Find the Best पागलो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदो पागलों की कहानी, पागलों की टोली कॉमेडी, पागलों की टोली भजन, पागलों की टोली टिक टॉक, पागलों की टोली,
Madanmohan Thakur (मैत्रेय)
वो विचारो के झंझावात मे खोया हुआ कब निंद के आगोश मे खो गया,उसे पता हीं नही चला! दुर कही वादलो के विशाल झुंड मे वो सफर कर रहा था, उसे आज जिन्दगी का सफर काफी सुहावना लग रहा था!सफेद वादलो के झुंड आकर उससे टकरा रहे थे,जैसे मानो उसे अपने बांहो मे भङ लेना चाहते हो,उसे दुलारना चाहते हो,वो भी उन्मुक्त होकर वादलो से अट्टखेलियां कर रहा था!आज वो प्रसन्न चित था!सारी चिंतायें,सारी दुविधायें मानो उससे दुर हो गई थी! तभी वादलो के पार से आवाज आई! राघव!वो राघव! वो चौंका,विचलीत हुआ और पागलो की तरह वादलो केे झुं
read moreOb-LIV-ious
मुझे #पागलो से #दोस्ती करना पसंद है #_साहब, क्युकी #मुश्किल वक़्त में कोई #समझदार _काम नहीं आता !! @Ob-LIV-ious #shayari#quotes#poem#stories#music#nojoto
महेश शर्मा
आओ कभी पागलो की बस्ती में रहते है हम यहाँ अपनी ही मस्ती में कोई हैं यहाँ जबरस्ती में तो कोई है अपनों की ख़ुदपरस्ती मैं कोई गीत मधुर गाता है कोई सर से थाली बजाता है कोई छोटी बात पर चिढ़ जाता है कोई इशारों में समझाता है कोई बिना बात मुसकाता है कोई लफ्ज़ ना एक सुनता है कोई दीवारों से भिड़ जाता है कोई दरवाजे से टकराता है कोई लैला लैला चिल्लाता है ख़ुद को मजनूं कहलवाता है कभी मुझसे लिपट जाता है फिर अपना हाल सुनाता है आओ कभी पागलो की बस्ती में देखो कैसे रहते हम अपनी ही मस्ती में सुनो बात हमारी सस्ती में बैठकर ना आना बस इश्क़ वालो की कश्ती में वरना रह जाओगे हमेशा पागलो वाली बस्ती में
M Furkan Ahmad
सवाल बहोत हैं मगर सिर्फ़ इतना सा बता दो क्या वो भी पागलो सा तुम्हें प्यार कर पाएगा... जैसे मैं तुम्हारे दर्द पर बिलखता हूँ वैसे ही क्या वो भी बिलख पड़ेगा .. जैसे मैंने नफ़स-दर-नफ़स साथ दिया हैं क्या वो भी अपनी कुरबानी को जाया करेगा.. तुम्हारी बिन कही बाते समझ लेगा, मेरी तरह तेरे दिल की बयाबानी पढ़ लेगा... खैर सवाल बहोत हैं सिर्फ़ इतना सा समझा दो क्या वो भी पागलो सा तुम्हें प्यार कर पाएगा... सवाल बहोत हैं मगर सिर्फ़ इतना सा बता दो क्या वो भी पागलो सा तुम्हें प्यार कर पाएगा... जैसे मैं तुम्हारे दर्द पर बिलखता हूँ वैसे ही क्या वो भी बिलख पड़ेगा .. जैसे मैंने नफ़स-दर-नफ़स साथ दिया हैं क्या वो भी अपनी कुरबानी को जाया करेगा..
सवाल बहोत हैं मगर सिर्फ़ इतना सा बता दो क्या वो भी पागलो सा तुम्हें प्यार कर पाएगा... जैसे मैं तुम्हारे दर्द पर बिलखता हूँ वैसे ही क्या वो भी बिलख पड़ेगा .. जैसे मैंने नफ़स-दर-नफ़स साथ दिया हैं क्या वो भी अपनी कुरबानी को जाया करेगा..
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited