Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रातरानी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रातरानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरातरानी फूल का चित्र, रातरानी,

  • 5 Followers
  • 20 Stories

Ghumnam Gautam

Abhishek Trehan






मुझमें छुपी हुई हो,मिलती कहीं नहीं हो
एक बूंद सी तुम,बारिश सा मैं
कुछ हासिल कहां हुआ है,लड़कर अहसासों से कभी
पुरानी आदत सी तुम,माहिर सा मैं
लिख पाना अब तुम्हें,मुमकिन हैं कहाँ
इबादत सी तुम,काफ़िर सा मै...
© abhishek trehan








 #रातरानी#तुलसी#मंत्रमुग्ध_महक
#लुभावनी_सुगंध#yquotes
#yqdidi
#collabcommunity✍️✍️ #YourQuoteAndMine
Collaborating with Roopali Trehan

Unconditiona L💓ve😉

the_last_letterr💌 पता नहीं "रानी" मैं तुम्हारी एहसासों को बया कर भी पाउँगा या नहीं, मैं इसलिए नहीं लिख रहा कि कोई पढ़े इसे.... बस इसलिए लिख रहा हूँ ताकि मैं पढू,, और तुम्हारी उस मासूम बातों को याद का मुस्कुरा उठु...... हाँ तुम जानती हो जब भी मैं उदास होता हूँ तो मुझे ऐसे लम्बा लिखने की आदत है....... अब कहुँ तो किससे कहुँ,, इसलिए लिखते वक्त जब तेरा ख़्याल आता है तो गमों का पहाड़ भी नीलगिरि की झरने सा बह जाती है...... मैं कैसे भूल सकता हूँ आज के दिन को,आज के दिन ही तो तुम मुझे उनके पास लेकर जाती

read more
 "The Last Letter "
                *अनकहे जज़्बात * #the_last_letterr💌

पता नहीं "रानी" मैं तुम्हारी एहसासों को बया कर भी पाउँगा या नहीं, मैं इसलिए नहीं लिख रहा कि कोई पढ़े इसे.... बस इसलिए लिख रहा हूँ ताकि मैं पढू,, और तुम्हारी उस मासूम बातों को याद का मुस्कुरा उठु...... हाँ तुम जानती हो जब भी मैं उदास होता हूँ तो मुझे ऐसे लम्बा लिखने की आदत है....... अब कहुँ तो किससे कहुँ,, इसलिए लिखते वक्त जब तेरा ख़्याल आता है तो गमों का पहाड़ भी नीलगिरि की झरने सा बह जाती है......


मैं कैसे भूल सकता हूँ आज के दिन को,आज के दिन ही तो तुम मुझे उनके पास लेकर जाती

Unconditiona L💓ve😉

तेरे संग मोहब्बत-ए-सफर और भी वाकिफ हो...! जब भी हमारा प्रेम इतिहास लिखूं _वो ऐतिहासिक हो...!! 🌱______________💌Historical love 💌________________🌱

read more
सुनो प्रिय
मेरे आँखों के
दर्पण में तुम हो
मेरी साँसो की धड़कन
में तुम हो, हाँ तुम्ही
मेरा प्रेम
मेरा समर्पण हो 
दिल में हो..( ❤ ).तुम
पूनम की चांदनी रात हो,
सितारों की बारात हो,
पूस की रात हो और
कोई न आस पास हो।
तेरे सिवा कोई न खाश हो,
तुम ही हर पल आस पास हो।
तेरे लबो पे दूजा न कोई नाम हो,
मेरे नाम के आगे तुम्हारा ही नाम हो।
तेरे आंखों मैं कोई और उम्मीद न हो,
मेरे आंखों मैं तेरे सिवा कोई न तसवीर हो।
पास भी हो तुम, दूर भी हो तुम,
जीत भी तुम,हार भी तुम ही हो।
मूकद्दर भी तू  सिकंदर भी तू,
उम्मीद भी तू   हताश भी तू।
हर पल में तू    हर दिन में तू,
हर शाम में तू   हर रात में तू।
मेरे लिए सपना भी तू   मेरे लिए अपना भी तू,
मेरे हर रूह मैं तूओर   मेरे हर एक साँस मैं तू।                  तेरे संग मोहब्बत-ए-सफर और भी वाकिफ हो...!
             जब भी हमारा प्रेम इतिहास लिखूं _वो ऐतिहासिक हो...!!

🌱______________💌Historical love 💌________________🌱

gulam lafz

DrLalit Singh Rajpurohit

❤️ रातरानी की खुशबू में लिपटा हुआ   कत्‍थई आँखों वाला एक शब्‍द  डरा सहमा सा मेरे पास से गुजरा  गली के आखरी मुहाने पर  कत्‍थई आँखों वाले शब्‍द के ओझल हो जाने तक  मेरे आस-पास मंडराता रहा  रातरानी की खुश्‍बू में गूंथा हुआ 

read more
❤️
रातरानी की खुशबू में लिपटा हुआ  
कत्‍थई आँखों वाला एक शब्‍द 
डरा सहमा सा मेरे पास से गुजरा 
गली के आखरी मुहाने पर 
कत्‍थई आँखों वाले शब्‍द के ओझल हो जाने तक 
मेरे आस-पास मंडराता रहा 
रातरानी की खुश्‍बू में गूंथा हुआ 

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile