Find the Best विद्यार्थी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुम एक विद्यार्थी है, विद्यार्थी मित्रों की सूचना, विद्यार्थी मित्रों की, विद्यार्थी और अनुशासन पर कविता, विद्यार्थी की राजपूती होली,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C_fY4WoS83i/?igsh=MXc0aHQ4dGFyZXFsbQ== #हिंदी #निंद #स्कूल #विद्यालय #विद्यार्थी #Student #मासूम #नन्हेंमुन्नें #Instagram #अदनासा वीडियो डाउनलोड वीडियो में 'कॉमेडी वीडियो' Extraterrestrial life
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C8euV1FAoPz/?igsh=MXBzc3J1dmcwaDIxeg== #संस्कृत #संस्कृति #गुरु #विद्यार्थी #पुरस्कार #हिंदी #विद्या #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C57flTHJfyG/?igsh=MXFhcjVxdHF4bjFzcw== #सच्चे #बच्चे #सामाजिक #संदेश #विद्यालय #विद्यार्थी #जागरूकता #कर्तव्य #Instagram #अदनासा
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C2M106kxgL_/?igsh=ZGNyYWJkdXUwdmZo #हिंदी #महिने #जिजीविषा #विद्यालय #विद्यार्थी #शिक्षण #शिक्षा #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C15qpe6vpOn/?igsh=OXN4eGI4OW12M3ox #भारत #राष्ट्रगीत #मासूम #आवाज़ #बालक #बच्चा #विद्यार्थी #Instagram #Facebook #अदनासा वास्तव में हम बड़े होकर बड़ी समझदारी से बेवकूफी करते है, परंतु बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार बड़ों से काफ़ी समझदार होते है।💐💐🌹🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳
read moreपूर्वार्थ
🔥आग लगा दूंगा मैं🔥 (यह पंक्तिया हर उस बन्दे के लिये है ,जो लड़ रहा है,अपनी लाइफ में अपने गोल के लिये। या फिर एक अच्छा इंसान बनने के लिये हालातो से जूझ रहा है आग लगा दूँगा मैं, दुनिया हिला दूँगा मैं,भरके ज्वाला सीने में,हर डर को मिटा दूँगा मैं... जिस fear ने तूझको रोका है,नही है सच कुछ भी,ये सब तो एक धोका है,बढ़ता रह तू आगे यार किसने तुझको रोका है,किसने तुझको रोका है....👌,बनके ज्वाला मैं,इक आग लगा दूँगा हर डर कि जड़ को मैं,जड़ से मिटा दूँगा...,एक ज़िन्दा लाश नही तू,न हो मुक्कमल ऐसा काश नही तू,है खुदा तेरे ही अंदर,पहचान, न खुद को यार तू,पहचान न खुद को यार तू... जानता हूँ,कि आंखे तेरी भी रोती है।,कई रातों में भी,कहाँ ये सोती है... लेकिन क्या तू,हार मान लेगा🤔,नही,कभी नही...तो फिर सुन मेरी बात जब दर्द हो तो रो लेना,,ताने हो तो, सुन लेना,शांत होकर फिर से यार,एक और प्रयास तू कर लेना👌 दुनिया कि बातों को,हँसके तू टालना,₹👍,हर बुरी आदत को तू,ज़िंदगी से निकालना... बोले पागल कोई,तो भी तू सह लेना,न रूठना उनसे तू,बस मेहनत से कह देना... चूंकि सीने पर जो घाव है,घाव नही,फूलों के गुच्छे है,हमे पागल ही रहने दो न हम पागल ही अच्छे है😊,अपने दर्द को,मैं अपनी ताकत बनाऊंगा टूटी हुई तलवारों से,विजेता शमशीर सजाऊंगा,रोती हुई आँखों मे मैं,रौनक फिर से लाऊंगा मायूस चेहरों पर मैं,खुशियां बनकर छाऊंगा,अपने दर्द को मैं,अपनी ताकत बनाऊंगा फाड़ कर रखदु,हर निराशा को,ऐसी मैं दहाड़ लगाऊंगा...,ऐसी मैं दहाड़ लगाऊंगा... So Dear Legend,Never give up No One can replace you,You are the one and only Believe yourself,You can do it... जो भी आप चाहे,वो कर सकते है बन सकते है... ©पूर्वार्थ #विद्यार्थी
पूर्वार्थ
तुम देखना.. ( , विद्यार्थियों को समर्पित...!🇮🇳 ज़माना जहाँ से थक हार कर लौट आएगा,तुम देखना एक परिंदा,उससे आगे जाएगा अगर, मगर, किंतु, परंतु, काश टूट जाएंगे,आत्मबल से अड़चनों के,सभी पाश टूट जाएंगे...✨ तुम देखना,मेहनत तुम्हारी रंग लाएगी, ,और सँघर्ष भी सफल हो जाएगा बस हिम्मत से चलते रहिये, ,आज का तप उजला कल हो जाएगा.....✨ तुम देखना,माँ बाप की आंखों में चमक होगी,और मायूसी उनकी हट जाएगी सफलताएं तुम्हारी जब जगमग होगी,निराशा की काली घटाए सब छँट जायेंगीं....✨ तुम देखना,जीवन मे तुम्हारे बसंत की बहार होगी,सूखा और पतझड़ अब गुज़र जाएगा सच होंगे तेरे सपने,और जीवन तेरा संवर जाएगा....✨ तुम देखना,तुम्हारी रातों का जगना सफल होगा औऱ मीचि मीचि आँखे भी अब सुकून पाएगी,सब तरफ होंगे चर्चे तुम्हारे और जनता,तुम्हारे बोल गुनगुनाएँगी ...👌 तुम देखना,कौन, क्या, कैसे, क्यों और कितना के किस्से जड़ से कतई मिट जाएंगे,दुश्मन भी मिलेंगे गले तुझसे औऱ तेरे मुरीद हो जाएंगे...✅ तुम देखना,तेरा खुद से बातें करना, और नम आँखों मे जोश भरने की आदत,ऊर्जा बनकर अपनी रश्मि फैलाएगी सुकून मिलेगा सबको जैसे,संध्या काल में मंदिर की झालर बज जाएगी...✨ तुम देखना,यह सब सत्य होता तुम देखोगे साधना तुम्हारी आराधना बन जाएगी,सब अनुसरण करेंगे तुम्हें और सलामती तुम्हारी हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी..हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी...♥️✨ 🌻🌻🌻 ©पूर्वार्थ #विद्यार्थी
पूर्वार्थ
तपना पड़ता है... पर्व, त्योहार,, शादी विवाह सबकुछ छोड़ा है,, सरकारी नौकरी पाने के लिए,,, हमने अपना घर छोड़ा है!! कठोर रहना पड़ता है, सोते, जागते उठते बैठते,, घूमते फिरते,,, पढ़ना पड़ता है,,,, सरकारी नौकरी पाने के लिए,,,,, लोहे सा तपना पड़ता है!! पसंद हमें भी होते हैं फिल्म, फिल्मी जगत के अभिनेता,, बस हमें ये सब भूलकर,,, किताबों को पसंद करना पड़ता है,,,, कोई विकल्प कहां छोड़ा है इस सरकारी नौकरी ने,,,,, हमें उसके सपने खुली आंखों से जागते हुए देखना पड़ता है!! जब भी आती है बहाली नौकरी की, घर से आता है फोन,, इस बार हो पाएगा,,, ये बात ये याद दिलाता है,,,, कि एक पद के लिए हमने,,,,, ना जाने कब से अपने रिश्तेदारों,,,,,, यारों के जगह पर सिर्फ़ किताबें देखी है,,,,, ना चाहते हुए भी हमें किताबों से इतना प्यार है,,,,,, अब तो मेरा वरण कर ले ऐ सरकारी नौकरी,,,,,, बस अब मेरे गले में तेरा वरमाला डालने का इंतज़ार है!! ©पूर्वार्थ #educationday #सरकारी_नौकरी #विद्यार्थी
#educationday #सरकारी_नौकरी #विद्यार्थी
read moreShishpal Chauhan
इस फैशन के दौर से अस्थिर मन से विद्यार्थी कक्षा में जाता है, किताबों के बोझ से वह दब जाता है। दिन रात वह परेशान रहता है, अपने मन की बात किसी से नहीं कहता है। अच्छे अंको का दबाव उन पर सदा रहता है, सभी के तानों को वह सहता है। अभिभावक उनके अंकों की तुलना दूसरों से करते हैं, वे बच्चों के मासूम दिल में भय पैदा करते हैं। संघर्ष उनके पढ़ाई का चलता जाता है, मंजिल की और वह बढ़ता जाता है। कुछ बच्चे आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ पीछे रह जाते हैं। कुछ विद्यार्थी मानसिक दबाव सहन कर जाते हैं, कुछ दबाव के कारण मृत्यु को गले लगा लेते हैं। जो विद्यार्थी समय और परिश्रम का महत्व समझता है, वही अपनी किस्मत बदलता है। जो विद्यार्थी किताबें संग खेलता है, वही बोझ को अपने आसानी से झेलता है। सफर बड़ी मुश्किल से कटता है, वह किसी की रोके से नहीं रुकता है। अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से अपना सपना साकार कर सकता है, अपने अध्यापकों में साथियों के सहयोग से आगे बढ़ सकता है। ©Shishpal Chauhan #विद्यार्थी जीवन
#विद्यार्थी जीवन
read more