Find the Best daynamicshubhu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy birthday song with name, thoughts of the day, thought of the day, daynasor in hindi, weather 20 days at my location,
Shubhanshi Shukla
White एक चाहत से रची कहानी हर एक के नज़र के नजरों में वह मसीहा कैसे बन गया, फिर क्यों वह मेरी नज़र मैं इतना गिर गया। खुली किताब के खारे पन्नो मैं यह कैसा सियाही भर गया, दस्तक दी हैं आसुओं ने बस दर्द-ए-महोब्बत का समंदर बह गया। शिकवा किस चीज़ का जिसको चाहते थे वह खुद छोर गया, आस नहीं उसकी बस वह सोने की खान मैं एक हीरा खो गया। उम्मेद, विश्वास, प्यार, यादों से बने एक घर को झूठे वादों से तोड़ गया, जज़्बात बिखर गए, यादें चूर चूर हो गई वह खुदकी नज़र मैं ऐसे गिर गया। हमने हर एक गम को एक खुशी से छुपा दिया, आंसुओ की वफादारी देखो हमसे पूछे बिना उसे गिरने नहीं दिया। चेहरे के साथ साथ यह झूठा प्यार का ढोंग बेनकाब हो गया, यह एसी सच्च निकली जो जिंदा दिल को पूरी तरह निगल गया। खामोशी मैं प्यार की बेवफाई का अब यह एक ऐसा अध्याय रच गया, खामोश का साथ देकर खुदके आत्मसम्मा को नियोचवर कर दिया। इतना सब होने के बाद भी उसे देखकर आंखो से आसू बह गया, हमारी मोहब्बत का देखो अब इस सिलसिला लिख गया। ©Shubhanshi Shukla #sad_shayari एक चाहत से रची कहानी जो वादा किया यह निभाना हुआ दो दिन की रहे कभी मिली नहीं #shubhuquotes #daynamicshubhu #sad_feeling #loV€fOR€v€R
#sad_shayari एक चाहत से रची कहानी जो वादा किया यह निभाना हुआ दो दिन की रहे कभी मिली नहीं #shubhuquotes #daynamicshubhu #sad_feeling loV€fOR€v€R
read moreShubhanshi Shukla
तंग गलियाँ तंग गलियों से ख़्वाब गुज़रते देखे हैं सालों से सँभाले लम्हे बिखरते देखे हैं मुझसे आँख चुराने लगे हैं लोग सभी नुक्कड़ पर दो बातें करते देखे हैं सब को दिख जाती है बाहर की चोट दिलों के दर्द चेहरे पे उभरते देखे हैं घर की चार दीवारों में जो थे महफूज़ अपनों की आहट से डरते देखे हैं जो उन की आवाज़ से खिल जाते थे कभी कोने में वो बदन सिहरते देखे हैं ©Shubhanshi Shukla तंग गलियाँ #shubhu #daynamicshubhu #sad #loveline
तंग गलियाँ #shubhu #daynamicshubhu #SAD #loveline
read moreShubhanshi Shukla
अकेला नए शहर में हर एक शख़्स पराया था खेल था क़िस्मत का जो यहाँ पे लाया था अपने लिए नया रास्ता ढूँढा था मैंने क़िस्मत ने जब अपना हाथ छुड़ाया था मुझ पर हँसने वाले यहाँ भी आ पहुँचे जिन से कल अपना दामन बचाया था बादल से पानी का रिश्ता नया नहीं आँखों में अश्कों को आज छुपाया था खोट भरा है लोगों की सोच समझ में भोले भाले लोगों को जहर पिलाया था आये दिन निर्दोष पे हमला होता है भीड़ में केवल मैंने शोर मचाया था किधर से आया कहाँ गया नफ़रत का जुलूस सड़क किनारे खुद को अकेला पाया था ©Shubhanshi Shukla #safar #Life_experience #Life_changing #life® #life❤️ #daynamicshubhu Nîkîtã Guptā
#safar #Life_experience #Life_changing life® life❤️ #daynamicshubhu Nîkîtã Guptā
read moreShubhanshi Shukla
हर शब्द माइल-ए-परवाज़ कीजिएगा कुर्बान हर तख़्त-ओ-ताज़ कीजिएगा हो पढ़ लिया उनकी ग़ज़लों को अग़र जौन एलिया पर सदा नाज़ कीजिएगा उम्र उनकी फ़क़त इम्तिहान में गुज़री ज़िंदगी न बसर हुई क्या काज़ कीजिएगा जो गुज़रती नहीं वो जिंदगी गुज़ारी है ये जानकर ख़ुश कैसे मिज़ाज़ कीजिएगा न आने वाले से ही मतलब थी उनको आने वालों को तो नज़रंदाज़ कीजिएगा खामोशी से अदा हुई हर रस्म-ए-दूरी ना हंगामा बरपे यही रिवाज़ कीजिएगा वो बस लिखते नहीं थे खून धूकते थे उनके दर्द का कैसे इलाज़ कीजिएगा उनको यारों ने भी तो याद न रक्खा न चैन आया कभी क्या एतराज़ कीजिएगा खुद को तबाह कर किया मलाल नहीं मुस्तक़बिल बोलते रहे कैसे बाज़ कीजिएगा जौन एलिया बार-बार पैदा नहीं होते सुनिए इसका बेहद लिहाज़ कीजिएगा ©Shubhanshi Shukla #Isolation @shubhu #daynamicshubhu #sad
#Isolation @shubhu #daynamicshubhu #SAD
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited