Find the Best लगने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबरसात लगने लगा है डर, इस तरह से लगने लगी, भूख लगने की सबसे अच्छी दवा, भूख लगने की दवा पतंजलि, भूख लगने की दवा tablet,
Keshav baba
#लगने दीजिये आपकी यादों की लत,,, #आप मिल गए तो हम यही #और आप ना मिले तो हम नही ।। ©Keshav baba #sugarcandy
Deepak Kumar Katariya
Dr Manju Juneja
दिन के उजालो से डर लगने लगा हमे इससे बेहतर तो रात के अंधेरे है #दिन #उजालो #डर #हमे #लगने #ख़ौफ़ #रात #nojotoonliner #nojotohindi #hidiurduwriter
#दिन #उजालो #डर #हमे #लगने #ख़ौफ़ #रात #NojotoOnliner #nojotohindi #hidiurduwriter
read more@yaadenyaadaatihain
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से.. #देखा है #ज़िंदगी को #कुछ इतने #क़रीब से #चेहरे #तमाम #लगने लगे #हैं #अजीब से #साहिर_लुधियानवी
Snehi Swarnkar
जब दाग हम कपड़ों पर नही लगने देते जनाब तो किरदार पर कैसे लगने देंगे #mychatacter#mylove#dreamlover#nojoto
#mychatacter#mylove#dreamlovernojoto
read moreFaiz Sid
जब परिवार के लोग खराब लगने लगे और पराये अपने लगने लगे तो समझ लीजिये तबाही का समय शुरु हो चुका है family###
family###
read moreMahendra Shekhawat
बहुत वक़्त बाद जो मेरा नाम याद आया। महोब्बत याद आई या कोई काम याद आया। खैर पुरानी आदत है तुम्हारी, मगर अब ज़िंदगी वैसी नही जैसी तुम्हारे वक़्त हुआ करती थी। माथे पर से वो 24x7 अवेलेबल वाला टैग भी हटा दिया है मैंने। ओर जितना करीब तुम थी मेरे, अब कोई और नही आ सकता, तुम भी नही। तेरा ज़िन्दगी से जाना नही, ज़िन्दगी में आना खलता है, खैर छोड़ो चलता है। लगता है व्हाट्सएप की पुरानी चैट पढ़ी है आज तुमने। वो शुरुआती इश्क़ में डूबी लंबी बाते, कब तुम्हारी तरह सिर्फ सवालों ओर जवाबों में बदल गई। कुछ याद आया ? बहुत वक़्त बाद जो मेरा नाम याद आया। महोब्बत याद आई या कोई काम याद आया एक पुरानी सी खुश्बू ने परेशान कर दिया, मुझे तेरी दस्तक़ ने हैरान कर दिया। वो पहली मुलाक़ात जब तुमने मुस्कुरा के हैल्लो बोला था। काश ये पहचान आगे बढ़ी ना होती, सारा क़सूर इन रात के वक़्त होने वाली मीठी-मीठी बातों का ही तो है। अब दुबारा से शुरू मत करना इन बातों को, क्योंकि अब ये बाते मुझे शोर लगने लगी है, तू मुझे अब तू नही कोई और लगने लगी है। बहुत फ़रेब से होकर गुजरा हूं, ये जिंदगी सच्ची लगती है। हाँ शराब का सहारा लिया था कुछ दिन, मगर अब अब मुझे चाय अच्छी लगती है। जो कुछ लिखा था तेरे लिए अब उसे ज़माना पढ़ता है। बहुत खुशी होती है फ़िक्र देखकर जब कोई दोस्त फ़ोन करता है। अब तो इंसोम्या नाम की बीमारी भी ठीक हो गई है, जब से माँ खुद सुलाने लगी है। ज्यादा डिप्रेशन भी नही होता वक़्त पर नींद आने लगी है। इश्क़ सिर्फ ज़िंदगी से करना है थोड़ा लेट समझ मे आया। मगर अब भी तुझ से एक सवाल है- ? बहुत वक़्त बाद जो मेरा नाम याद आया। महोब्बत याद आई या कोई काम याद आया। #अज्ञात
Priya Gour
एक ज़िन्दगी एक जिंदगी काफी नहीं होती जीने के लिए... जब किसी को किसी से प्यार हो जाए, बस उसी के साथ जीने मरने की धुन सवार हो जाए, फिर सारी दुनिया खूबसूरत सी लगने लगती है, सारी कठिनाइयां फिर बस छोटी लगने लगती हैं, और बस मन करता है ये एक जिंदगी काफी नहीं जीने के लिए, बस एक और जिंदगी चाहिए सनम तेरे साथ जीने के लिए, और एक तरफ मानो जिसकी जिंदगी कठिनाइयों में गुजरती है, जिंदगी की परेशानियों में हर पल इंसान निराश होकर जीता है, अपने जब पराये से लगने लगते हैं, साथ निभाने वाला साथ कोई हमसफ़र भी नहीं होता है, और जिस पर भरोसा करो वही दगा दे जाता है, कुछ भी कर लो हर जगह बस विफलता ही मिलती है, उस इंसान को एक जिंदगी भी बोझ सी लगने लगती है, तब उसको लगता है बस ये एक जिंदगी बहुत है जीने के लिए। #Life #एकजिंदगी काफी नहीं और काफी है में फर्क...#Nojoto #Nojotohindi #Nojotolines #Nojotoapp
#Life #एकजिंदगी काफी नहीं और काफी है में फर्क... #nojotohindi #nojotolines #nojotoapp
read moreशालिनी सिंह
मैं खुद का सुकून खुद के पास ढूँढने लगी हूं.. खुद से रूठ कर खुद को मनाने लगी हूं.. मैं फिर खुद से मिलकर नई सी लगने लगी हूं.. हाँ मैं खुद से प्यार करने लगी हूं.. कभी टूट कर जो बिखर सी गयी थी.. खुद को संभाल कर संवरने लगी हूं.. क़ैद कर लिया था जो खुद को एक पिंजरे में.. अब उसे तोड़ कर उड़ने लगी हूं.. मैं फिर खुद से मिलकर नई सी लगने लगी हूं.. हाँ मैं खुद से प्यार करने लगी हूं.. @
@
read more