Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqtable Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqtable Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutyqt, quotes about not being able to be with someone, poems about loving someone but not being able to be with them, quotes about not being able to express your feelings, i am not able to see my friends whatsapp status,

  • 3 Followers
  • 54 Stories

Mamta Singh

संभल जाआे सरकार वर्ना.....😡खैर अब क्या करू,टेढ़े हाे पर मेरे हाे😎 #yqbaba#yqdada#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

read more
सुनाे सहेलियाें तुम्हें एक राज की बात है बताना,
इन पढ़े लिखाे से कभी दिल न लगाना।
पढ़े लिखे ताे फिर भी ठिक है,
पर Mathवालाे के पास भी न जाना।
ये पहले ताे मीठी बाताें से बहलाते है,
फिर कठिनतम सवालाें में उलझाते हैं।
ये गुलाब के बदले गाेभी का फूल थमाते है।
कभी proposeनहीं करते,बस suppose ,
कर लेते है कि आप उनके हाे।
ये आपके जन्मदिन की शुभकामना ऐसे देते
है जैसे आप उनकी बहन जी हाे। संभल जाआे सरकार वर्ना.....😡खैर अब क्या करू,टेढ़े हाे पर मेरे हाे😎
#yqbaba#yqdada#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

Mamta Singh

छाेड़ाे भी तकरार 😡
मेरे सरकार🙏
       आज फूरसत से एक हीं 
       कप में चाय पीते है🌹


     पहले आप पी लाे बाद में,
     हम पीते है😎 Thik h😎😎🌹
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

Mamta Singh

समझा कराे जी🌹🌹 #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

read more
हमें आपसे इश्क हैं जताने काे,
लबें इजहार की जरूरत क्या हैं ?
बस एक बार हमारी निगाहाें में देखिए,
समझ जाइयेगा माेहब्बत क्या हैं। समझा कराे जी🌹🌹
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

Mamta Singh

पक्का ये जादू -टाेना है👁👁😎😎😎😎 #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

read more
अक्सर निगाहाें से छू लेती हूं उसकाे,
जब लबाें पर उसके मेरा नाम हाेता है।
            पर दिल में कही कुछ सुलगता क्यूं है?
            जब वाे किसी और से बात करता है। पक्का ये जादू -टाेना है👁👁😎😎😎😎
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqhindi#yqtable#yq#

Mamta Singh

तू है ताे सब है #yqbaba#yqdada#yqdiidi#ybesthindiq#yqtable#yqlove#yq#

read more
बन के सैयाद इस बुलबुल,काे
कुछ इस कदर कैद किया है,
        अपने माेहब्बत के पिंजरे मे।
अब तू दरवाजा खाेल दे,
ताे भी उड़ न पाउ मै।
साथ तेरा भाने लगा है ,
कुछ इस कदर,
गर जाे तू हांथ छाेडे
ताे ............ तू है ताे सब है
#yqbaba#yqdada#yqdiidi#ybesthindiq#yqtable#yqlove#yq#

Mamta Singh

बड़ी बेरहम है तुम्हारी यादें👁👁 #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqtable#yqhindi#yq#

read more
उनकी माेहब्बत के पैमाने छलका करते थे,
कभी हमारी मेहफिल में।



अब ताे बस यादाें के जाम चूम के हम ,
सूखें हाेंठ भिंगाेते है ।। बड़ी बेरहम है तुम्हारी यादें👁👁
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqtable#yqhindi#yq#

Mamta Singh

Sorry sarkar ab galti to ho gye.........?😎😎🙏 #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqtable#yqhindi#yq#

read more
ये जाे तुम आजकल मुझसे शिकायत कर रहे हाे कि,
मैं राेटी जला रहीं हूं , और सब्जी मे नमक ज्यादा डाल 
रही हूं।
ये मेरी नहीं तुम्हारी गलती है,तुम्हारे ईश्क ने मुझमे ऐसा निखार ला दिया है कि राेटी मुझे देख के जल जा रहीं है,और सब्जी का मिजाज नमकीन।

    अब इसमें मेरी क्या गलती  ?? Sorry sarkar ab galti to ho  gye.........?😎😎🙏
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqtable#yqhindi#yq#

Mamta Singh

घर से दुरी सबकाे सताती है,लड़का हाे या लड़की माँ-बाप की याद सबकाे रूलाती है। #yqbaba#yqdada#yqhindi#yqlove#yqdidi#yqtable#yq

read more
काैन कहता है बेटियाँ परायी हाेती है,
अब ताे बेटे भी पराये हाे जाते है।
माँ-बाप और अपने सपनाें की खातिर,
अक्सर लड़के भी घर छाेड़ जाते है।
माँ की गाेद के बगैर नींद न आती थी जिनकाें,
अक्सर वाे बगैर तकियें के हीं साे जाते है।
खाने में जाे अक्सर नाक -भाैं चढ़ाते थे,
अब वाे खुद से उबली मैगी बनाते है।
हाेली -दीपावली भी घर नहीं आते,
बहनाें से राखी भी कहां बंधवा पाते है।
मस्त घुमा करते थे दाेस्ताें के 
संग जिन गलियाें मे ,
मुस्कुराते दाे नैनाें की खातिर,
अक्सर उन्हें भी सिसकता छाेड़ जाते है।
बेटियाँ ताे राे लेती है ,
माँ-बाप के गले लग कर।
माँ काे फिक्र न हाे ,
इसलिये बेटे मुस्कुरा के विदा लेते है। घर से दुरी सबकाे सताती है,लड़का हाे या 
लड़की माँ-बाप की याद सबकाे रूलाती है।
#yqbaba#yqdada#yqhindi#yqlove#yqdidi#yqtable#yq

Mamta Singh

ये जाे तुम्हारा दिल मेरी इतनी र्फिंक कर रहा है,
देख लाे चुपके से कहीं मेरा ताे नहीं हाे रहा है।
ख्यालाें मे जाे मुझकाें बुलाने लगे हाे,
सपना बना के आँखाें मे सजाने लगे हाे।
धड़कने चल रही हैं तुम्हारी मेरे हीं नाम से,
संम्भालाे हुजूर ,वर्ना तुम ताे गये काम से🤓🤓 Q thik h na..?😎
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqlove#yqhindi#yqtable#yq

Mamta Singh

काेई भी पिता अपनी पुत्री के लिये ईश्ववर के समकक्ष हाेता है🙏 #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqtable#yqhindi#yqlove#yq

read more
मेरे बाबुल तुम हाे मेरी खुशियाें का संसार,
तुम हीं ताे हाे मेरा पहला प्यार।
तेरी हीं निगाहाें से मैने देखा है हर सपना,
तेरी ऊंगली पकड़ के मैने जाना  ,
काैन पराया काैन है अपना।
मेरी खातिर जागे हाे तुम कितनी रातें,
मेरी हर बात पर तुम बलिहारी जाते।
मेरी खातिर बदले तुमने अपने सिंद्दान्त और व्यवहार,
तेरे जैसा हीं ताे चाहूं मै अपने सपनाें का राजकुमार।
 काेई भी पिता अपनी पुत्री के लिये ईश्ववर के समकक्ष हाेता है🙏
#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqtable#yqhindi#yqlove#yq
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile