Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Lovewith Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Lovewith Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari with image in hindi, hindi love shayari with images, love shayari with photo, love quotes with images, i love shayari hindi,

  • 7 Followers
  • 8 Stories

Mantosh Kumar

#lovequotes #Lovewith life

read more

Sonali barahpuriya (Kaira)

nojoto#Hindi#Lovewith#Pain

read more
न जाने क्या कमी रह गई थी, 
मेरी मुहब्बत में
वक्त,प्यार,एहसास,इंतजार,ईमान 
सबकुछ तो तेरे नाम ही कर दिया ।। #nojoto#hindi#lovewith#pain

ViRan

मोहब्बत भी की थी उस जमाने मे हमने
जब हमारी महबूबा के पास फ़ोन नही हुआ करता था कभी कॉलेज से निकलते वक्त तो कभी मोहल्ले में उनसे नज़रे मिला लिया करते थे अचानक मानवविज्ञान ने अदभुत उपहार जे रूप में फ़ोन बना कर दे दिया मानो जीवन का सारा सुख एक छत के नीचे दे दिया हो,
अब फ़ोन लेने के लिए रुपये नही लेकिन मोहब्बत जो करनी है तो कुछ तो करना ही पड़ता तब क्या घर से मिलते जो भी रुपये उन्हें खर्च न करके अपनी गुल्लक में डालने लगे, तब क्या आ गया वो दिन जिस दिन फ़ोन लेने के लिए रुपये पूरे हो गए, गए बड़ी खुशी के साथ मोबाइल की दुकान ओर बड़े विन्रम तरीके के साथ कहा कि अंकल जी वो छोटा छोटा होता है न जिससे कही भी रहकर बात कर सकते है वो हमें चाहिए यह लीजिए रुपये पूरे लाए है जितने आपने पहले बताए थे, तब क्या फोन तो ले लिया लेकिन समस्या अभी दूर नही हुई, तभी बात करने के लिए सिम कार्ड भी होना चाहिए, तब उस समय सिम कार्ड लेना मानो ऐसा होता था कि किसी बेहद खूबसूरत लड़की से प्यार कैसे प्राप्त किया जाए वैसा, अब बड़ी मेहनत की ओर किसी बहाने से चाचू को ले गए अपने साथ ओर उनकी id पर सिम निकलवा ली लेकिन उस समय तुरंत सिम कार्ड नही मिलता था, सिम कार्ड को चालू होने में 15 दिन का वक्त लग जाता था, लेकिन वो 15 दिन भी बड़ी बेहरहमी के साथ काटते थे, जैसे ही 16 वा दिन आया वैसे ही दिल की धड़कनें इन प्रकार तेज़ हो गई हो जैसे आज अभी इसी पल में इम्तिहान का परिणाम आ रहा हो, आंखे लिप्त थी और निगाह फ़ोन पर तभी फ़ोन में डली सिम कार्ड में टॉवर आते है, ओर दिल खुशी के मारे ऐसा उछल पड़ा मानो जैसे कि कोई मनचाहा साथ हमेशा के लिए मिल गया हो,तभी उस फोन को लेकर स्कूल गए, ओर आकर्षित मन के साथ महबूबा को देखा और मन ही मन चिंतन किआ की है प्राणप्रिय मेरी मनमोहिनी तेरा राजकुमार जीत सिंह आ गया तुझे पाने के लिए,
तभी मौका पाते ही उसके पास जाते है बातो ही बातों में उसके मन के तार खोल देते है ओर दिल की आरज़ू का हाल फ़ोन पे बताने के लिए कहते है, तभी फ़ोन को चलाना सिखाकर उसके हाथों में फ़ोन देकर उस पड़ोस की गली में लगे टेलीफोन बूथ पर कॉल करने के लिए कहते है, वो पगली मन ही मन मुस्कुराते हुए चली गई,
तभी दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे हम उस टेलीफोन बूथ पर नज़रे गड़ाए बैठे थे व्यकुल हो रहे थे उसके फ़ोन का इंतजार करते करते तभी अचानक एक रिंग बजती तभी ऐसा लगता है कि मानो जीवन की सारी खुशी एक पल में मिल गई हो हम बहुत ही तेज़ भागते हुए बूथ की ओर बढ़ते है और फ़ोन को उठाते है तभी उधर से हालो की आवास आई आवाज सुनते ही मन की सीमा रेखा से पार हो गई ओर फ़ोन उठाते हुए कहा हा में हूं, तभी उसने कहा में तुमसे बहुत मोहब्बत करती हूँ लेकिन सामने बोलने से डरती थी लेकिन मेरे पास फोन है तो मुझे डर भी नही लगा बोलने में, इसलिए एक बार फिर की में तुमझे बहुत बहुत मोहब्बत करती हूँ, यह सुन कर पूरी रात ख्यालो में बीत गया, 

ऐसी होती थी शुरुआत ओर मोहब्बत की अरदास..
#k विक्रम सिंह .. #loveWith#phone

Ashutosh Burnwal

#Modernlove #Lovewith benifits

read more

Sonali barahpuriya (Kaira)

#Lovewithnojoto

read more
कभी कभी कोई एक जख्म पूरी जिंदगी 

र्दद देता है 

और हमारी जिंदगी बदल कर रख देता है #lovewith#nojoto

@vijendrakrmaurya

 #Lovewith#Light#Nojoto #NojotoPhoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile