Find the Best साथी_का_श्रृंगार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Khubsurat Safar
हर सफ़र का बन साथी साथी हम तेरा साथ निभायेंगे हो कैसी सी विपदा समक्ष समर्थ बन तेरा सामना हम करेंगे प्यार अपना हरदम बस ऐसे बनायें रखना यादों का गुलदस्ता अपने दिल में मेरे हरदम सजाये रखना तेरे आबरू का रखवार मैं दामन का तेरे पहरेदार मैं साथी तेरा साथ पाकर साथी तेरा प्यार पाकर समर्थ का जीवन संवर चुका है नैना तेरा साथ पाकर तू ओढे़ रखना बस सम्मान मेरा वादा है प्यार में कभी कोई कमी ना आयेगी -पहरेदार हमसफ़र💞 #साथी_हर_पल_के #साथी_का_पहरेदार_पिया #साथी_का_प्यार #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_तुमसे_ही_है_मेरा_जीवन #साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां #साथी_का_श्रृंगार
Khubsurat Safar
"साथी" कैसे पड़ जाने दूं फीकी मुस्कान मैं तेरे चेहरे की सौप कर सबकुछ तो तुने मुझको सम्मान मेरा ओढा़ है रखती हो "साथी"तुम सदा मान पिया का अपने श्रृंगार उसके नाम का करते हो लुटा दूं प्राण मैं तुझपर तब भी समक्ष तेरे प्यार ,सम्मान के इसका कोई मोल नही, सुनो "साथी"आओ लग जाओ सीने से वचन है कभी जुदा ना करेंगे हो कोई भी कैसी परिस्थिति आंखों के आंसू की हम वजह ना बनेंगे — % & #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है #साथी_का_श्रृंगार #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा
Khubsurat Safar
"साथी"yq का सफ़र शायद रूक जाये मगर अपना साथ कभी नही छूटेगा बसाया हूँ तुझको अपनी रूह में जुदा हो ना रह पाऊंगा कभी "साथी" रिश्ता यहां से सात जन्मों का तुझसे जोडा़ हूँ शुक्रिया इसको भी कहता हूँ खूबसूरत हमसफ़र जो मुझे दिया, "साथी" उम्र भर मैं तेरा समर्थ और मेरी नैना ही रहेगी, यहां ना नही पास में तो है अब, कभी दूर नही होंगे "साथी"😘— % & Dedicating a #testimonial to Naina Singh 🥰 #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_पहरेदार_पिया #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_का_श्रृंगार #साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा 😘😘😘🤗🤗🤗🤗
Dedicating a #testimonial to Naina Singh 🥰 #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_पहरेदार_पिया #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_का_श्रृंगार #साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा 😘😘😘🤗🤗🤗🤗
read moreKhubsurat Safar
भर कर तुझको बांहो में "साथी" अक्सर अब सुकून मैं पाता हूँ करके तेरे ही बातों को हर पल अब मैं मुस्कुराता हूँ तुम्हारी हर अदा वो "साथी" जिस पर घायल मैं हुआ हूँ याद करके उनको मैं अकेले में भी मुस्कुराता रहता हूँ — % & Dedicating a #testimonial to Naina Singh 🥰 #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_तुमसे_ही_है_मेरा_जीवन #साथी_का_श्रृंगार
Dedicating a #testimonial to Naina Singh 🥰 #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_तुमसे_ही_है_मेरा_जीवन #साथी_का_श्रृंगार
read moreKhubsurat Safar
"साथी" हर लफ्ज़ हर अक्श में अब मुझे तू ही तू नजर आती है बागों में हर फूलों में कलियों में बस सांसों की तेरे महक आती है सजा रखा मुस्कान अपने होंठ पर जो वजह इसकी तुम ही तो हो "साथी" वचन है "साथी" हर लफ्ज़ हर अक्श में सदैव तेरा नाम रहेगा तेरे से ही तो है अब मेरा जीवन "साथी"बिन तेरे अब सब सुनसान रहेगा!!— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_तेरे_सांसो_की_महक_से_मेरी_सांस_चलती_है #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग Naina Singh 🥰 #साथी_मेरा_कोहिनूर_सा #साथी_का_श्रृंगार #साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा
Khubsurat Safar
"साथी" चूडी़ ,कंगन तेरे कलाई की माथे का सिंन्दूर गले का मैं कुंदन हार बन जाऊं काजल बन समाऊं तेरे आंखो में लाली बन होंठो पर चढ़ जाऊं, "साथी" बन जाऊं नुपूर में तेरे पैरों की छन-छन की सुर से जो मैं तुझको सजाऊं अपने प्रेम रंग में ऐसे रंग लू "साथी"तुझको जिससे रोम-रोम मेरा तुम्हारा सोलह श्रृंगार बन जायें— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_श्रृंगार #साथी_के_बाहो_में_सुकून_है #साथी_तेरे_मांग_का_सिंदूर_बन_जाऊं Naina Singh 🥰 #साथी_का_प्यार #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग
Khubsurat Safar
"साथी"तेरे साथ में जिंदगी खुशनुमा होकर गुजर रही है तेरी प्यार वाली बदमाशियों में यह खिल-खिलाकर हस रही है, "साथी"तेरे चेहरे पर जो हसी है उम्र भर सात जन्म तक संजोना चाहता हूँ छुपा नजरों में दिल भीतर रख तुझे हर जन्म तुम्हें पाना चाहता हूँ, तेरे होंठो पर है जो आज हसी हर दम वो बनकर रहना चाहता हूँ..!! #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_प्यार #साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है #साथी_का_श्रृंगार Collaborating with Rest Zone
#साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_प्यार #साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है #साथी_का_श्रृंगार Collaborating with Rest Zone
read moreKhubsurat Safar
बेवजह रूठ गये है वो मनाने का उनको कोई तरीका नही है जानता हूँ खुद मान जायेंगा"साथी"मेरा एक वक्त पर मगर इंतजार करूं उस वक्त का इतना मेरे पास वक्त नही है, "साथी"क्यूं तेरे पास मेरे आज कोई एहसास नही पहुंच रहे है करना चाहता हूँ जो बात क्यूं तुझ तक वो बात नही पहुंच रहे है "साथी"आ लगा लू सीने से तुझे हुई क्या खता यह तो तु बता, सुधार कर लूंगा मांग माफी तुझसे यह फिर तेरे से सजा पाने वही दरख्वास्त कर दूंगा...!! #साथी_क्यूं_तू_हमसे_रूठ_गया #तुझको_कैसे_मनाऊं_साथी #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_श्रृंगार #साथी_तेरे_नाम_की_महक
Khubsurat Safar
हर गम को तेरे अपना बनाने की कसम खायी है एक जन्म नही सातों जन्म रिश्ता निभाने की रस्म निभायी है, "साथी"होने ना देंगे कभी तन्हा-अकेल तुझे ना अकेले जिंदगी की डरावनी डगर में सफ़र करने देंगे बना रखा है ना "साथी" तुने मुझे "पहरेदार पिया" "साथी"लगा तुझे "सीने"से वादा है साथ में"खूबसूरत सफ़र" करेंगे...!! #साथी_का_पहरेदार_पिया #साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_तेरे_नाम_की_महक #साथी_मेरा_कोहिनूर_सा Naina Singh 🥰 #साथी_का_श्रृंगार #साथी_का_दर्द_साथी_को
Khubsurat Safar
उसको लिखने के लिए आज कोई अल्फाज़ नही है उसको सजाने के लिए आज कोई श्रृंगार नही है खूबसूरती "साथी" की मेरे उसके सूरत से नही उसके सीरत से है ओढ़ कर रख लेती है जब सम्मान अपने सिर पर वो मेरा उसका मान मेरे हृदय मेरी सांस की कीमत से ज्यादा है..!! #साथी_का_पहरेदार_पिया #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_प्यार #साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है #साथी_का_श्रृंगार