Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जहरीला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जहरीला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजहरीला में प्रत्यय है, जहरीला meaning in hindi, जहरीला मूवी मिथुन की, जहरीला विषैला की नौटंकी, जहरीला इंजेक्शन का नाम,

  • 10 Followers
  • 26 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#love_shayari मुझे रहने दो #अपनों कि #बिखरी सी दुनिया में मैं #जन्नत को पाकर भी क्या ही कर लूँगा , हो भले ही सूखी रोटी , और घर मिट्टी का मेरे हिस्से में , मैं वो #संसार को पाकर भी क्या ही भर लूँगा ।

read more

Pratik Dasgupta

कुछ लोग नई सेहर का इंतजार कर रहे है
और कुछ नई जहर का इंतजार कर रहे है

और कुछ हम जैसे पागल है, जो जहर पी सेहर देख लेते है
और खुद को अमर समझ लोगो पर इतवार कर लेते है।। #जहरीला #इंसान #LifeTales

Yogenddra Nath Yogi

वो जहरीला धुआं,
 क्यों प्यारा लगता है।
 खोखला करता अंदर ही अंदर,
 वह दुश्मन, अपना सा लगता है।। अनजान नहीं उस तबाही से, 
जो धुये की शक्ल में, 
भीतर मौत बन बरसता है। 
किसी दर्द को भुलाने बैठे, 
यह उड़ता धुआं दवा सा लगता है।। अजीब बहाने है मन बहलाने के,   
बर्बादी का मंजर ,
सुंदर महलों सा लगता है। 
वो जहरीला धुआं,
 क्यों प्यारा लगता है......

©Yogendra Nath #saynotosmoking#जहरीला धुआं

उपांशु शुक्ला

#जहरीला nojoto🖋️🖋️ #lovebeat

read more

SHîvãM ☬ BHãrdwâJ

read more
#इश्क़ एक बहुत #जहरीला #जंगल है...
यहां #सांप नहीं #हमसफ़र #डसा करते हैं...!!

©SHîvãM ☬ BHãrdwâJ

Nadan

drx HuMaNiTy1ssT

में तो ठीक हूँ बस अपना ख्याल रखा करो

सुना है जहर पिलाने वाले

खुद जहरीले होते है

drx_ankit_badholiya #जहरीला

Diwan G

धरती कहे पुकार के। #पृथ्वी #धरा #धरती #प्लास्टिक #खतरा #जहरीला nojoto

read more
मुझे प्लास्टिक मुक्त करो वरना एक दिन मैं पृथ्वी हूँ,
मुझे प्लास्टिक मुक्त करो,
वरना एक दिन मैं जहरीली हो जाऊँगी,
और हर किसी की जिंदगी में घुल जाऊँगी।
तुम प्लास्टिक का कहर देखो,
इसे जलाओ तो हवा प्रदूषित,
दफनाओ तो मिट्टी दूषित,
बहाओ तो पानी दूषित।
हवा,पानी और मिट्टी के बिना जीवन संभव नहीं,
ये सब जहरीला हो जायेगा।
और धरातल में रहना मुश्किल हो जाएगा।
होने को ये लचीला है,मगर बेहद जहरीला है।

FantasyWriter:
....Diwan G.... धरती कहे पुकार के।
#पृथ्वी #धरा #धरती #प्लास्टिक #खतरा #जहरीला #nojoto

Aniket Patel

#Nasha

read more
अगर सांप जहरीला ना भी हो
 तो उसे खुद को
 जहरीला दिखाना चाहिए.

        
                           Mr. Ashish patel #Nasha

Fady Khan

ज़हर आप पर फब्तियां कसकर खुद को प्रोग्रेसिव और मॉर्डन दिखाने वाले,आपकी काबिलियत को कम आंकने वाले, आपकी हंसी से चिढ़ रखने वाले...अनगिनत ऐसे जहर हैं, जो आप में उतर रहे हैं लेकिन आपको प्यार करने वाले लोग उस जहर को आपके दिल-दिमाग के साथ प्रतिक्रिया नहीं करने देते। वो रोक देते हैं, उस जहर को बहने से, वो आपको जहरीला बनने नहीं देते। धीरे-धीरे आप में सेहन क्षमता बढ़ती जाती है और आप पर किसी तरह के जहर का असर पड़ना बंद हो जाता है। लेकिन जहर का साइड इफेक्ट ये है कि आपके लिए लोग अलग-अलग किस्म के जहर की शीशिया

read more
ज़हर  आप पर फब्तियां कसकर खुद को प्रोग्रेसिव और मॉर्डन दिखाने वाले,आपकी काबिलियत को कम आंकने वाले, आपकी हंसी से चिढ़ रखने वाले...अनगिनत ऐसे जहर हैं, जो आप में उतर रहे हैं लेकिन आपको प्यार करने वाले लोग उस जहर को आपके दिल-दिमाग के साथ प्रतिक्रिया नहीं करने देते। वो रोक देते हैं, उस जहर को बहने से, वो आपको जहरीला बनने नहीं देते।
धीरे-धीरे आप में सेहन क्षमता बढ़ती जाती है और आप पर किसी तरह के जहर का असर पड़ना बंद हो जाता है।
लेकिन जहर का साइड इफेक्ट ये है कि आपके लिए लोग अलग-अलग किस्म के जहर की शीशिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile