Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निगाह Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निगाह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजब से निगाह मिली, जब से निगाह फेरी, जब से निगाह, इशारे पर ही करती निगाह सॉन्ग, ज़ेहरा निगाह के गाना,

  • 96 Followers
  • 378 Stories

Rabindra Kumar Ram

" दिल से ज़िक्र की इक ख़्वाहिश लेकर बैठे हैं , मुहब्बत की निगाह हर तरफ कर के बैठे हैं , कहीं मिलती जो तुम तो फिर करता मैं बातें , मुख्तलिफ एहसासों को महज गुमनाम कर बैठे हैं . " --- रबिन्द्र राम #ज़िक्र #ख़्वाहिश #मुहब्बत #निगाह

read more
"  दिल से ज़िक्र की इक ख़्वाहिश लेकर बैठे हैं ,
मुहब्बत की निगाह हर तरफ कर के बैठे हैं ,
कहीं मिलती जो तुम तो फिर करता मैं बातें ,
मुख्तलिफ एहसासों को महज गुमनाम कर बैठे हैं . "

                            --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram "  दिल से ज़िक्र की इक ख़्वाहिश लेकर बैठे हैं ,
मुहब्बत की निगाह हर तरफ कर के बैठे हैं ,
कहीं मिलती जो तुम तो फिर करता मैं बातें ,
मुख्तलिफ एहसासों को महज गुमनाम कर बैठे हैं . "

                            --- रबिन्द्र राम 

 #ज़िक्र #ख़्वाहिश #मुहब्बत #निगाह

Poonam Ritu Sen

"पागल था वो तब भी है और आज भी" कभी डरता था मुझसे बात करने में, और आज अपनी बातों से मुझे खामोश कर जाता है.. कभी चोर निगाहों से छुप कर देखा करता था, और आज आँखे मिला कर देखने की ख्वाहिश रखता है..

read more
"पागल था वो तब भी है और आज भी"

कभी डरता था मुझसे बात करने में,
और आज अपनी बातों से मुझे खामोश कर जाता है..

कभी चोर निगाहों से छुप कर देखा करता था,
और आज आँखे मिला कर देखने की ख्वाहिश रखता है..

कभी लोगों से अपना प्यार खुद बयाँ करता था,
और आज अपने ही प्यार को लोगो से बचाते फिरता है..

कभी प्यार जताने के लिये औरों को मारने में शान समझता था,
और आज सुकून से मरने की चाहत रखता है..

कैसे समझाऊँ उस दीवाने को, मेरा मन तो
इस पल को खुल कर जीने की तमन्ना रखता है..

फिर से कहती हूं, सच में
पागल था वो तब भी, है और आज भी..
 "पागल था वो तब भी है और आज भी"

कभी डरता था मुझसे बात करने में,
और आज अपनी बातों से मुझे खामोश कर जाता है..

कभी चोर निगाहों से छुप कर देखा करता था,
और आज आँखे मिला कर देखने की ख्वाहिश रखता है..

Poonam Ritu Sen

चेहरा मेरा था 
और निगाहें उसकी थी
खामोशी में भी 
वो बातें सुहानी थी 💕 #YQdidi #चेहरा #निगाह #खामोशी #सुहानी #Yqsilence

Poonam Ritu Sen

" है एक सपना सहमी सी निगाहों में " बेचैन है ये दिल मेरा तुम्हारा दीदार करने, ये पलकें भी इंतज़ार कर रही उस पल की तलाश में होगा कितना हसीन वो आलम, जब हाथ तुम्हारा होगा मेरे हाथ में, सिमट सी जाएगी मेरी दुनिया, चंद लम्हो की उस मुलाकात में, पता मुझे भी है कि तू भी तड़प रहा, उन लम्हो की नुमाइश में, ए वक्त!

read more
" है एक सपना इन सहमी सी निगाहों में "

