूटी है

मोहब्बत की बातों से रातों की नींदे भी लूटी है
जिक्र करते करते थकते नही थे जो 
उसी ने आज जिंदगी को मेरे अश्क़ के साथ लिखी है

ख्वाबों के मोती पिरोती रही में जिसकी यादों में
उसी ने आज जीते जी ये कब्र खोदी है  

मैं जिसे अपना समझ इतराती रही थी अबतक
उसकी हर सांस को भांप कर ही ये सांझ खिली है

अंधेरे के सहारे अब खुद को छुपाऊ ये बात ना जँची है
कर दिया अब तो एलान की तेरे इश्क़ की सारी बात झूठी है

कितना भी अपनाए वो अब मनाने के अंदाज अपने
झूठी तसल्ली बनके राख आसमान को जाके उड़ी है

कैसे सोच लिया वो चाहते है हमे दिलों जान से
ये वहम पाल कर ही तो अब तक हम जीये है

आँखों की फितरत भी देखो बदलती चली गई 
उन्हें देखने को तरसती रही जो वो ही आज बरस गई है

माना कसूर हमारा था हमने उन्हें चाहने की खता कर दी
उम्र भर दर्द सहने की सजा अपने ही नाम कर दी

©lavnya94 #मोहब्बत #जिंदगी #वादे#हिंदीपोएट्री#शायरी#नोजोटोएप#शिकायतें

#LostInCrowd  sanjh kritika कवि राहुल पाल Pankaj Singh Chandan Pandey   smriti gupta

priya

मोहब्बत है उनसे मुझे कह तो दिया दिल ने मेरे 
पर कैसे जानूँगी हाल-ए-दिल को मैं उनके

साथ तो है वो मेरे पर साथ होकर भी साथ नही है
कैसे मानूँगी मैं प्यार है उनको भी मुझसे

हमेशा रहती है छोटी नोक-झोंक तो हमारे बीच में
इसे इश्क़ का नाम देना भी गलत है तो कहूँ कैसे

वो उनका इंतजार करते रहना बातें भी उनकी करते रहना
अब हो गया इश्क़ जो उनसे तो हक़ जताऊँ भी तो कैसे

रूठ जाना उनका फिर आके गले से लिपट जाना
उनकी इन अदाओं को भुलाऊँ भी तो अब कैसे

रातों को बच्चे के जैसे रोना जिद्द करके भी मेरा होना
उसकी हर बात से अब नाराज रहूँ भी तो रहूँ कैसे

दिल को जो भाया है मेरे कोई और अब ना भा पायेगा
उससे ये सब कहना है दिल को पर कहूँ तो कहूँ कैसे 

मेरी बातों को वो नादान भी समझेगा क्या 
है बेपनाह मोहब्बत उससे ये बात को कहूँ कैसे

वो अनजान है भला मेरी बातों से वो भी गलत कैसे
मैं कह भी दुँ सारी बेचैनी दिल की पर कहूँ कैसे

होंठों से इस बात को समझाने का जिक्र भी करूँ कैसे
अब जो हो गया है इश्क़ उनसे जिक्र करूँ भी तो कैसे

©lavnya94 #मोहब्बत#दिलकीबात#बेचैनी#हिंदीपोएट्री#lovepoetry#नोजोटोएप#प्यार

#freebird

changed choubey

#Hindi #हिंदीपोएट्री #हिन्दीकविता #नया #BreakUp के बाद #लौटकरआओन Nazma Shabnam Prakash Keshari Rajat Kumar Prajwal Bhalerao

read more

Hindi Poetry

रात में सोने से पहले, 
आपके दिमाग में चल रहा आखरी शख्श
या तो आपकी खुशी या आपके दर्द की वजह होता है। #हिंदीपोएट्री #hindipoetry

Abhishek shukla

अंधेरी रातों में अक्सर हम चलते रहे 
लोग  मिलते गए
तन्हा करते गए
आंखों में आँशू भरते गए
अंधेरी रातों में अकेले छोड़ते गए
बेवजह दूर जाते गए
वो आते गए और जाते गए
अंधेरी रातों में तन्हा करते गए।।।
 #NojotoQuote #अंधेरी #nojoto #हिंदीपोएट्री #hindi #तन्हा

Shilpi Singh

यूँ झूटी कहावत का क्या फ़ायदा #शिल्पी सिंह #ग़ज़ल#नोजोतो#हिंदीपोएट्री#नोजोतोगज़ल

read more
 यूँ झूटी कहावत का क्या फ़ायदा #शिल्पी सिंह
#ग़ज़ल#नोजोतो#हिंदीपोएट्री#नोजोतोगज़ल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile