Find the Best yqfestivity Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Chanchal Jaiswal
आसमान का सुंदर सपना धरती की आंखों में हो चांद को खोजे दीपावलियां दीद चांद की ईद सी हो ना भूले सूरज चंदा हम जी में जग में प्रीत सी हो त्योहारों की रंगत हिय में समरसता के गीत सी हो नई नवेली कोंपल कलियां संस्कृति की शाखों में हो धूप ओढ़कर चले जीवटता राग सघन रातों में हो संघर्षों का कदम चूमता सच्चा सरोकार बातों में हो गले मिलो तो छू ले धड़कन कई चांद आंखों में हो #toyou #eidmubaraq #yqfestivity #yqlove #yqlife #yqyouandme
#ToYou #eidmubaraq #yqfestivity #yqlove #yqlife #yqyouandme
read moreChanchal Jaiswal
सबको मुबारक़ दुआ चांद की माहे मुकद्दस रमदान की #toyou #yqmoon #yqlove #yqbelongingness #yqhappiness #yqfestivity
Chanchal Jaiswal
ये नूर की बारिश ये सितारों का तरजुमा मेरे शहर में चाँद देखो खोया-खोया है #toyou #my city #my❤ #yqlove #yqlife #yqfestivity
Chanchal Jaiswal
रिश्ता ही कुछ ख़ास है चाँद से जुड़े हैं पाँव धरती से लगन असमान से रोज़ चाँद जोड़कर पूनम सजाती हूँ अमा की रात उसकी अर्ज़ी में बिताती हूँ दीपावली में उसके नाम के दिये जलाती हूँ दूज का चाँद चन्द्रशेखर है शिवैति गाती हूँ चाँद रात का संग-संग जश्न मनाती हूँ चाँद मेरा! मेरी खुशियों की आमद है शिफ़ा से इसकी जी की लगन सलामत है दूज, तीज, चौथ कई त्योहार में रंग भरती हूँ खुशनुमा ईद सी ज़िन्दगी का इंतेख़ाब करती हूँ नानक, बुद्ध, ईसा की सलाहियत का सानी है चाँद मेरा! ज़िन्दगी की आँखों का पानी इसी का रंग लिए शबनमी क़ुदरत इनाई है चाँद! मेरी रूहे तलत आशनाई है रूबाई है #toyou #चाँदरात #yqfestivity #yqlove #yqnights #yqcontemplation
#ToYou #चाँदरात #yqfestivity #yqlove #yqnights #yqcontemplation
read moreChanchal Jaiswal
सोज़े रंग दिल में आँखों में जो हैं शुमार ये नहीं मिलते किसी दुकान पर ये बाज़ार में देखा है कहीं पेशानी का शफ़्फाक़ ये केसर चेहरे की लाली रुख़सार का गुलाबी सा असर बिकता है कहीं नूरे नज़र चाँदनी का वर्क़ आँखों का नीला रंग फ़लक सा मुख़्तसर दिल की धड़कने हरी-धानी सुख़नवर बैगनी सी हया सुर्ख़ चाहतें ये मुनव्वर सुनहली सी हँसी रंग देती है सबको यों फिसलकर सूरजमुखी सी हथेली पे धूप एक उमर ज़िन्दगी के रंग कहाँ से लाओगे ख़रीदकर #toyou #yqfestivity #yqlove #yqcolours #yqbrightness #yqfaces #yqlife
Chanchal Jaiswal
रोशनी के थे रंगीन झालर बखूब दरो-दीवार पे सबके रौनक थी खूब हमने उम्मीद के बस दिये रख दिए मोम कंदील के अशिये रख दिए बारजे पे सजाई दियों की लड़ी देहरी और मुँडेरे पे भी रख दिए आँगन में उतर आया मेरे जो नूर टिमटिम दमकता हुआ वो ज़हूर मिला माँ की दुआओं सा कुछ सुकूँ घर-आँगन खिले रोशनी के वो फूल ग़मकने लगी मेरी फुलवारी यों जैसे खुशबू के से गुंच हो रख दिए आश तुमने जो दी पास ही रख दिए सब्ज़ यादों के एहसास भी रख दिए शबे नूर अक़्श उसका निखरने लगा हर शफ नक़्श बा नक़्श ही रख दिए #toyou#yqfestivity#yqlove#yqhome#loveyoumummy#yqprayers#yqsustaininghope#yqfaith
Chanchal Jaiswal
नयनों में उगना चाँद! रात के रजत स्वप्न उजियारे से प्रियतम! जीवन के उजास मानक तुम नेहिल प्यारे से... दीप धरे अँखियाँ उन्मादिनी उगना नदी किनारे पे मन में दीपित हो प्रकाश! तुम प्राणपुंज रखवारे से देहरी पर ये सांध्य दीप भाषित हैं सजग प्रतीक्षामय मीत प्रणीत चले आना उमगित पुलकित उर अंतर में मन में खिलना चाँद! राग मधुवलित श्वाँस की सरगम पे #toyou#yqfestivity#yqlove#ilovemoon#moonlight#deepawali
Chanchal Jaiswal
मेरा नेह तपकर तेरा रूप पाए अमरजोत ऐसी दीपमाला जगाए रेशम-किरण में अग जग नहाए वैभव निशा ये प्रणय प्रिय जगाए दीपक की लौ से सपन दीप्ति पाए नयन नीत सौरभ श्री तुम पर लुटाए निशा बीथि में चाँद चलता ही जाए स्नेहिल हृदय श्रेय तेरा ही पाए #toyou#yqfestivity#yqlove#yqillunination
#ToYou#yqfestivity#yqlove#yqillunination
read moreChanchal Jaiswal
नयनदीप रागदीप नेहदीप कल्पदीप ऐक्यदीप प्रणयदीप विनयदीप अनयदीप श्रीदीप श्रद्धादीप सुयशदीप जयदीप ज्ञानदीप मानदीप प्राणदीप पर्वदीप धेयदीप धैर्यदीप शुभग श्री अमेयदीप शारद श्री मंगल हो मृदुल कांति कुमुददीप दीपित हो जीवन में दीपावली प्रण प्रदीप हर अमा भी पूर्णिमा हो मानस भी हो प्रणीत #toyou#Deepawali#yqfestivity#yqcontemplation#yqlove
Chanchal Jaiswal
जिनके प्राण से हृदनयन नित आलोक पाता है हों सदा आयूष पीयूष पूरित मन ये मनाता है जिनके चहकने भर से चमन ये खिल सा जाता है पर्व त्योहार जिनकी स्मिता का रंग पाता है जिनके मृदुतान पर मन राग सम्यक सध जाता है अटखेलियों पर जिनकी बचपन उत्सव मनाता है जनके चितवन से यौवन अनंग मधुमास पाता है जिनकी उतुंग छाती और भुजा का बुढ़ापा आस पाता है चिरप्रकाशित हो वो दीपक जीवन जो जगाता है #prayers#blessings#yqlife#yqfestivity