बेचैन है ये दिल मेरा तुम्हारा दीदार करने,
ये पलकें भी इंतज़ार कर रही उस पल की तलाश में
होगा कितना हसीन वो आलम, 
जब हाथ तुम्हारा होगा मेरे हाथ में,
सिमट सी जाएगी मेरी दुनिया, 
चंद लम्हो की उस मुलाकात में,
पता मुझे भी है कि तू भी तड़प रहा, 
उन लम्हो की नुमाइश में,
ए वक्त!
कर तू भी हमारी मदद, 
जरा जल्दी चल लेकर हमें उस राह में,
धड़कनों को दे जा सुकून, 
जो है बरसो से इसकी ख्वाहिश में,
सम्हाल लेना तुम मुझे 
अगर आंसू बह जाये इस खुशी में,
भूल जाउंगी मैं ये दुनिया,
तेरे प्यार की उस मुस्कराहट में,
अब "यही है सपना इन सहमी सी निगाहों में"
  " है एक सपना सहमी सी निगाहों में "

बेचैन है ये दिल मेरा तुम्हारा दीदार करने,
ये पलकें भी इंतज़ार कर रही उस पल की तलाश में
होगा कितना हसीन वो आलम, जब हाथ तुम्हारा होगा मेरे हाथ में,
सिमट सी जाएगी मेरी दुनिया, चंद लम्हो की उस मुलाकात में,
पता मुझे भी है कि तू भी तड़प रहा, उन लम्हो की नुमाइश में,
ए वक्त!

Rabindra Kumar Ram

" हम जैसे तुम्हें और भी मिलेंगे, तरसती निगाह से तुम हमें ही ढुढोगे , एक दिन तेरे इन्तज़ार की इन्तेहा हो जायेगी‌ , फिर भी कभी हम नहीं पायेगे‌‌ ." ‌--- रबिन्द्र राम #तरसती #निगाह #इन्तज़ार #इन्तेहा

read more
" हम जैसे तुम्हें और भी मिलेंगे,
तरसती निगाह से तुम हमें ही ढुढोगे , 
एक दिन तेरे इन्तज़ार की इन्तेहा हो जायेगी‌ ,
 फिर भी कभी हम नहीं पायेगे‌‌ ." 

                   ‌--- रबिन्द्र राम " हम जैसे तुम्हें और भी मिलेंगे,
तरसती निगाह से तुम हमें ही ढुढोगे , 
एक दिन तेरे इन्तज़ार की इन्तेहा हो जायेगी‌ ,
 फिर भी कभी हम नहीं पायेगे‌‌ ." 

                   ‌--- रबिन्द्र राम

#तरसती #निगाह #इन्तज़ार #इन्तेहा

Rabindra Kumar Ram

Pic : pexels.com " वो हैं बेपरवाह उन्हें होने दो , उनकी नजाकत को ढग से समझो , मिल के भी नहीं मिले हैं अभी , अभी कुछ हरारत भरी हैं निगाह में . " --- रबिन्द्र राम

read more
" वो हैं बेपरवाह उन्हें होने दो ,
उनकी नजाकत को ढग से समझो ,
मिल के भी नहीं मिले हैं अभी ,
अभी कुछ हरारत भरी हैं निगाह में . " 

                          --- रबिन्द्र राम Pic : pexels.com

" वो हैं बेपरवाह उन्हें होने दो ,
उनकी नजाकत को ढग से समझो ,
मिल के भी नहीं मिले हैं अभी ,
अभी कुछ हरारत भरी हैं निगाह में . " 

                          --- रबिन्द्र राम

Jay Hind

#sadquotes

read more

Diwan G

Anjali Raj

जब पास हूँ तो निगाह में रख।
जब दूर हूँ तो सदा में रख।
चाहे दिल में रख या दुआ में रख।
बस मुझको अपनी पनाह में रख।

— % & #अंजलिउवाच #YQdidi #दुआ #सदा #पनाह #निगाह

Diwan G

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile