Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हिन्दूस्तान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हिन्दूस्तान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहिन्दुस्तान की कसम, हिन्दुस्तान धर्म, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत, राजा हिंदुस्तानी, हिन्दुस्तान पेपर,

  • 14 Followers
  • 20 Stories

Puspa Ashok Bairwa

RAJAL THAKKAR

Author kunal

ज़र्रे ज़र्रे में दौड़ रहा लहू हिंदुस्तान का है साहेब
सिर्फ धर्म का नाम बता 
मेरी शख्सियत का व्याख्या ना दीजिए 
मैं लेखक अपने भारत का ,
वो भी इंसानियत से लबरेज़ साहेब 
मेरी छोटी सी स्याही देख मुझे कमजोर मत 
समझिए । #सहित्यप्रेमी 
#हिन्दूस्तान 
#मेरे_जज्बात008 
#मेरा_धर्म_इश्क_है 
#प्रेमी_मन 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Aniket

क्या हिन्दू,क्या मुसलमान,
दोनों ही हैं एक जैसे इंसान,
कुछ हैं दोनों में हैवान,
उनका काम हैं एक_दूसरे के धर्म का करना अपमान। #हिन्दूस्तान 
#हिन्दू_मुस्लिम 
#हिन्दू_मुस्लिम_सिख_ईसाईं_हम_सब_आपस_मे_भाई_भाई 

#India

Sanjay Kumar

Hindustan jinda baad

read more
हिन्दूस्तान  को मिटा सके ये पाकिस्तान में दम कहा पाकिस्तान तो पाकिस्तान  है  हिन्दूस्तान चीन से भी कम कहा Hindustan  jinda baad

poetry_pot_

इस आजादी उनके नाम जो मातृभूमि के नाम हो गए

read more
हिन्दूस्तान है हमारा, हमारा ही रहने दो
दिलों में बसता हिन्दूस्तान, हर दिल में रहने दो
जात पात में ना बांटो, ना दंगे करवाओ 
बहुत हो गई राजनीति बंद करो षड्यंत्र 
बस, अब बस हर घर में तिरंगा रहने दो
देखा मैंने जवानों को मातृभूमि पर मिटते हुए
बुढी माँ को दुख मे रोते हुए
लाचार बाप का सहारा खोते हुए
इस बलिदान को मातृभूमि के नाम रहने दो
खुशनसीब हुए वो सभी जवान जो मातृभूमि पर कुर्बान हुए
थे भगत सिंह, चंर्दशेखर आज़ाद,सुभाष चंद्र बोस जो मर कर भी महान हुए
हर धर्म यहाँ रहता है, मिल कर हमें अब रहने दो
बदलाव आऐगा जो मेरे कहने से, उन शब्दों को मुझे अब कहने दो
हिन्दूस्तान दिलो में बसता है, ओर हमारे दिलो में रहने दो इस आजादी उनके नाम जो मातृभूमि के नाम हो गए

poetry_pot_

#IndependenceDay army❤

read more
हिन्दूस्तान है हमारा, हमारा ही रहने दो
दिलों में बसता हिन्दूस्तान, हर दिल में रहने दो
जात पात में ना बांटो, ना दंगे करवाओ 
बहुत हो गई राजनीति बंद करो षड्यंत्र 
बस, अब बस हर घर में तिरंगा रहने दो
देखा मैंने जवानों को मातृभूमि पर मिटते हुए
बुढी माँ को दुख मे रोते हुए
लाचार बाप का सहारा खोते हुए
इस बलिदान को मातृभूमि के नाम रहने दो
खुशनसीब हुए वो सभी जवान जो मातृभूमि पर कुर्बान हुए
थे भगत सिंह, चंर्दशेखर आज़ाद,सुभाष चंद्र बोस जो मर कर भी महान हुए
हर धर्म यहाँ रहता है, मिल कर हमें अब रहने दो
बदलाव आऐगा जो मेरे कहने से, उन शब्दों को मुझे अब कहने दो
हिन्दूस्तान दिलो में बसता है, ओर हमारे दिलो में रहने दो



जय हिंद #independenceday #army❤

Anjali Rajapur

हम

read more
हिन्दूस्तान जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा हिन्दूस्तान जिंदा बाद     राममिलन हम

Sushika Musafir

आतंकवाद ताल्लुक जज्बातो का था अल्फाज़ बोल बैठे,
बात इंसानियत की थी इन्सान भूल बैठे,

जमीं मेरी भी है जमीं तेरी भी है 
अपनी जमीं को भारत माँ और उनकी पकिस्तान बोल बैठे,

झण्डा हमारी भी शान है तुम्हारी भी जान है,
दंगे फसाद के चक्कर मे झण्डे का इमांन भूल बैठे,
इन्सनो की लडाई मे इन्सान भूल बैठे,

साफ कहती हूँ ना हिन्दूस्तान गलत है ना पकिस्तान गलत है,
इन दोनो की लडाई मे हम आतंकवाद भूल बैठे । #आतंकवाद 
#terrorism 
#पकिस्तान 
#हिन्दूस्तान

Abhishek Arya

देखो क्या है हालत मेरे हिन्दूस्तान की ||

किस्मत हमारी लटक रही है जैसे पाव में पायल ,
भारत माँ विलख रही है जैसे दीन-दुखी घायल ,
जिस आँचल में पले- बढे उसमे बम- गोले फुट रहे है ,
एक सिरे से खुद बेटा दूसरे से दुश्मन लूट रहे है ,
रूह काँप उठता है देखकर हालत वर्तमान की ,
देखो क्या है हालत विधाता मेरे हिन्दूस्तान की|
जहा सोने की चिड़िया रहती वो भारत मेरा बगीचा था ,
जिसको खुद 'बिस्मिल' ने अपने खुनो से सिंचा था ,
जिसने भारत माँ की सेवा में कुर्बान किया जवानी को ,
उसकी अम्मा क्यों तड़प रही आज बून्द-बून्द पानी को ,
जनता भटक रही है खोज में रास्ता इससे निदान की ,
देखो क्या है हालत विधाता मेरे हिन्दूस्तान की||
जो कल तक वादा कर रहे थे हम लिखेंगे तक़दीर ,
वो आज संसद जाते ही हरने लगे संविधान की चिर ,
जिसको अपना रक्षक समझकर बनाये वजीर ,
वो आजादी जागीर समझ कर फ़ेंक रहे वीरों की तस्वीर,
अखबारों में छप के रह जाती कथा वीरो की वलिदान की,
देखो क्या है हालत विधाता मेरे हिन्दूस्तान की||
©अभिषेक आर्य
9934269560 #deshbhakti_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile