Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साथी_का_प्यार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साथी_का_प्यार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 34 Stories

@Manorama morya

Khubsurat Safar

हर सफ़र का बन साथी 
साथी हम तेरा साथ निभायेंगे
हो कैसी सी विपदा समक्ष
समर्थ बन तेरा सामना हम करेंगे
प्यार अपना हरदम बस
 ऐसे बनायें रखना
यादों का गुलदस्ता अपने दिल में 
मेरे हरदम सजाये रखना
तेरे आबरू का रखवार मैं
दामन का तेरे पहरेदार मैं
साथी तेरा साथ पाकर साथी 
तेरा प्यार पाकर
समर्थ का जीवन संवर चुका है
 नैना तेरा साथ पाकर
तू ओढे़ रखना बस सम्मान मेरा
वादा है प्यार में कभी
 कोई कमी ना आयेगी

-पहरेदार हमसफ़र💞


 #साथी_हर_पल_के 
#साथी_का_पहरेदार_पिया 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_तुमसे_ही_है_मेरा_जीवन 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_का_श्रृंगार

Khubsurat Safar

"साथी" 
चंद पल की यह दूरियां
अब वर्षों की लगती है
लौट आओ अब तो 
तन्हाई मुझको रोज़
 डसती है
यह गुज़र रही राते जो 
हर रोज़ ताना नया मारती है
हूँ क्यूं गुमसुम सा 
आजकल 
सवाल हर रोज करती है
लौट आओ "साथी" अब 
देर तनिक ना करना तुम
तड़प रहा है "समर्थ"यह 
तेरा "नैना" अब तनिक
 भी देर ना करना..!!— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_अब_देर_ना_करो_लौट_आओ
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_का_प्यार_भरा_एहसास

Khubsurat Safar

"साथी"कुछ वादे कुछ कसमें लेकर
जिंदगी यह अब मेरी तुझ पर 
शुरू हुई और तुझपर ही सिमट गयी
तुम्हारा हर एहसास "साथी"
मेरे जीवन पुष्प को जैसे 
हर रोज नया पल्लवन देती है,
महका देता है प्यार तेरा मुझको
मैं खुद को फिर तुझमें खो देता हूँ
"साथी" कम ना होने देना यह प्यार कभी
मैं भी अपना सारा प्यार सिर्फ तुझपर लुटाऊंगा
— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा

Khubsurat Safar

तुझमें समा गया हूँ इस कदर "साथी"
पाकर एहसास तेरा अब 
मेरी सांसे चलती है
रूह-रूह में है तू समाया
हर धड़कन नाम तेरा लेती है,
आ बांहों में तुझे भर कर 
अपना सारा प्यार दे दूं
लगाऊं गले से तुझे मैं और 
अपना संसार तेरे नाम कर दूँ— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_हर_पल_का 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा

Khubsurat Safar

"साथी" चूडी़ ,कंगन तेरे कलाई की
माथे का सिंन्दूर गले का 
मैं कुंदन हार बन जाऊं
काजल बन समाऊं तेरे आंखो में
लाली बन होंठो पर चढ़ जाऊं,
"साथी" बन जाऊं नुपूर में तेरे पैरों की
छन-छन की सुर से जो मैं तुझको सजाऊं
अपने प्रेम रंग में ऐसे 
रंग लू "साथी"तुझको
जिससे रोम-रोम मेरा तुम्हारा
 सोलह श्रृंगार बन जायें— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_श्रृंगार 
#साथी_के_बाहो_में_सुकून_है 
#साथी_तेरे_मांग_का_सिंदूर_बन_जाऊं
Naina Singh 🥰 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग

Khubsurat Safar

"साथी"तेरे साथ में जिंदगी 
खुशनुमा होकर गुजर रही है
तेरी प्यार वाली बदमाशियों में
यह खिल-खिलाकर हस रही है,
"साथी"तेरे चेहरे पर जो हसी है
उम्र भर सात जन्म तक संजोना चाहता हूँ
छुपा नजरों में दिल भीतर रख तुझे
हर जन्म तुम्हें पाना चाहता हूँ,
तेरे होंठो पर है जो आज हसी
हर दम वो बनकर रहना चाहता हूँ..!! #साथी_का_पहरेदार_पिया
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ
#साथी_का_प्यार
#साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है
#साथी_का_श्रृंगार
Collaborating with Rest Zone

Khubsurat Safar

उसको लिखने के लिए आज कोई अल्फाज़ नही है
उसको सजाने के लिए आज कोई श्रृंगार नही है
खूबसूरती "साथी" की मेरे उसके सूरत से नही उसके सीरत से है
ओढ़ कर रख लेती है जब सम्मान अपने सिर पर वो मेरा 
उसका मान मेरे हृदय मेरी सांस की कीमत से ज्यादा  है..!! #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है
#साथी_का_श्रृंगार

Khubsurat Safar

आंखों में मेरे "साथी" के प्यार की चमक आज भी है
हालांकि प्यार पर मेरे "साथी "को शक आज भी है
                          नाव में बैठकर धोये थे कभी जो हाथ "साथी" ने 
                  पूरे तालाब में "साथी "के मेंहदी की महक आज भी है..!! #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_तेरे_नाम_की_महक 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_का_श्रृंगार

Khubsurat Safar

मृत सैया के सफऱ पर पल 
भर का साथ चाहिए,
गंगा जल की जरूरत हो 
जब मुझे ,तब लबों के नमी 
का  तुम्हारे 
मुझे एहसास चाहिए! #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_मेरा_कोहिनूर_सा
#साथी_का_प्यार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile