Find the Best navnirman Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmaharashtra navnirman sena, nav durga images with names hd, nav durga images with names 720, bajaj allianz life insurance nav 10, nav varsh ki kavita in hindi,
यशवंत कुमार
रामराज्य के पुख्ता संकेत पतितपावनी गंगा अब पूरे हर्षोल्लास में है, मुक्त कर देगी पापों से सबको, इसी दृढ़ विश्वास में है! सहस्त्राब्दियाँ बीत गई, इतने पापी थे नहीं कभी, जितनी संख्या इनकी, अभी कोरोना के भारतवास में है,!! भगीरथी का प्रयास, कलियुग में वरदान बना है, रामराज्य की आहट है ये, सबका ही विश्वास घना है,! मुक्त हो धरती पापों से, तब तो आगे बात बने, प्रकृति ने तभी अधर्मियों का, धरा से अवसान चुना है,!! मर नहीं रहा है कोई, सभी मुक्त हो रहे हैं, जो अबतक बचे हुए हैं, धर्म की गठरी ढ़ो रहे हैं,! रामराज्य आने से पहले, नास्तिक सभी चले ही जाएँ, वो भी इसी मंशा को दबाये, मन-ही-मन खुश हो रहे हैं,!! मुद्दतों बाद इस धरा पर, ईश्वर का अवतार हुआ है, रामभक्तों का एकमात्र सपना, तभी तो साकार हुआ है,! गंगा मैय्या भी पूरे तन-मन से, पाप धोने में लगी हुई है, हजारों वर्षों के इतिहास में, ऐसा पहली बार हुआ है!! जो समझ नहीं पा रहे हैं तथ्य को, उल-जलूल बक रहे हैं रामराज्य की बात कहो तो, गला फाड़ कर हँस रहे हैं,! अरे भाई ! हर नवनिर्माण के पहले एक महाविनाश जरूरी है, रामराज्य आने के पुख्ता संकेत हैं, जो शव गंगा में बह रहे हैं,!! #ramrajya #navnirman #dirtypoltics #selfishworld
#ramrajya #navnirman #dirtypoltics #SelfishWorld
read moreयशवंत कुमार
आओ, नए युग का निर्माण करें! पुरानी लकीर से हट कर आओ नई राह पर कदम बढ़ायें,! वक्त करे हमारा पीछा, और हम आगे बढ़ते जाएं,! टूटे कलुषित परंपराएं; आओ,मिलकर ऐसा घमासान करें,! आओ, नए युग का निर्माण करें,!! ईर्ष्या द्वेष मिटे जग से, कलह, क्लेश का नाम न हो,! न हो कोई हारा जीवन से, मज़बूर कहीं आवाम न हो,! सबकी खुशियों की ख़ातिर; आओ, मिलकर श्रमदान करें,! आओ, नए युग का निर्माण करें,!! न जड़ता रहे कहीं तन में, न कुविचार कोई आए मन में,! स्व-प्रेरणा नव-उत्थान की, घर कर जाए जन-जन में,! इष्ट मिले सबको सबका; आओ, मिलकर अनुसंधान करें,! आओ, नए युग का निर्माण करें,!! मिटे जाति-धर्म का बंधन, बंद हो निर्बलों का क्रंदन,! मानव धर्म हो बस मानवता, हो चहुँओर मानव का वंदन,! क्या सही है और क्या गलत; आओ, मिलकर पहचान करें,! आओ, नए युग का निर्माण करें,!! छोड़ें स्वार्थ, लालच और झूठ; बने निस्पृह जैसे कि बुद्ध,! अमन और भाईचारे की खातिर; हो सदा अंतर्मन में युद्ध,! बहुरुपिया हमें न ठग जाए; आओ, सोच समझकर मतदान करें,! आओ, नए युग का निर्माण करें,!! #nayayug #navnirman
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited