Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 130 Stories

एक इबादत

संग तेर लाखों मैने ख्वा़ब बुने है
पाकर प्यार तेरा करोडो मैने दिल में अरमां भरे है

अधूरे रहेंगे सब ख्वाब़ मेरे
अरमानों को दफ़्न करना अब शायद पडे़गा

जिसको दिल से चाहा ,हद से ज्यादा प्यार किया
वो अब अपनी हर राह बदले है

मजबूरी का नाम लेकर ना जाने क्या समझाना चाहते
जिसके बगैर अब जीना गवारा नही  मेरा

जानकर भी वो हाथ किसी और का थामना चाहते है

जी नही पाऊंगा "जान" तेरे संग खुद को ऐसे जोड़ रखा है

धड़कन रूक जायेगी जुदा जो हुए तुम तो
जिंदा लाश मेरी फिर सबको नज़र आयेगी..! #तुझसे_मोहब्बत_की 
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है 
#लाडली_love_you 
#कवि_एक_काव्यप्रेमी_🤗

एक इबादत

मेरे ख्वा़बों को एक नयी उडा़न लेने दो,
साथ नही दे सकते तो मुझे मेरे हाल पर रहने दो

बेहाल रहूँ या रहूँ बदहाल कही
खुद को एकदिन हर हाल में संभाल लूंगा मैं,

अरमानों को पंख लगाऊंगा अपने आत्मविश्वास से मेहनत करके
एक दिन अपने सपने के परींदे को उडा़ ऊपर सारा आसमां नाप लूंगा मैं

-💞कवि💞✍️
     #मेरा_आत्मविश्वास_तुम_हो_सिर्फ़_लाडली
#बस_तेरा_साथ_और_हर_सपने_साकार_कर_लूंगा
#ksr_love_you_ 
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है

एक इबादत

सुबह की पहली याद हो तुम
"जान" जिंदगी भी तुम मेरा सारा संसार हो तुम
तुम्हारे खातिर अब किस्मत मुझे लड़ना है
पा ना सका तुम्हें तो क्या हुआ
अब मुझे "लाडली" सिर्फ़ तेरा होकर जीना है!! #कवि_के_जज्बात_गुलाब_तेरा_एहसास 
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है 
#कवि_कि_कलम_लिखती_है_तुम्हें
#कवि_की_कविता_हकीकत_से_परे

एक इबादत

♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐 ♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की। ♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।

read more
अराध्य के दर पर तेरी चाहत के हमने धागे बांधे है
उतनी दुआ अपने लिए भी नही मांगी कभी "लाडली"
जितनी दुआ तेरी सलामती की हम उससे कर डाले है..!!
-💞kavi- ek kavyapremi💞✍️
 ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐

♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की।

♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।

एक इबादत

आंखे खुले तो दिदार तेरा चाहता हूँ
बंद रहे तो लाडली ख्वाब़ तेरा चाहता हूँ
इतनी आदत मैने लगायी है तुम्हारी
खुद की सांस चलने के लिए सांस तेरी चाहता हूँ #कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है 
#तू_नादानी_करती_है_लाडली_जलन_होती_है_बहुत_सच्ची

एक इबादत

कहां-कहां मिटवाओगे नाम उनका
मेरे हर अंश में उनका अक्श मिलेगा

मेरे हर रूह में एहसास उनका
जिस्मों में भी मेरे महक मिलेगा उनका

बाहर लिखे नाम को मिटवा दिया
दिल भीतर को कैसे मिटाओगें

चलो मानता हूँ कर कोशिश मिटा दिया दिल से
हो चुकी आत्मा जो उनकी उसको कैसे मार पाओगे

बनकर पापी मार भी दिया आत्मा को
कवि के हृदय में सजा सुर उनके 
नाम का कैसे मिटा पाओगे

मेरे जीवन का सुर वो ,राग वो, संगीत वो है
जीवन को गति देती जो वह समीर वो है
पावन पवित्र प्रेम लिए बहती गंग की नीर वो है

कहां- कहां मिटाओगे मेरे जीवन से नाम उनका
इस पवन का जब सार,आधार सब नीर है #कवि_के_जज्बात_गुलाब_तेरा_एहसास🤗🤗😘😘
#kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है
 #kavi_ki_klm_se_likhi_kahani_love_you_rose🌹🌹

एक इबादत

"वक्त ने हमसे कैसा लिया इम्तिहान 
हमने रोका नही तुम रूके भी नही
बन तो सकती थी कितनी अलग दास्तां
हमने रोका नही तुम रूके भी नही"  #kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है
 #kavi_ki_klm_se_likhi_kahani
 love_you_rose🌹🌹

एक इबादत

"उनको पहुँची ख़बर जब मेरी मौत की
आँख उनकी भी अश्क़ों से भर जाएगी
उनके काँधों पे होगा जनाज़ा मेरा
बाद मरने के क़िस्मत सँवर जाएगी" #kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है
 #kavi_ki_klm_se_likhi_kahani
 love_you_rose🌹🌹

एक इबादत

"तेरी मोहब्बत पर मुकदमा
 करता हूँ "जान"
हार गये मुकदमा तो सोच
 समझकर सजा़ मुझे सुनाना तुम,
उम्र कैद देना अपनी बांहो में
 या फिर अपनी बांहो में दम
 तोड़ने कि सजा़ मुझे देना" #kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है
 #kavi_ki_klm_se_likhi_kahani
 love_you_rose🌹🌹

एक इबादत

"चांद भी तुम्हारा "जान" प्रतिरूप लगता है
दिनकर की काया भी तुमसा ही लगता है

प्रेम ,निश्छलता और भोलापन
सादगी ने तुम्हारे मुझे है वश में किया

नयनों की तीखी धार तलवार जैसे
भौहों की छवि इन्द्र-धनुष के जैसे

"लाडली" क्यूं ना करूं प्रीत मैं तुमसे
तुम खुद लगते है मुझे खुद के जैसे

प्रेम में तुम पुष्प गुलाबी गुलाब हो
कोमलता में पुष्प कमल का रूप हो

वाणी में मधुरता किसी स्वादिष्ट मिष्ठान जैसे
हर अदा तेरी "जान" मेरी हर सांस जैसे" #कवि_के_जज्बात_गुलाब_तेरा_एहसास🤗🤗😘😘
#kavi_k_jazbat_dil_k_alfaz 
#kavi_ke_ehsash_e_jindgi 
#काव्यधारा_एक_पवित्र_प्रवाह 
#कवि_की_कलम_लिखती_है_लफ्ज़ 
#दिल_धड़कता_है_बस_तेरे_नाम_से
#कवि_होकर_जुदा_तुमसे_सोचों_कभी_कैसे_जीते_है
 #kavi_ki_klm_se_likhi_kahani_love_you_rose🌹🌹
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile