Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best suchitapandey Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best suchitapandey Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove sad and very emotional shayari such as heart touching, love is such a waste of time quotes, love is such a beautiful thing quotes, there is no such thing as love poem, there is no such thing as love at first sight,

  • 2 Followers
  • 490 Stories

munmun ji

#suchitapandey

read more

Suchita Pandey

// कब तक // यूँ पर्दों की ओट से, निहारोगे कब तक । दिल में छुपे दर्द, संभालोगे कब तक ।। न समझा है, न समझेगा, न सोचेगा कभी कोई, दिल में है जो दबे ज़ज़्बात उसे छुपाओगे कब तक ।

read more
//  कब तक   //

यूँ पर्दों की ओट से, निहारोगे कब तक । 
दिल  में  छुपे  दर्द, संभालोगे कब तक ।।

न समझा है, न समझेगा, न सोचेगा कभी कोई,
दिल में है जो दबे ज़ज़्बात उसे छुपाओगे कब तक ।

सुबह से लेकर शाम तक मानो एक जैसा मंज़र ,
ख़ुद के ज़ख्मो में यूँ मरहम लगाओगे कब तक ।

जो है नहीं काबिल जो बन सके हमदर्द तेरा,
दिल को तसल्ली दे उस पर जान लुटाओगे कब तक ।

इक तलाश रही अक्सर, सक़ून ए दिल मिल जाए मगर ,
यूँ ख्वाहिशों को रौद अपने अरमानो की होली जलाओगे कब तक ।

 //  कब तक   //

यूँ पर्दों की ओट से, निहारोगे कब तक । 
दिल  में  छुपे  दर्द, संभालोगे कब तक ।।

न समझा है, न समझेगा, न सोचेगा कभी कोई,
दिल में है जो दबे ज़ज़्बात उसे छुपाओगे कब तक ।

Suchita Pandey

// चुनावी लहर..बर्बादी की कहर.. //

मुँह में मिठास और दिल में जहर रखते हैं ।
मंच पर सद्भाव और जेहन में कहर रखते हैं ।

चुनावो में आंधी, तूफान, सुनामी जैसे लहरों 
से जीत गए, वो ऐसे सांपो के ज़हर रखते हैं ।

यह सल्तनत का खेल है, ज़रा बच के रहना ,
यहाँ अपने जेब मे ही बेगम की महर रखते हैं ।

गांवों की करेंगे हर बार यह बातें बड़ी उम्दा ,
सिर घुमाने पर फ़िर उम्मीदों में शहर रखते हैं ।

हम भी इन ओहदों के शोहदे रहे हैं अब तक ,
हर पाई - पाई पे , जर्रे-जर्रे पे नजर रखते हैं ।

✒सुचिता पाण्डेय✍

 #चुनावी_व्यंग
#चुनावी_वादे
#नेता_की_करनी_कथनी_हम_समझाएंगे
#politics_nowadays
#सुचितापाण्डेय
#suchitapandey 

// चुनावी लहर.. //

Suchita Pandey

#कोरोना_का_कहर #ज़िन्दगी शुक्र कर अपने रब का, की तू अपने घर में है , पूछ उस से जो अटका सफ़र में है..! यहाँ बाप की शक्ल नहीं देखी आखरी वक़्त में कुछ लोगों ने,

read more
शुक्र कर रब का, की तू अपने घर में है ,
पूछ उस से जो अटका सफ़र में है..!

यहाँ बाप की शक्ल नहीं देखी आखरी
वक़्त  में  कुछ  लोगों  ने,
बेटा हॉस्पिटल में और बाप कब्र में है!

तेरे  घर  में  राशन  है  साल  भर का,
उसका सोच जो दो वक़्त की फ़िक्र में है!

तुम्हें क्या जल्दी है गाड़ी में घूमने की,
अब  तो सारी दुनिया ही  सब्र में है...!

भ्रम में मत रहना किसी की नहीं सुनती,
आज  कल कुदरत भी अपने सुर में है..!
शुक्र कर अपने रब का, तू अपने घर में है..!! #कोरोना_का_कहर
#ज़िन्दगी

शुक्र कर अपने रब का, की तू अपने घर में है ,
पूछ उस से जो अटका सफ़र में है..!

यहाँ  बाप  की  शक्ल  नहीं  देखी
आखरी  वक़्त  में  कुछ  लोगों  ने,

Suchita Pandey

#myclickmyquote #चाँदसेबातें #होलीहै #yqholiquotes "चाँद" का क्या कुसूर, अगर रात बेवफ़ा निकली, एक पल ठहरी और दूजे पल जा निकली ! उसे भी तो इंतजार है कल के रंगीन सुबह का,

read more
"चाँद" का क्या कुसूर, अगर रात बेवफ़ा निकली,
  एक  पल  ठहरी  और  दूजे  पल  जा  निकली !
❤
  उसे  भी  तो  इंतजार है कल के रंगीन सुबह का,
  होली  जो  आयी  है  लेकर  रंगों  का त्यौहार है!! #myclickmyquote
#चाँदसेबातें
#होलीहै
#yqholiquotes

"चाँद" का क्या कुसूर, अगर रात बेवफ़ा निकली,
  एक  पल  ठहरी  और  दूजे  पल  जा  निकली !
  उसे  भी  तो  इंतजार है कल के रंगीन सुबह का,

Suchita Pandey

#रिश्ते_की_अहमियत #भावनाओं_की_स्याही #yqquotes रिश्तो की सिलाई अगर भावनाओ से हुई है , तो टूटना मुश्किल है ! और अगर स्वार्थ से हुई है ,

read more
रिश्तो की सिलाई अगर
             भावनाओ से हुई है ,
तो टूटना मुश्किल है !
            और अगर स्वार्थ से हुई है ,
तो टिकना मुश्किल है !! #रिश्ते_की_अहमियत
#भावनाओं_की_स्याही
#yqquotes

रिश्तो की सिलाई अगर
             भावनाओ से हुई है ,
तो टूटना मुश्किल है !
            और अगर स्वार्थ से हुई है ,

Suchita Pandey

#येदिल #आजभीहै #yqlove #चाहत //आज भी है... // कह तो दिया कोई वास्ता नहीं तुमसे, पर दिल में वही चाहत की हल्की सी कसक आज भी है..! सिमटे बांहों की वो हल्की सी महक आज भी है..!

read more
कह  तो  दिया  कोई  वास्ता  नहीं  तुमसे,
पर  दिल  में  वही  चाहत  की  हल्की सी
कसक  आज  भी  है..!
सिमटे  बांहों  की  वो  हल्की  सी  महक
आज  भी  है..!

जानती हुँ वो तड़पता है, मेरे दिल के लिए ,
कहता  कुछ  भी  नहीं, बस  देखता  है,
एक  छोटी  सी  आरज़ू  लिए  हुए !

एक उम्मीद की डोरी है, जो कभी टूटती नहीं !
टूटकर भी जो टूटी न कभी, एक डोरी से बंधी
एक  बंधन  आज  भी  है...!

वो चाहत की मीठी सी कसक, वो इबादत,
वो  अपनापन  आज  भी  है...!
उस दिल पे हाँ मेरा ठिकाना आज भी है..!
आज  भी  है...!! #येदिल #आजभीहै #yqlove #चाहत 

//आज भी है... //
कह  तो  दिया  कोई  वास्ता  नहीं  तुमसे,
पर  दिल  में  वही  चाहत  की  हल्की सी
कसक  आज  भी  है..!
सिमटे  बांहों  की  वो  हल्की  सी  महक
आज  भी  है..!

Suchita Pandey

#शायदहमारेप्यारमें #yqdidi #yqhindi #yqbaba #ज़िन्दगी #suchitapandey // शायद हमारे प्यार में.. // शायद हमारे प्यार में ऐसी कुछ कमी रह गई , वो न समझ सके इस दिल को इसमें उनकी कोई खता न रही !

read more
// शायद हमारे प्यार में.. //

शायद हमारे प्यार में ऐसी कुछ कमी रह गई , 
वो न समझ सके इस दिल को इसमें उनकी 
कोई खता न रही !

रुख बदला ऐसे वक़्त पर, जहाँ सिर्फ़ उसकी 
ही कमी रह गई !
वक़्त माँगा था थोड़ा और, और वो कहीं और 
ठहर गई !

हाँ! बेशक उसे शक़ रहा मेरे वफ़ाओ पर कुछ ऐसे , 
नजदीकिया बड़ी होने के बावज़ूद भी , गहरी एक 
दूरियाँ रह गई !

शायद हमारे प्यार में , ऐसे ही कुछ कमी सी 
रह गई...!!                 #शायदहमारेप्यारमें #yqdidi #yqhindi #yqbaba 
#ज़िन्दगी #suchitapandey

// शायद हमारे प्यार में.. //

शायद हमारे प्यार में ऐसी कुछ कमी रह गई , 
वो न समझ सके इस दिल को इसमें उनकी 
कोई खता न रही !

Suchita Pandey

#TrueFreindship #BirthdaySpecial #birthdaywishes #प्यारेदोस्त // प्यारे दोस्त.. // तुम आये ज़िन्दगी में खुशियों की चासनी बनकर, कभी इमली से खट्टे, तो कभी तीखे - तीखे ! कभी बन जाते नींबू - करेला, कभी सर पर ही डाल लेते डेरा ! 😃 करते कभी परेशान बहोत, तो कभी करते

read more
//  प्यारे दोस्त.. //
तुम आये ज़िन्दगी में खुशियों की चासनी बनकर, 
कभी इमली से खट्टे, तो कभी तीखे - तीखे !
कभी बन जाते नींबू - करेला, कभी सर पर ही 
डाल लेते डेरा ! 😃
करते कभी परेशान बहोत, तो कभी करते 
सारी परेशानियाँ ख़त्म !
कभी लड़ते, कभी झगड़ते, कभी रोते तो कभी
हस्ते हम ! 🙂🙃
सब सह लेते, कभी ख़ुशी तो कभी सारे ग़म  !
कभी साथ तो कभी दूर, कभी पास - पास हम !
कभी हज़ारो गलतफैमियाँ, ख़ूब लड़ाइयां, कभी 
होता ख़ूब मुंह फुलाना हमारा !😋
रही ऐसे ही खट्टी - मीठी सी कहानी हमारी, 
छोटी सी है मगर, प्यारी सी है "दोस्ती" हमारी !!🧚‍♀️🧚‍♀️

🌷"जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें व बधाइयाँ"🌷
                       #सुचितापाण्डेय✍️ 
      

 #truefreindship #birthdayspecial #birthdaywishes 
#प्यारेदोस्त 
//  प्यारे दोस्त.. //
तुम आये ज़िन्दगी में खुशियों की चासनी बनकर, 
कभी इमली से खट्टे, तो कभी तीखे - तीखे !
कभी बन जाते नींबू - करेला, कभी सर पर ही 
डाल लेते डेरा ! 😃
करते कभी परेशान बहोत, तो कभी करते

Suchita Pandey

#एकपन्नाअपनेनाम #ज़िन्दगी एक पन्ना अपने नाम की लिखी है आज, ज़िन्दगी मैंने ! थोड़ी ख़ुशी अपने नाम भी की है आज, ज़िन्दगी मैंने !! बुरा न मानना मैंने भी देख लिया है आज आईना-ए-ज़िन्दगी,

read more
// एक पन्ना अपने नाम.. //

एक पन्ना अपने नाम भी लिखी है 
आज, ज़िन्दगी मैंने ! 

थोड़ी ख़ुशी अपने नाम भी की है
आज, ज़िन्दगी मैंने !!

बुरा न मानना मैंने भी देख लिया है
आज, आईना-ए-ज़िन्दगी !

रंग जो चढ़ें है खुशियाों के वही बस
जिया है, ज़िन्दगी मैंने !! #एकपन्नाअपनेनाम 
#ज़िन्दगी 

एक पन्ना अपने नाम की लिखी है आज, ज़िन्दगी मैंने ! 

थोड़ी ख़ुशी अपने नाम भी की है आज,  ज़िन्दगी मैंने !!

बुरा न मानना मैंने भी देख लिया है आज आईना-ए-ज़िन्दगी,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile