Find the Best रूद्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरूद्र अवतार जय हनुमान, रूद्र सोनी, रूद्र उपासना मंत्र, रूद्र पाठ, रूद्र श्लोक,
अदनासा-
रह काल के समकक्ष प्रत्यक्ष सदैव दक्ष बन हर कठिन पथ के लक्ष्य पर अडिग समक्ष रह हर सफलता असफलता का समय साक्ष्य है कटाक्ष सह परंतु स्वयं के पक्ष में साध्य रह मानव के विरुद्ध दानव भी सदैव अवश्य है कृपा कवच है रूद्र का तुम पर रूद्राक्ष बन निकल बाहर डर और संकोच के हर कक्ष से तोड़ मौन रौंद दानव को महानाद निष्पक्ष बन ©अदनासा- #हिंदी #पथ #महानाद #निष्पक्ष #रूद्र #sadak #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
#हिंदी #पथ #महानाद #निष्पक्ष #रूद्र #sadak #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
read moreAbhishek Mishra
मुहब्बत ही बस आज कल लिख रहा हूँ, मैं कीचड़ पे कोई कमल लिख रहा हूँ, कभी जो गुज़ारा था तेरे लिए भी, वो बीता हुआ कोई पल लिख रहा हूँ, किसी रोज़ आई थी सपने मे तुम भी, वही याद कर के ग़ज़ल लिख रहा हूँ, ये फन शायरी का नहीं मैं समझता, मैं अपने ग़मों की नकल लिख रहा हूँ, तुझे तेरा सच तीरगी में मिलेगा, मैं तो बस उजाले में छल लिख रहा हूँ, बड़ी बेकरारी सी रहती है दिल में, बड़ा बेअसर आज कल लिख रहा हूँ, ये पन्ने हैं जलते हर एक हर्फ पर ही, मैं शायद कलम से गरल लिख रहा हूँ, तुम्हारी मुहब्बत में खुद ही पड़ा था, सो खुद ही जुदाई का हल लिख रहा हूँ। #Yqbaba #Yqdidi #Hindi #sher #Yqbhaijan #urdu #Ghazal #रूद्र
Abhishek Mishra
तेज की अग्नि जले और भस्म के रंग में रंगे, बन के गंगा आए कविता मन भगीरथ ये बने, शब्दों की रुद्राक्ष का जप हर समय चलता रहे, तन बदन में फैले शांति मौन आँखों से बहे, वर्ण में भी, शब्द में भी, छंद में भी आदियोगी, मन ये बोले तन ये बोले आदियोगी आदियोगी। आदियोगी श्रंखला.. इसी में और पढ़ने के लिए #आदियोगी_रूद्र पर जाएं... #Yqbaba #Yqdidi #Hindi #कविता #adiyogi #shiv #रूद्र Ankita दी.. बहुत धन्यवाद याद करने के लिए..
Rudra chhattarpal singh shandilya
रोज शाम मैदान में बैठ ये कहते हुए एक बच्चा रोता है हम गरीब हैं इसलिए हम गरीब का कोई दोस्त नहीं होता है/ ©GSU Rudra shandilya #रूद्र छत्रपाल सिंह शांडिल्य
#रूद्र छत्रपाल सिंह शांडिल्य
read moreRadhika Singh Rajput
न जीवन का मोह, न मृत्यु से भय मेरा शिव ही था, मेरा शिव ही है #महाशिवरात्री #शिव #रूद्र #भोले #शंकर
#महाशिवरात्री #शिव #रूद्र #भोले #शंकर
read moreNaumesh Pandey
रूद्र है प्रचंड आज भारत अखंड आज फिर भी सभ्यता का अपमान हो रहा यहाँ संस्कृती है गिर रही मान भी है गिर रहा स्वाभिमान देश का खंड खंड हो रहा रूद्र है...... भूमि -भूमि तप रही क्रूरता है दिख रही धर्म की अखंडता का आज खंड हो रहा देश द्रोहियो को आज मृत्यु की सजा नहीं छोटी बेटियों का आज अंग -अंग रो रहा देश रो रहा यहाँ रूद्र की प्रचंडता पे रूद्र की प्रचंडता का आज खंड हो रहा रूद्र है प्रचंड आज भारत अखंड आज फिर भी सभ्यता का अपमान हो रहा यहाँ...... ....... परशुराम नौमेश पाण्डेय
धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )
तड़फ कसक चुभन दिल की बताए किसको , कोई समझे ना समझाए किसको । दिल का आलम ना पूछे कोई हमसे , कितनी बेचैनी है दिल में बताए किसको । हर लम्हा गुजरता है मौत से बदतर, जिंदगी केसे जिए हम ओर जिंदगी बनाए किसको । ना मिली कभी हमको वो आज तक ऐ रूद्र , हालत ऐ जिंदगी केसे बताए उसको ।। ***रूद्र***
धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )
किनारे है समंदर के अलग दोनों लहरे ही एक दूसरे का पेगाम देती है । आज जहा सहरा है कभी वहां समन्दर हुआ करते थे ।। शायद उन आशिकों की आहो का नतीजा है रूद्र । आज वो जगह वीरान है जहा कभी गुलशन खिला करते थे ।। ***रूद्र***
धीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )
अपने शब्दो पर आज नहीं हम विराम देंगे कुछ सवाल है जहन में जो आपसे करेगे । यू बैठे बैठे इक सवाल आया अपने मरे हुवे शहर का खयाल आया । कितनी हलचल कितना कोलाहल फिर भी वीरान है आज हमारा वो हंसता हुआ शहर बेजान है । पंछियों की चहचहाट धड़कन हुआ करती थी खुली मद मस्त हवाओं में इसकी सांसे हुआ करती थी । पेड़ों के झुरमुट हुआ करते थे आज वहा मकान आलीशान है । बरबस ही पूछ बैठा हमसे ये अभी के ऐ रूद्र कहा मेरा नमो निशान है । मंदिर की घंटियां मस्जिद की आजन गुरु का शबद कीर्तन कहीं आज भी है । सभी सुनता था ये मेरा शहर लेकिन आज ये बेजान है ।। लिखना बहुत चाहते है अपने शहर पर लेकिन मतलब नहीं निकल पाएगा । आज का इंसान सिर्फ अपने में खोया हुआ है शहर की सदा को क्या सुन पाएगा । मेरा ये मुस्कुराता हुआ सा इक हसीन शहर ऐसे ही दम तोड़ता जाएगा ।। ***रूद्र*** हमारा शहर
हमारा शहर
read moreधीरज सिंह राठौड़ ( रूद्र )
वो कहती है आदत बन जाओगे केसे कहे हम उसको वो लत है हमारी , रोज़ मरहम का काम करती है हमारे ज़ख्मों पर। उसको खबर ही नहीं वो अब जरूरत है हमारी।। मिलना मुश्किल ही सही कोई बात नहीं , अब तो बात ही हो उससे यही बड़ी बात है हमारी , उसको कोई ग़म ना मिले दुनिया में ऐ रूद्र । अब तो हर वक़्त बस यही खुदा से दुआ है हमारी।। ***रूद्र***