Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जोह Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जोह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजोहना का क्या अर्थ है, जोहना meaning in hindi, जोर से बोलो जोहार, जोहेब नाम के मायने, जोहना का हिंदी अर्थ,

  • 3 Followers
  • 124 Stories

Er Pushpendra Pathak

#Romantic poems

read more
परेशान बाट  जोह रहा हूँ  कब से उसके  आने की, 
इक प्यारे से मुखड़े और उसके अफसाने की,
उसके केशों को सहलाने और रूठने मनाने की,
बाट जोह रहा हूँ कब से .........

यूँ तो रोज होता है मिलन उससे,
हैं अनगिनत खुशनुमा किस्से,
पर आज बात कुछ और ही है जताने की,
बाट जोह रहा हूँ कब से ............

उसका आना,नज़रे चुराना,
बात-बात पे यूँ इठलाना, 
आँचल की ओट में छिपकर लजाने की,
बाट जोह रहा हूँ कब से .................. #romantic poems

Aryan Kushwaha

kya kho diya... nojoto #nojotohindi #Hindi #Love #SAD #thought

read more
क्या खो दिया है हमने
अरे ,
क्या खो दिया है हमने

जोह पाया नहीं वोह भी खो दिया हमने।

हम सोचते रहे वोह गली में जाने का हक़ है मगर नहीं।
हम सोचते रहे उन्हें देखने का हक़ है मगर नहीं।
हम सोचते रहे की वोह बस हमारी है मगर नहीं थी वोह हमारी।
जोह खोया वोह था ही नहीं हमारा फिर क्यों लगता है आज की कुछ खो दिया हमने। kya kho diya...
#nojoto #nojotohindi #hindi #love #sad #thought

kunwar KhuShwant🇮🇳

#समय_है_तो_एक_बार_जरूर_पढ़ना_मित्रो! इंडिया में कोई क्रिवेईटी नहीं है यहाँ बस जॉब पाना ही एक सफलता माना जाता है ऐसा कुछ महीनो पहले एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव वोजनाइक ने कहा था । फिर हम लोगो ने क्या किया उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया और उन्हें बुरा भला कहा वैसे ही जैसे हमने कुछ साल पहले स्नैपचैट के मालिक के इंडिया को गरीब देश कहने पर उसकी रेटिंग प्लेस्टोर पर गिरा दी थी । चलो एजुकेशन सिस्टम की बात करते है तो मैं स्टीव वोजनाइक की बात से सहमत हूँ हमारे पास अच्छे दिमाग तो है पर उसको हम बर्बाद कर द

read more
#समय_है_तो_एक_बार_जरूर_पढ़ना_मित्रो!
इंडिया में कोई क्रिवेईटी नहीं है यहाँ बस जॉब पाना ही एक सफलता माना जाता है ऐसा कुछ महीनो पहले एप्पल कंपनी के को-फाउंडर  स्टीव वोजनाइक ने कहा था । फिर हम लोगो ने क्या किया उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया और उन्हें बुरा भला कहा वैसे ही जैसे हमने कुछ साल पहले स्नैपचैट के मालिक के इंडिया को गरीब देश कहने पर उसकी रेटिंग प्लेस्टोर पर गिरा दी थी । चलो एजुकेशन सिस्टम की बात करते है तो मैं स्टीव वोजनाइक की बात से सहमत हूँ हमारे पास अच्छे दिमाग तो है पर उसको  हम बर्बाद कर द

kunwar KhuShwant🇮🇳

#shaheeddiwas वे मुझे क़त्ल कर सकते है मेरे विचारों को नहीं वे मेरे शरीर को कुचल सकते है लेकिन मेरे जज्बे को नहीं । शहीद भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को उनके दो क्रांतिकारी मित्र सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी की सज़ा अंग्रेजी सरकार ने दी थी । 23 वर्ष के एक युवा आज ही के दिन फांसी पे देश के लिए झूल गया यह उनकी ही क्रन्तिकारी सोच का परिणाम था कि उसके बाद जोह आंदोलन हुए थे उसने अंग्रेजी सरकार की जड़े उखाड़ दी ।अपने अंतिम खत में उन्होंने एहि कहा था कि मुझे ख़ुशी है कि मैं देश के लिए अपना बलिदान दे रहा हूँ।

read more
#shaheeddiwas
वे मुझे क़त्ल कर सकते है मेरे विचारों को नहीं
वे मेरे शरीर को कुचल सकते है लेकिन मेरे जज्बे को नहीं ।
शहीद भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को उनके दो क्रांतिकारी मित्र सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी की सज़ा अंग्रेजी सरकार ने दी थी । 23 वर्ष के एक युवा आज ही के दिन फांसी पे देश के लिए झूल गया यह उनकी ही क्रन्तिकारी सोच का परिणाम था कि उसके बाद जोह आंदोलन हुए थे उसने अंग्रेजी सरकार की जड़े उखाड़ दी ।अपने अंतिम खत में उन्होंने एहि कहा था कि मुझे ख़ुशी है कि मैं देश के लिए अपना बलिदान दे रहा हूँ।

kunwar KhuShwant🇮🇳

#क्रप्या_इसे_पढ़े_और_अपनी_राय_दे_ऐसे_जिव_होते_है_या_नहीं । नोटः यह कहानी लोकस्मृति और कथाओं से प्रेरित है जिसका लोग आज भी दावा करते है । एक समय की बात है जब रेगिस्तानी बीहड़ो में आबादी बहुत कम हुआ करती थी । वहाँ जंगली जीवो का डेरा हुआ करता था वोह भी र्रेगिस्तानी जिव जोह बहुत ही खूंखार प्रवर्ति के होते थे उन सबमे एक जिव जिसका नाम 'फेडिकाल' थोड़ा अजीब पर आज भी पच्चिमी राजस्थान के आम लोग इस नाम से अच्छी तरह से परिचित है ।अभी इन जीवो का कही पता नहीं है पर लोग कहते थे कि उनकी आवाज से ही लोगो की हालत खस

read more
 #क्रप्या_इसे_पढ़े_और_अपनी_राय_दे_ऐसे_जिव_होते_है_या_नहीं ।
नोटः यह कहानी लोकस्मृति और कथाओं से प्रेरित है 
जिसका लोग आज भी दावा करते है ।
एक समय की बात है जब रेगिस्तानी बीहड़ो में आबादी बहुत कम हुआ करती थी । वहाँ जंगली जीवो का डेरा हुआ करता था वोह भी र्रेगिस्तानी जिव जोह बहुत ही खूंखार प्रवर्ति के होते थे उन सबमे एक जिव जिसका नाम 'फेडिकाल' थोड़ा अजीब पर आज भी पच्चिमी राजस्थान के आम लोग इस नाम से अच्छी तरह से परिचित है ।अभी इन जीवो का कही पता नहीं है पर लोग कहते थे कि उनकी आवाज से ही लोगो की हालत खस

kunwar KhuShwant🇮🇳

#Poetry my frist poem plz ...read friends and tell me what I should do continue or not ??and what I have to change... हे! जिंदगी ये किस मोड़ पे लाके खड़ा किया..!' कर दी कहावत वोह हकीकत जिसमे आगे कुआ पीछे खाई..। गुजारा जोह समय रात भर मोबाईल इन्टरनेट पे.. हर दिन कॉलेज की क्लास को बंक किया था चाय की थड़ी पे..। था जोह हौसला ,उमंग ,मेहनत जीवन की ,, सब कुछ लगता है अब परछाई पूर्व जन्म की.... प्रॉयमरी का प्रिंस ..मैट्रिक्स का हीरो

read more
#poetry my frist poem plz ...read friends and tell me what I should do continue or not ??and what I have to change...
हे! जिंदगी ये किस मोड़ पे लाके खड़ा किया..!'
कर दी कहावत वोह हकीकत जिसमे आगे कुआ पीछे खाई..।
गुजारा जोह समय रात भर मोबाईल इन्टरनेट पे..
हर दिन कॉलेज की क्लास को बंक किया था चाय की थड़ी पे..।
 था जोह हौसला ,उमंग ,मेहनत जीवन की ,,
सब कुछ लगता है अब परछाई पूर्व जन्म की....
प्रॉयमरी का प्रिंस ..मैट्रिक्स का हीरो

kunwar KhuShwant🇮🇳

#पिता #मेरे_विचार पिता वोह छाया होती है जोह अम्बर है ! माता धरती है ,तोह पिता आकाश है। पिता वोह कवच है जोह संसार के ताप से बचाकर सबकुछ खुद सहकर.. अपनी संतान को सुरक्षित करता है । पिता वोह इंसान है जोह आपके वैभव को अपने वैभव से भी बढ़कर ..

read more
#पिता #मेरे_विचार 
पिता वोह छाया होती है जोह अम्बर है !
माता धरती है ,तोह पिता आकाश है। 
पिता वोह कवच है जोह संसार के ताप से बचाकर 
सबकुछ खुद सहकर..
अपनी संतान को सुरक्षित करता है ।
पिता वोह इंसान है जोह आपके वैभव को 
अपने वैभव से भी बढ़कर ..

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile