Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आधी_रात_का_ख़याल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आधी_रात_का_ख़याल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 17 Stories

अgni

Blue Moon There is no one 
whom I can text at late night when I don't feel good
Who listen to me or talk to me 
about what's in my head
Nothing is wrong with being alone 
But It's extremely scary to feel alone
Sometimes I wonder 
Am I not the good one for anyone?
why No-one want's to stay in my life?
Why everyone I like start distancing themselves from me after a certain time?
And after realising negligence 
When I stop putting efforts, 
is it because of ego or I'm just protecting myself from heartbreak
Sometimes I get confused in these two
But there is no one who can simplify it for me

©अgni #bluemoon #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल  #nojotopoetry #life

अgni

Dil ke kisi kone main uske liye pyar aaj bhi baaki hai shayad  tabhi to uski baaton ko yaad krke aaj bhi muskura deti hoon mai bilkul usi tarah jaise unhe sunkr muskurai thi. Aur is baat ka jra bhi dukh nahin hai mujhe ki kyu mai uske naam se muskura jati hoon. Kyuki ye jaroori to nahin ki ek insaan pyar krna band krde to doosre ko bhi yahi karna hota hai. Aur pyar ki jagah nafrat ko leni hogi ye bhi kahin likha nahin hai.

©अgni #Parchhai #अग्नि #हिंदी #आधी_रात_का_ख़याल

अgni

If you ask what I learned from heartbreak
I will say acceptance 
Every single thing has a hidden purpose behind 
If you ask what I learned from heartbreak
I will say moving on
Because life continues to flow with or without them
If you ask what I learn from heartbreak
I will say to let someone go

©अgni #Chhavi #heartbreak #आधी_रात_का_ख़याल #अग्नि #nojoto

अgni

चुपके से कोई जुगनू मेरी खिड़की पर आ जाए तो लगता है कि तुम हो
बहती बेशर्म हवा जब गालों को छू जाए तो लगता है कि तुम हो
किसी टहनी में बेमन सा दुपट्टा फँस जाए तो लगता है कि तुम हो
बारिश की बूँदें जब बदन पर पड़ जाए तो लगता है कि तुम हो
भीनी सी धूप बालों को चमकाए तो लगता है कि तुम हो
गालों पर कुछ सोच कर जब लाली आ जाए तो लगता है कि तुम हो
मेरे होने से लगता है कि तुम हो

©अgni #touch #आधी_रात_का_ख़याल #तुम_हो #अग्नि

अgni

कल तक जो अनजान थे आज खास हो गए
मुमकिन है कल फ़िर से अनजान हो जाएँगे

©अgni #BehtaLamha #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल #अनजान #नोजोटो

अgni

"ऐसे क्यों देख रही हो?" (राज ने कहा)
"बस यूँ ही।" (अभ्या बोली)
"ह्म्म्म फिर तो ज़रूर कोई बात है, बोलो बोलो।" (राज ने तकिये पर अपना सिर रखते हुए कहा)
"तुम्हारी खिड़की के बाहर अंधेरा है और मेरी खिड़की के बाहर उजाला।" (ये कहते हुए अभ्या के मुस्कुराते और हर वक़्त किसी मनमौजी पक्षी के जैसे चहकते चेहरे पर उदासी सी आ गयी।)
"अचानक से क्या हो गया।" (राज ने चिंता भरे लहज़े में कहा)
"कितना वक़्त हो गया हमें मिले, मुझे तुमसे मिलना है, अपनी आँखों से देखना है  तुम्हें, छूना है तुम्हें, तुम्हारी आवाज़ को अपने कानों से सुनना है तुम्हारे पास बैठकर।" (कहते कहते अभ्या की आँखें भर आईं)
"बस इतना ही? मेरी तो अच्छी-ख़ासी लिस्ट तैयार है।" (राज ने बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ इतराते हुए कहा।)
"अच्छाआआ......लिस्ट...बताना ज़रा।" (अभ्या ने हल्का सा मुस्कुरा कर कहा।)
"जब हम मिलेंगे तो सबसे पहले सबसे ज़्यादा ज़रूरी काम करना है, तुम्हें कस के गले लगाना है" (राज ने कहा)
"आराम से ज़रा कहीं मेरी जान ना निकल जाए" (अभ्या ने कहा)
"अपनी जान कोई खुद लेता है क्या?" (राज बोला)
"अच्छा अगला काम।"( राज की बात सुनकर अभ्या ने प्यार से पूछा)
"फिर क्या kiss करना है अच्छा सा, I'm dying for it" (राज ने कहा)
"अच्छा अच्छा" (अभ्या ने व्यंग्य करते हुए कहा)
"क्या अच्छा अच्छा, मेरे लिए enargy booster है kiss।" (राज ने कहा)
"सही में?" (अभ्या ने छेड़ते हुए कहा)
"और क्या, तुम क्या जानो बेदर्दी बालमा।" (राज ने फ़िल्मी अंदाज़ में कहा)
"हाहाहाहाहा......तुम भी ना....पागल हो पूरे।" (अभ्या ने हँसते हुए कहा)
"दीवानों को ये दुनिया पागल ही समझती है मोहतरमा" (राज ने अभ्या को हँसने के लिए एक और मौका दिया। फिर कुछ देर बाद बोला) "वैसे पागल तो मैं हूँ....तुम्हारे लिए....अच्छा लगता है मुझे ये पागलपन"
"राज" (अभ्या मुस्कुराई और एक गहरी साँस लेकर प्यार से पुकारा)
"कहो प्रियतमा" (राज ने कहा)
"तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे ना?...मेरे चेहरे पर झुर्रियाँ होंगी और मैं अच्छी नहीं दिखूँगी तब भी?" (अभ्या ने सवाल किया)
"हाँ और क्या, रहना ही पड़ेगा, बुढ़ापे में मुझे कोई दूसरी लड़की हाँ भी तो नहीं करेगी" (कहकर राज हँसने लगा)
"हम्म्म्म" (अभ्या ने कुछ नहीं कहा शायद ये वो ज़वाब नहीं था जो वो सुनना चाहती थी)
कुछ पल की खामोशी के बाद
"अच्छा सुनो....मुझे बदलने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी कभी क्योंकि तुमने मुझे वैसा स्वीकारा है जैसा मैं हूँ। और रही झुर्रियों की बात तो क्या तुम्हारा प्यार मेरे चेहरे की झुर्रियों की वजह से कम हो जाएगा?" (राज ने सवाल किया)
"कभी नहीं" (अभ्या की आँखों से आँसू का एक कतरा उसके गालों तक बह गया।)
"मिल गया ना जवाब" (राज ने मुस्कुराते हुए कहा।)
"मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहती" (अभ्या ने आँखों से लगातार बहते आँसुओं को पोंछते हुए कहा।)
"मैं कभी खोऊँगा ही नहीं..... और ना तुम्हें खोने दूँगा, कस कर तुम्हारा हाथ थामे रखूँगा....बड़ी चिपकू चीज़ हूँ मैं" (राज के कहा तो दोनों खिलखिलाकर हँस पड़े।)
"और मुझे इस चिपकू पर बहुत सारा प्यार आ रहा है अभी" (अभ्या ने कहा।)
"हाँ तो प्यार भरी बातें करो ना फ़िर, ये क्या तुम बुढापे की बातें लेकर बैठ गयीं, उससे से पहले तो हमारी शादी होगी प्यारे प्यारे बच्चे होंगे....मैंने तो नाम भी सोच लिए हैं" (राज ने कहा)
"अरे वाह! शाबाश" (अभ्या ने कहा।)
"सुनो ना, जल्दी से आ जाओ ना....मैं तुम्हारी मौजूदगी को महसूस करना चाहता हूँ, तुम्हारे ये जो बाल चेहरे पर आ रहे हैं मुझे इन्हें तुम्हारे कानों के पीछे करना है, तुम्हारे साथ नदी के किनारे बैठ कर ग़ज़लें सुननी हैं, प्यार भरे गाने गाने हैं तुम्हारे साथ। तुम्हारे हाथों का खाना खाना है, खुले आसमान के नीचे बैठ कर तुम्हें तारों को निहारते हुए निहारना है मुझे, और ऐसी बहुत सारी चीजें करनी हैं, तो जल्दी आ जाओ।"

बस इसके बाद दोनों के होंठ ख़ामोश हो गए और नज़रों ने बातें करना शुरू कर दिया।

©अgni #lunar #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल #नोजोटो #हिंदी #दूरी #longdistancerelationship  #short_story #love

अgni

I am not for everyone
I know my truth 
I know who I am and how I am
I know what I should do or what not
I am not easy to deal with
I got anger issues 
but I know how to handle it 
I bring all love and strength I have
I am not perfect 
but I'm perfectly imperfect 
and it do not bother me 
I take time to be comfortable
but if I do not fit in with a person or group 
that is ok with me
Others do not know me closely 
so it is ok if they make assumptions 
I am well mannered 
but I could also be rude beyond expectation
I am bit kind 
but I do not pretend to be too kind
I am a happy soul 
and I enjoy being this
Many people dislike me and so I 
I will never change my self 
to be liked and loved by someone
cause I have my own authentic personality
I have remember all my flaws 
because they complete me  
Learnings still going on
I do not know whether I will get distinction or not 
in tests which life has created for me
but I will be super happy 
even if I paas with grace marks 

Because nothing is wrong with being an average student

©अgni #Pattiyan #life_lessons #averagestudent #me_and_my_flaws #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल

अgni

गुस्सा तो बेगानों पर किया जाता है,
और बहुत खास होते हैं वो लोग जिनसे नाराज़गी होती है

©अgni #phool #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल #अपने 
#नाराज़गी #गुस्सा #हिंदी

अgni

ऐसा नहीं कि नाक़ाबिल है हर वो शख़्स हमारी दोस्ती के जो हमसे दूर जा रहा है,
दोस्ती में ज़रूर हमने ही ऊँचे दर्ज़े दिए होंगे जिसका ग़ुरूर उनमें हौले-हौले आ रहा है

©अgni #Dark #Friendship #अग्नि #हिंदी #आधी_रात_का_ख़याल

अgni

मैं चाहती हूँ कि तुम जान लो मुझको अच्छे से 
कितनी अच्छी और कितनी बुरी हूँ मैं ये माप लो तुम अच्छे से

कि फ़िर बाद में मुझे छोड़ कर जाने की तुम बात मत करना
अभी जिसे कहते हो प्यार उसे पागलपन मत कहना

और मैं मान लूँगी सभी बातें तुम्हारी बस एक बार प्यार से कहना 
बस मुझे छोड़ कर जाने की तुम कभी बात मत कहना
 
मैं थाम लूँगी तुम्हारी बाह नरमी के साथ 
तुम बस मेरे हाथों पर अपना स्पर्श रखना 
और सुनो मुझे छोड़ कर जाने की तुम कभी बात मत करना

भीड़ में जब साथ छूटने लगे तो मिलने की गुंजाइश रखना 
फ़िर से कहती हूँ तुमसे कि मुझे छोड़ कर जाने की तुम बात मत करना.......

©अgni #eternallove #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल  #जुदा #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile