Find the Best laghu_katha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlaghu and kutir udyog in hindi, premchand ki laghu kahaniyan in hindi, laghu and simant kisan in rajasthan stetus 0, information about laghu udyog in hindi, laghu katha in hindi class 10,
Prateek Praveen
क्या तुम्हें पता है कि हमारे बीच पनपते इस प्यार सी फीलिंग में छौंका कौन लगा रहा है। छौंका कह तो ऐसे रहे हो जैसे कि दाल बन रही हो। हाँ , पता है क्या कह रहा हूँ। प्रतीकात्मक प्रयोग से भावनाओं को एक बेहतर अभिव्यक्ति दे रहा हूँ। हाँ ऐसी अभिव्यक्ति कि कुछ समझ ही ना आए। तुम न कभी कभी इतने फिलोसोफिकल हो जाते हो कि समझ ही नहीं पाती हूँ कुछ भी। कभी कभी तो तारीफ़ तक भी सीधी नहीं करते तुम । समझना मेरे लिए भी आसान हो जाएगा ना ,वार्ना तुम्हारे साथ तो प्यार भी किसी रॉकेट साइन्स सरीखा लगता है। लेकिन स्कोप भी साइन्स का बुरा तो नहीं है। यू कैन काउंट औन इट। और तो और साइन्स तरीके से पढ़ा जाए तो जीवन में खाने पीने का सही जुगाड़ भी हो जाता है। हाँ हाँ और साइंस पढ़ के फिर दर बदर भटकने के बाद लोगों को यह एहसास होता है कि उन्हें कुछ और करना है। जब कुछ और ही करना था फिर पहले साइंस क्यों पढ़ा,हाँ ?? कभी कभी तो इतने कन्फ्यूज्ड लगते हो कि मुझे ही लगने लगता है कि शायद मैंने तुम्हें चुन के गलती कर दी। खैर , जवाब दो कुछ और करने के लिए पहले कुछ और क्यों पढ़ा। बेवजह चलते फिरते जीवन में कोम्प्लेक्सिटी लानी है इन्हें। सिनेमा देख देख कर दिमाग़ ख़राब हो गया है तुम्हारा भी। इतना कह कर गुस्से से उसने अपना मुँह फेर लिया। साहिल को समझ आ गया था कि अनुषा के गुस्से में कहीं न कहीं एक फ़िक्र भी है। बताओ , इतनी सिंपल सी बात समझ नहीं पाती हो। असल में साइंस वाले प्रयोगधर्मी होते हैं ,वो बिना प्रयोग के किसी निर्णय पे नहीं पहुँचते। और अपने इनर कॉल को समझने के लिए भटकन तो ज़रूरी है। अब देखो तुम तक आने से पहले भी कितना भटका हूँ मैं उससे तो वाकिफ़ हो ही तुम। अनुषा ने शोख़ मुस्कान के साथ उसकी ओर देखा । वो तो सुनी होगी न तुमने , तीन चीज़ें बेलीक चलती हैं शायर ,शेर और सपूत। शेर और सपूत का तो पता नहीं पर हाँ अगर तुम इसी तरह रही तो कम से कम शायर तो ठीक ठाक बन ही जाऊँगा। खैर छोड़ो ,तुम भी न बिलकुल गधे हो , सामने समंदर है सूरज भी ढलने को आया है और तुम हो कि लम्बी सी स्पीच देने लगते हो। वो तो शुक्र मनाओ कि प्रणय गीत ठीक ठाक लिख लेते हो वरना क्या पता अभी तक भटक रहे होते ... - Prateek #ShortStory #shortLovestory #laghu_katha #laghupremkatha #writer #writersofinstagram #writersofindia #writerscommunity #instagood
Ajay Amitabh Suman
नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब
नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited