Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झीनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झीनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझीनी शब्द का अर्थ, झीनी का अर्थ, झीनी झीनी वाजे बिन lyrics, चदरिया झीनी रे झीनी भजन, चदरिया झीनी रे झीनी सॉन्ग,

  • 7 Followers
  • 12 Stories

Anita Mohan

Ashok kumar sharma Upadhyay

रिमझिम बारिश की फुहार बरसे तनमन भीगे मिलने को मन तरसे अवनी पहन हरी चुनर लगे सुहानी वो लम्हा थम जाये जब कोयल कूके झीनी झीनी बूंदों में अक्स तेरा दिखे लिपट जाऊ तुझसे बिजली जब चमके

read more
सुन 
       साथिया 
         माहिया 
      बरसा दे इश्का  की स्याहिया 
      रंग जाऊँ रंग रंग जाऊंगी
           हारी  मैं तुझपे दिल
     झर झर झर झर जाऊँ 

    हो पिया बस तेरी मैं तेरी 
      छू ले तो  खरी मैं खरी मैं खरी ❣️

     शुभ रात्रि ❣️ रिमझिम बारिश की फुहार बरसे 
तनमन भीगे मिलने को मन तरसे

अवनी पहन हरी चुनर लगे सुहानी
वो लम्हा थम जाये जब कोयल कूके

झीनी झीनी बूंदों में अक्स तेरा दिखे
लिपट जाऊ तुझसे बिजली जब चमके

Veena Khandelwal

Happy Father's Day

read more
🌳🌹हमारे  बाबूजी👤🌹🌳
         - - - - - - - - - 
 बाबूजी पर लिखने को जब कलम उठायी;
 निस्तेज सी, निःशब्द सी, निःश्वास  हो गयी।
 पर फिर उनकी मुस्कुराहट समक्ष आ गयी; 
 मन में  श्रद्धा स्फूर्ति संचारित हो  गयी ।
 संस्कृति  सिखायी हमें,संस्कारों से सजाया;
 नैतिक जीवन मूल्यों पर चलना हमको सिखलाया।
 
बाबूजी आपको श्रद्धा भरा प्रणाम 👏

त्याग पे त्याग करते रहे,हमारे घरौंदे बनाते रहे।
तूफानों से उलझते रहे,हमारे स्वपन महल बचाते रहे।
हमारी नाकामयाबी की बंजरी,विश्वास खाद से लहराते रहे।
अपनी इच्छाओं के गिट्टीगारे से, हमारे भविष्य की नींव भरते रहे।
अपने अरमानों को रौंदते हुए,हमारी खुशियों की सृष्टि बसाते रहे।
कभी बेहद कठोर , कभी मृदु बनकर जीवन का पाठ पढ़ाते रहे।

आप चट्टान से खड़े होगये,जब लड़खड़ा के हम गिरने लगे।
काँटों पे खुद चलते रहे,हमें फूलों की राह बनाते चले।
हद तो तब कर दी जब कांटों से भी खुशबु की बात करने लगे  ।
बस ऐसे ही हद से हद करते रहे;हमसे सारे गम छिपाते रहे,
और खुद हर पल खिलखिलाते रहे😃

हद से ज्यादा हद , बेहद तो ये है कि- - - - - - - -

झीनी झीनी तन की चदरिया,काया कुछ दुर्बल सी है।
पर हौसले तो आज भी हमसे भी ज्यादा बुलंद है।।।
सृष्टिजगत से नहीं शिकायत, आपकी जिंदादिली है।
सौम्यतम् ,मृदुल स्वरूप ,विनम्रता की खान है।  

धर्मांध के घोर विरोधी,पर प्रभु पर है अटल विश्वास ।
धर्म परायण बाबूजी करते हरदम प्रभु गुणगान 
 सिर पर तिलक लगाते हरदम,वो तो है उनकी पहचान ।
जय सियाराम जय जय सियाराम 👏👏👏👏👏 Happy Father's Day

@singh_psr

poem

read more
मुझे ज्यादा तजुर्बा तो नहीं
पर बहुत कुछ बनते बिगड़ते देखा है !
कहर-ए-ख़ुदा के बाद कुछ जिंदा बचे
दरख़्तों को पल-पल सूखते देखा है !
फिर फूटी नन्हीं कोंपलों को
उस दरख़्त की झीनी-झीनी छाँव में 
फलते-फूलते देखा है !
वक़्त के साथ विशालकाय वृक्ष बनते 
उन कोंपलों के टकराव से 
उस दरख़्त को दरकते देखा है !
संभाल लो ना वक़्त है अभी 
दरख़्त को बचाने का
क्यों कि आजकल उन्हें किश्तों में कटते देखा है !
बस बात तो करो मिल बैठ कर 
एक बार क्यों कि बातचीत से 
नफरत-ए-दीवार को गिरते देखा है !

 ...प्रीत poem

Mo k sh K an

सुबह #hindinama #kavishala #RK

read more
सुबह फिर जागी है, ले कर तेरा नाम 
सूरज फिर निकला है,करने तुझे सलाम 

धूप खिल रही झीनी झीनी रंग में तेरे ढली ढली
खुश़्बू तेरी ले कर महके, हर गुँचे की कली कली 

तेरी आँखों के काजल से, लिखा कोई कलाम 
सुबह फिर जागी है, ले कर तेरा नाम #NojotoQuote सुबह
#hindinama #kavishala #rk

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile