Find the Best अस्क Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअस्को के लेके धरे, अस्कोट का इतिहास, अस्केद मीनिंग इन हिंदी, अस्को मास्को वीडियो, अस्कोट वन्य जीव विहार,
AbiR Jackson
अस्क बहा रहे हैं जिस शख्स के मोहब्बत में वो हमें अजल समझकर आगे बढ़ चली फरेबी राहों में नज़रें खुली की खुली रह गई जब वो थी किसी की बाहों में। #बेवफा #झूठा_प्यार #तन्हाई #अस्क #सजा_ऐ_मोहबत #वादें #abirjackson #google
#बेवफा #झूठा_प्यार #तन्हाई #अस्क #सजा_ऐ_मोहबत #वादें #abirjackson #Google
read moreAbiR Jackson
नज़रें गज़ब का धोखा करती हैं तुम्हारी यादें ख़्वाबों में उतरती हैं दर्द-ए-दिल को समझाया हमने ख़्वाब कभी हकीकत नही हुआ करती। #yaadein #अस्क #बातें_अनकही #mankibaat #दिलकीफ़रमाइशें #abirjackson #google
Sweta
इन लफ्जों को छूने से तेरा स्पर्श होता है मुझे कभी खुशी कभी अश्कों से भिगो देता है मुझे हाय कैसे समझाऊँ दिल _ए_ नादान को तू नहीं अब तेरा अक्स नज़र आता है मुझे आज भी तेरी तस्वीर देख थम जाता दिल के सिरहाने पे तकिया गीला नज़र आता है मुझे जबसे नाकाम हुआ ये दिल तेरी मोहब्बत में ये इक_बूंद_इश्क़ अब ना रास आता है मुझे उन यादों के गलियारों से ज़रा बाहर आओं Queen,भूलें बिसरे वो लम्हें क्यों सताता है मुझे ।। #इश्क़ #मोहब्बत #दर्द #sirftum #squeen #अस्क #यादें #लम्हे
Pooja Udeshi
आइना (अस्क ) «»«»«»«»««««««« आइने से क्यो पूछते हो कि तुम जलते हो अरे तुम अपने आप से ही पूछ रहे हो damed कि मैं जलता हूँ कुड़ता हूँ दूसरो की कामयाबी से अरे अपने आप को मत जलाओ, जलना तो हैं ही एक दिन चिता मे जीते जी अपने जी को और ना जला पागल 👆🏻 dont hate anyone, admire and learn from him or her काम आएगा tips hmmmmm ©पूजा उदेशी #Aaena #अस्क #आइना #jealousy #POOJAUDESHI
#Aaena #अस्क #आइना #jealousy #POOJAUDESHI
read moreशिवानन्द
अस्क तों मेरे भी बहे थे बस फर्क इतना था कि 👇 वे चीखें मार कर रो लिए ..... और हम सिसकियों को अपना कर रो लिए! 🕊️🕊️ #नदान_परिंदा 🕊️🕊️ #अस्क तों मेरे भी बहे थे बस फर्क इतना था कि 👇 वे #चीखें मार कर रो लिए ..... और हम #सिसकियों को अपना कर रो लिए! #yqbaba #yqdidi #yqwriters #नमस्ते_इंडिया #नदान_परिंदा
#अस्क तों मेरे भी बहे थे बस फर्क इतना था कि 👇 वे #चीखें मार कर रो लिए ..... और हम #सिसकियों को अपना कर रो लिए! #yqbaba #yqdidi #yqwriters #नमस्ते_इंडिया #नदान_परिंदा
read morePooja Udeshi
अस्क image ************ ये मेरा ही हाथ हैं नहीं तो हाथ से हाथ मिला लेती अकेले पन को भगा देती, दो हाथ से ताली बजती हैं एक और हाथ मिल जाता तो अपनी अच्छाई और बुराई गिना देती, आइना सच कहता हैं, आइने को सच बता देती कि इंसान अपना अस्क देख कर खुश होता हैं दूसरों की बुराई नज़र आती हैं अपनी नहीं,ये अपने अस्क से मिल कर बता देती!!कि बुराई तो सब गिनाते हैं अच्छाई भी ढूढ लो सब मे कुछ ना कुछ अच्छा होता हैं उस अच्छाई को गले लगा लेती! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©पूजा उदेशी #अस्क #Aaena #POOJAUDESHI #haath
#अस्क #Aaena #POOJAUDESHI #haath
read moreSukriya kirodiwal
मत बना चेहेरे पर इस तरह बेरूखी तेरे बिन मेरी जिंदगी की हर डाली है सूखी , तेरे हर इल्म हर अत्याचार नाकाम दिखेगें जब लिपटे कफन में मेरे अंश मिलेगें , बड़ी आदत थी ना तुम्हें गलतफहमियां पालने की लो रखो शौक तुम अपना वही शुक्रिया छोड़ चली बस्ती जमाने की , फिर बैठे - बिठाए यादों को लेकर अस्क बहाना तुम अब नफरत करते थकते नहीं ,फिर कितना प्यार करते थे बहना को ,दुनिया को बताना तुम , सीने से लगा तस्वीर को, प्यार जताना तुम | फिर बैठे - बिठाए यादों को लेकर अस्क बहाना तुम || #यादो तो लेकर #अस्क बहाना तुम... #sukriyakirodiwal #sk💕 #sk_writes #SadLife #sadShayari #nojotosadshayari King sajid khan hidden poet/shayra inside (s.sanya) Kesar Pal NiyaaKa____❤ 𝙆𝙪𝙡𝙙𝙚𝙚𝙥 𝙘𝙝𝙖𝙩𝙪𝙧𝙫𝙚𝙙𝙞 (गुमनाम आशिक 😡♔)
#यादो तो लेकर #अस्क बहाना तुम... #sukriyakirodiwal sk💕 #sk_writes #SadLife #sadShayari #nojotosadshayari King sajid khan hidden poet/shayra inside (s.sanya) Kesar Pal NiyaaKa____❤ 𝙆𝙪𝙡𝙙𝙚𝙚𝙥 𝙘𝙝𝙖𝙩𝙪𝙧𝙫𝙚𝙙𝙞 (गुमनाम आशिक 😡♔)
read moreMahendr Kumar
नैनो से अस्क टपकते रहे हमें छोड़कर वो जाते रहे चाहा था हमने उनको खुद से ज़्यादा लेकिन वो फिर भी गैर से जाकर मिलते रहे " Mahendra " #अस्क Miss Chandni (Sakshi). Shivani Keshari Roma Malakar (Neha) mangesh ahire निdhi🖤 Sandeep rohilla
#अस्क Miss Chandni (Sakshi). Shivani Keshari Roma Malakar (Neha) mangesh ahire निdhi🖤 Sandeep rohilla
read moremjaiswar
तेरी आंखों का नशा कुछ इस कदर है , की देखते ही मुझे भी नाश हो जाता है । मैं नही चाहता कि तू कभी दुखी होकर रोए , तभी खुदा भी तेरी हर बात मान जाता है । दुआ मांगी है मैने खुदा से तुझे खुस रखे , इसलिए खुदा तुझे दुख देने वालों को तेरी आँखों से दूर कर जाता है । मुझे खुद से दूर करके मारने की जरूरत नही है तुझे , तेरी आँखों से बहेता हुआ अस्क ही कतरा-कतरा मेरी जान ले जाता है । #तेरी #आंखों से #बहेता हुआ #अस्क ही #मेरी #जान ले #जाता है ।