Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काव्य_पीयूष Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काव्य_पीयूष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 17 Stories

Peeyush Bajpai

दोस्तों से यूँ न कतराया करो..
दुश्मनों से भी अदब से पेश आया करो..

ख़ुदा सुनता है और सुनेगा तुम्हारी भी..
कभी इबादत के लिए भी जाया करो..

हम यक़ीन कर लेंगे इश्क़ ज़िंदा है अपने बीच..
किसी रोज़ हमसे मिलने आया करो..

ये निगाहें तरस गई हैं तेरे दीदार को..
ख्वाबों में ही सही मिल जाया करो..

यूँ तो घूमते रहते हो शहर भर में..
कभी हमारी गली में आया करो..

कब तक लिखोगे ये नफरत की किताबें..
कभी प्यार के तराने गुनगुनाया करो..

बहुत तड़पोगे मेरे दुनियाँ से रुखसत होने पर..
अभी हैं ज़िंदा तो इतना न रुलाया करो..

इतनी बेरुखी ठीक नही 'पीयूष' से..
ज़हर भी पी लेंगे बस मोहब्बत से पिलाया करो..

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो' (काव्यपीयूष) #kaavyapeeyush #prb #नमो #काव्य_पीयूष  #amateurwriter #written_long_ago

Peeyush Bajpai

कोरोना का न कोई पता न कोई ठिकाना है..
सबसे अनुरोध है मास्क पहन के ही जाना है..

-पीयूष बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #काव्य_पीयूष #mask_is_mandatory #मास्क_है_ज़रूरी

Peeyush Bajpai

कई रिश्तों को समय का न होना खा गया..
जो बचे खुचे थे उन्हें कोरोना खा गया..

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #काव्य_पीयूष

Peeyush Bajpai

दिल की आवाज़ कूची से निकल कर आई है..
माँ की क्या खूबसूरत तस्वीर निखर कर आई है..
यूँ ही रंगों से खेलकर पत्थरों में जान भरते रहिये..
ऐसी दिलकश कला पर आपको बधाई है..

- ✍पीयूष रंजन बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #काव्य_पीयूष #माँ

Peeyush Bajpai

अपनेक भूखा राखि कै, हमका भरपेट खववतू है..
अम्मा इतना प्यार दुलार, कहाँ ते लउतू है..

जबहूँ गुस्से म होऊतु है,कैसे आँसूं छुपऊतू है..
अम्मा इतना प्यार दुलार, कहाँ ते लउतू है..

सब जब हमका डांटति हैं तो अचरे म छुपउतू है..
अम्मा इतना प्यार दुलार, कहाँ ते लउतू है..

हम नीक होई चाहे नकार रही हमका गले लगउतू है
अम्मा इतना प्यार दुलार, कहाँ ते लउतू है..

आखिर कइसे कइसे आपन गुस्सा पी जउतू है
अम्मा इतना प्यार दुलार, कहाँ ते लउतू है..

हम तुम्हरे हन, तुमते ही हन, सब कुछु तौ तुम जनतू है..
अम्मा इतना प्यार दुलार, कहाँ ते लउतू है..

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #काव्य_पीयूष #माँ #मातृदिवस

Peeyush Bajpai

बच्चा चाहे जितना बड़ा हो जाये ,परंतु माँ के लिए वो बच्चा ही रहता है..
उसी प्राणदायिनी शक्ति को असीमित प्रेम व शुभकामनाएं.....

मातृदिवस की हार्दिक बधाई

- पीयूष बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #काव्य_पीयूष #मातृदिवस

Peeyush Bajpai

मेरी सांसो में तू समाया तो था..
मैंने तुझको अपनाया तो था..

प्रेम बंधन में बंध तो गए लेकिन..
शायद ज़्यादा साथ हमारा न था..

तुझे छोड़ने का वैसे इरादा न था..
लौटकर आऊंगा ये वादा तो न था..

तुझसे वादे सर आँखों पर थे लेकिन..
इस धरती का कर्ज चुकाने तो था..

मुल्क की खातिर जान जाए तो क्या..
मुल्क अपना था कोई पराया न था..

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो  #काव्य_पीयूष #अपना_मुल्क

Peeyush Bajpai

चंदन सी शीतल, मखमल सी कोमल लगती हैं..
जैसे गुलाबों के बागबाँ सी लगती हैं..
सुकूँ से सो जाऊं उनमें जी चाहता है..
बाँहें उनकी ख़याबां सी लगती हैं..

*ख़याबां-फूलों का बिस्तर

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो'
    (काव्यपीयूष)— % & #kaavyapeeyush #prb  #नमो #काव्य_पीयूष

Peeyush Bajpai

लोग कहते हैं कि कम बोलता हूं मैं..
अब खास मौकों पर ही मुँह खोलता हूँ मैं..

- ✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #काव्य_पीयूष #खास_मौके

Peeyush Bajpai

नारी जगत की पालक हो तुम..
हर कण की अभिवाहक हो तुम..

कहीं कोमल रूप है बिटिया सा..
कहीं प्रेम रूप में भार्या हो..
कहीं मात रूप है अम्मा सा..
कहीं रौद्र रूप में काली हो..

इस एकल जीवन की अंतिम आशा हो तुम..
हे नारी ! हर मन की अभिलाषा हो तुम..

-✍ पीयूष बाजपेयी 'नमो'
(काव्यपीयूष) #नमो #prb #काव्य_पीयूष #महिला_दिवस  #kaavyapeeyush
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile