Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सखा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सखा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुम ही हो बंधु सखा तुम्ही, सखा के पर्यायवाची, सखा का समानार्थी शब्द, सखा का अर्थ, सखा समानार्थी शब्द हिंदी,

  • 27 Followers
  • 733 Stories

Shankar Kamble

गडद गहिऱ्या अंधाराच्या
मखमली सावल्या थांबल्या
पाठमोरी भार उन्हाचा
चिंब पदराआड लांबल्या!१!

सैल मोकळ्या जटा रेशमी
हळूच पूसती गूज कानी
शामल वर्णी गंध दाटला
मंद हासतो पानोपानी!२!

अधरी अवचित जुळून आले
गीत प्रसवले तुला माळले 
धागां–धागां गुंफून हृदयी
चित्र देखणे साकार झाले!३!

विणेच्या झंकारून तारा 
सूर छेडले तेच जुने
काय गवसले मजला आता?
भरली ओंजळ नसे उणे!४!

नक्षत्रांच्या शुभ्र मृत्तिका
पहाट वेळी ओघळल्या
दवबिंदूचे मोती बनूनी
धुक्यात हिरव्या झाकोळल्या !५!

©Shankar Kamble #Ray #रात्रि #रात #सखा #प्रियकर #कृष्ण #सखी #आठवण #याद

Yogeshwari Mukta

TAMANNA KAUSHAL

#सखा Sethi Ji usFAUJI ram singh yadav pramodini mohapatra Jugal Kisओर

read more

Krish Vj

Dedicating a #testimonial to SHASHI'S Quote निर्झर #अल्फाज_ए_कृष्णा #testimonial #सखी #सखा #Dosti #Friendship Keep smile keep writing dear friend. शशि सी शीतल मंद पवन बहती रहें जीवन में आनंदमय जीवन रहें, प्रेम रस बहे जीवन में!!

read more
परिंदों सा  'मन' उड़ जाता है,  जहां प्रेम गाँव है बसा 
खोजते-खोजते  मिल  जाता है, जो सुकून  रचा बसा
सादगी कमाल की, हया का रंग ओढ़े ओढ़नी सखी
सात्विक ह्रदय यह तेरा, सबका तुम भला चाहती हो

निगाहों  में शरारतें  भर, बचपन मेें  जीना चाहती है
यह चिड़िया सी बन, जीवन संसार घूमना चाहती है
दर्द से रूबरू यह , अब  ज़ख़्म  पर मरहम चाहती है
बनकर प्रेम सुगंध यह, ज़माना महकाना चाहती है

चुन-चुन कर कलियां  शब्दों की कविता सजाती हो
नारी व्यथा, प्रेम, रिश्तों की 'महिमा' लिख जाती हो 
है अपार संयम तुम मेें, "सहनशीलता" की मुरत हो 
करो मन की तुम, बेड़ियों से मुक्ति की यूँ जरूरत हो

अभिलाषा  मन की कह जाता हूँ खुश रहो चाहता हूँ
नित नयी ऊँचाई  हासिल, ग़म तुमसे दूर चाहता हूँ
ठाकुर की कृपा  बरसे, बरस जाए प्रेम सागर 'सखी' 
'केशव' की  अभिलाषा जीवन सरस मधुर हो सखी  Dedicating a #testimonial to SHASHI'S Quote निर्झर

#अल्फाज_ए_कृष्णा #testimonial #सखी #सखा #dosti #friendship

Keep smile keep writing dear friend.

शशि सी शीतल मंद पवन बहती रहें जीवन में
आनंदमय जीवन रहें, प्रेम रस बहे जीवन में!!

Ganesh Shinde

मांडली बोली दुःखाची, 
लागली बोली लाखाची,
पण न घेतले कुणी विकत...   

एक हात खांद्यावर आला, 
एक हात हातात ठेवला ,
म्हणे मी आहे ना सोबत... 

मिळता एक पाठीराखा, 
एक जिवलग सखा,
दुःखाची किंमत शून्य झाली। #साथ #सखा #पाठीराखा #दुःख #yq_gns

tanha mussafir

सखा कृष्ण है,
कृष्ण ही प्रीत
हार कृष्ण से, 
कृष्ण ही जीत । #मित्रतादिवस #friendshipday #harekrishna #कृष्णमेरे #सखा #happyfriendshipday

अविनाश पाल 'शून्य'

जो मन के भावों को भाव न दे
उसको लेकर फिर रोना क्यों ?
सिर पर रखकर यादों की गठरी
फिर अपने नयन भिगोना क्यों ? 
तुम बढ़ो सखा, संघर्ष करो,
जीवन में नया आयाम गढ़ो।
स्थापित करो विजय पताका,
और उस पर अपना नाम लिखो।
जो छोड़ रहे हैं संग आज,
उनको भी तो पश्चाताप रहे।
मेहनत से पा लोगे मंजिल तुम,
और स्वाभिमान भी बरकरार रहे। #शून्य #सखा #नयन #स्वाभिमान #भाव #यादें #मेहनत #मंजिल

Tarun Rastogi kalamkar

यार वो अपना 




खोजते फिरते  सुदामा यार को।
हो दुखी जा रहे मथुरा द्वार वो।
देखकर मित्र मुरली धर रो पड़े।
कौन आ गया देखने सभी खड़े।

©Tarun Rastogi #मित्र #सखा #यार 

#bachpan

Atul Sharma

*📝“सुविचार"📝* *🖋️“1/12/2020”🖋️* *🌟✨“मंगलवार”✨🌟* #मित्रता #पति-पत्नी

read more
*📝“सुविचार"📝* 
*🖋️“1/12/2020”🖋️*
*🌟✨“मंगलवार”✨🌟*

*“मित्रता” अर्थात “सखा” (प्रेम)*
*जब तक एक “पति पत्नी” 
अपने इस “संबंध” में 
“मित्रता” का “महत्व” नहीं समझते*
*तबतक ये “संबंध” कहीं “अधुरा” रह जाता है और फिर इस “संबंध” में “जन्म” लेती है वो “भावनाएं”...*
*जैसे “अधिकार”,जैसे “अभिमान” ये “द्वेष” भावनाएं जो इस “संबंध” को तोड़ने की पहली “नींव” होती है*
 *तो अपने “दाम्पत्य” पर जताने से “पूर्व” आप स्वयं से पूछिए...*
*क्या आप अपने “जीवनसाथी”
 के सबसे अच्छे “सखा” है ? *
*ये “संबंध” सुधार जाएगा...*
*🖋️अतुल शर्मा📝...📚📖* *📝“सुविचार"📝* 
*🖋️“1/12/2020”🖋️*
*🌟✨“मंगलवार”✨🌟*

#मित्रता 

#पति-पत्नी

Bindu Sharma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile