Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मध्यम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मध्यम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरात भी है कुछ मध्यम मध्यम, मध्यम in english, फिजिक्स इन हिंदी मध्यम class 12, विज़न आईएएस हिंदी मध्यम नोट्स, राइटिंग इस ा मध्यम व्हिच,

  • 41 Followers
  • 48 Stories

Manojkumar Srivastava

Dr Jayanti Pandey

चादर भले ही छोटी है पर अरमान बड़ा है हर दिन संघर्षों का कोई आयाम खड़ा है। संघर्षों से वर्जिश हमको ताज़ा दम बनाते छोटे मोटे झटके तो आकर ही शरमाते। मैनेजमेंट के सारे नुस्खे जीवन में उतारे रहते।

read more
             "मध्यमवर्गीय"
चादर भले ही छोटी है पर अरमान बड़ा है
हर दिन संघर्षों का कोई आयाम खड़ा है।

(पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें) 
चादर भले ही छोटी है पर अरमान बड़ा है
हर दिन संघर्षों का कोई आयाम खड़ा है।

संघर्षों से वर्जिश हमको ताज़ा दम बनाते
छोटे मोटे झटके तो आकर ही शरमाते।

मैनेजमेंट के सारे नुस्खे जीवन में उतारे रहते।

पूर्वार्थ

#मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के

read more
मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के

सबकी परवाह करते हैं पर ख़ुद के
 लिए सोचने का समय नहीं है। 

बहन-भाई की हर ज़रूरत का ख़्याल रखना है, 
घर की हर छोटी बड़ी ज़रूरत को पूरा करते हैं, 

ख़ुद के लिए सपने कहां देख पाते हैं...
हां पिता के सपने पूरे करने की चाह बहुत रखते हैं।

सोशल मीडिया के इस जमाने में अपने लिए ख़त के
 इंतजार में रहते हैं, प्यार और फ़र्ज़ 
में से हमेशा फ़र्ज़ कि सुनते हैं।

उम्र से पहले घर की जिम्मेदारियों को संभाल लेते हैं, 
मां का रसोई में हाथ बढ़ाकर उन्हें अपना संस्कारी
 बेटा होने का फ़र्ज़ बता देते हैं। 
बस अपने प्यार को ही यूं ही जता देते हैं 

ख़ुद के लिए कहां सोचते हैं, महीने भर की
 तनख़ा से पहले ही सामान की उधारी चुकानी
 है इस बारे में पहले ही सोच लेते हैं।

जब तक कामयाबी (नौकरी) नहीं मिल जाती जिंदगी
 जीते तो है पर अपनों के ताने सुन सुनकर पक जाते हैं। 

जेब से ग़रीब ही सही पर दिल के बहुत अमीर होते हैं।
 मन में हजारों परेशानियां लिए रहते हैं पर चेहरे पर
 हमेशा मुस्कान बनाए रहते हैं, ख़ुद के अंदर
 कितना गुस्सा ये कहां जताते हैं, अंदर ही अंदर घुटते जाते हैं। 

मेहनत के पक्के बस अपनी तक़दीर (किस्मत)
 के तो मारे हैं, जिम्मेदारियों के बोझ तले अपने
 लिए कहा जी पाते हैं।उम्र से पहले ही बड़े हो
 जाते हैं ये मध्यमवर्गीय परिवार के लड़के

©purvarth #मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के

अविनाश पाल 'शून्य'

तूँ जो हो पास तो इत्र सा महकने लगता हूँ मैं,
तेरी बातों में है जरूर कोई मध्यम सा नशा
बात करता हूँ तो बहकने सा लगता हूँ मैं।

©अविनाश पाल 'शून्य' #शून्य  #अविनाश  #पास  #तूँ  #इत्र #महकने #नशा #बहकने #मध्यम 

#Relationship  Sarifol Al ar rathod ashvath vishnu gujjar shetangujjar Kalakar Ambuj Rai

rob_onn

#MeraShehar

read more
यह सफर यह बहती हवाएं ..
तेरी यादों के साथ-साथ काश तुझे भी ले आएं ..
 मध्यम मध्यम गीत बजते क्यों नैन मेरे शर्माए ..
साउथ वालों को क्या पता कि याद तेरी सताए ..

मानो यह हिलोरे कान में कह रही हो मुझे..
तू दूर ही सही है कैसे समझाऊं मैं तुझे..
कभी तु रग-रग शामिल कभी तेरी लो बुझे..
उतरे वह वादे साथ के साथ रहेंगे एक दूजे..

 किसी वक्त में तू शामिल सि थी..
 एक वक्त लगा हासिल सि थी..
 सोचा था तुझे मैं मां से मिला लूंगा..
 लगा कि तू इतनी काबिल सि थी..

 तेरी याद छीन लेती आराम मेरा..
 इस जन्म का तू है इल्जाम मेरा..
जो वक्त चैन का बिताया तुझ संग..
 वो वक्त भी है अब हराम मेरा.. #MeraShehar

Rahul Yadav

मध्यम वर्गीय परिवार जिसमे है सबसे अधिक देश प्रेम की भावना ।
जो अपने माता पिता को करते अधिक प्रेम,
ना रखते कभी मन में वृद्धाश्रम  भेजने की भावना ।
जो देते दुखो में सभी को सांत्वना।
ना खोने की चिंता ना पाने की  चाहत,
समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
करते है सदा उसका निडर होकर सामना ।
रहे मेरा देश खुशहाल सदा, मध्यम वर्गीय परिवार रखते यही मनो कामना।
              
                  _ राहुल यादव #मध्यम#वर्गीय#परिवार

Rathod sanjay

read more
मध्यम वर्गीय परिवार समाज में बदलाव क्यो नही आता क्यो की गरीब में हिम्मत नहीं ‌‌
मध्यम को फुर्सरत नहीं और अमीर को जरूरत नहीं ?

Renu Vasisth

MIJESH KUMAR MEHTA Yogesh Raj Pradeep Kumar Gangwar Pradeep Singh Moin Hashmati

read more
मध्यम वर्गीय परिवार समाज में बदलाव क्यूँ नहीं आता 

गरीब में हिम्मत नहीं 

मध्यम को फुर्सत नहीं 

अमीर को जरूत नहीं। MIJESH KUMAR MEHTA Yogesh Raj Pradeep Kumar Gangwar Pradeep Singh Moin Hashmati

DrMahboob Alam

read more
मध्यम वर्गीय परिवार गरीब़ और अमीर दोनों एक दूसरे के पूरक हैं जबकि मध्यम वर्गीय परिवार समाज और देश की जरूरत है फिर भी सरकार द्वारा उपेक्षित है....!!

Mohammad Husain Master

read more
मध्यम वर्गीय परिवार अमीर परिवार पैसा कहाँ उड़ाए उसमे पूरा दिन बीता देता है,
जबकि मध्यम वर्गीय परिवार पैसा कहाँ से बचाए इसमे ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile