Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best करवा_चौथ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best करवा_चौथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 34 Followers
  • 42 Stories

AJAY VERMA

read more
"चाँद को इतना तो मालूम है, तू प्यासी है,
तू भी अब उसके निकलने का इंतज़ार न कर,
भूख गर  ज़ब्त से बाहर हो तो कैसा रोज़ा,
इन गवाहों की ज़रुरत पे मुझे प्यार न कर...!”❤️
#करवा_चौथ

Sagar's Bhupendra Gupta Chattisgarh. .patna....

read more
#ईद पर तुम रख लो, 
#करवा_चौथ पर हमारा हो गया
#चांद को पता तक नहीं,
 #जमीं_पर_बंटवारा_हो_गया✍️

😠

©Sagar's Bhupendra Gupta

Sagar's Bhupendra Gupta Chattisgarh. .patna....

read more
#ईद पर तुम रख लो, 
#करवा_चौथ पर हमारा हो गया
#चांद को पता तक नहीं,
 #जमीं_पर_बंटवारा_हो_गया✍️

😠

©Sagar's Bhupendra Gupta

चारण गोविन्द

#करवा_चौथ/#चाँद

"प्यारा सा चंदा  छज्जे पर  नभ से  बतियाता जाएगा,
कुछ  ऐसा  आज  हुआ  है  की  वह इठलाता जाएगा,

एक नदी का अक़्स निहारण की बेकल सी चाह लिये,
प्यास  अधूरी  छोड़  कहीं  पर  हद अकुलाता जाएगा,

भूख  लगी  थी शाम थके पर  दर्शन को प्यासा चहरा
फ़ोटो  वाली  कॉल  लगा  दो,   शोर  मचाता  जाएगा,

छलनी मन की  मन में ले कर  हाथों में छलनी ले कर,
रूप  सहन-शक्ति  का वो चिलमन  मुस्काता  जाएगा,

उम्र समूची पूजा जिनको,अपना रब मान लिया जिनको,
ऐसे भगवानों का मन  कब तक  भक्त रुलाता जाएगा,

पानी को आंखों में धर के पानी में मुखड़ा तक कर के,
पानी से भीगा चहरा, पानी का दिल सुलगाता जाएगा,

व्रत रखेगा सब से छुप कर, हीना  में  गोविन्द लिखेगा,
चाँद करेगा कॉल मुझे फिर,  मेरे  शेर  सुनाता जाएगा।"

#चारण_गोविन्द #करवा_चौथ #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG #चाँद  

@alfaaz_dilo_ke

"चाँद को इतना तो मालूम है, तू प्यासी है,
तू भी अब उसके निकलने का इंतज़ार न कर,
भूख गर  ज़ब्त से बाहर हो तो कैसा रोज़ा,
इन गवाहों की ज़रुरत पे मुझे प्यार न कर...!”❤️
#करवा_चौथ

©@alfaaz_dilo_ke #No_Limit_of_Love 

#Karwachauth

चारण गोविन्द

#महताबी_नवाब

रात  कब  से  मुन्तज़िर बैठी है  लेकिन  महताब आया नहीं,
भूख से तड़पता होगा दिल उसको यह भी ख़ाब आया नहीं,
जो  हमेशा  नीन्दों में  आ  जाता  है  बिना  किसी बुलावें के,
पर बुलाया है आज  तो  वो  भाव  खाता  नवाब आया नहीं।

#चारण_गोविन्द #करवा_चौथ #चाँद #बधाई #charangovindg #चारण_गोविन्द #govindkesher

Charming Cheater

ये करवाचौथ भी पता नहीं किसको किसकी याद दिला जाता होगा ना,

सायाद

इस लिए ये चांद आने में इतनी देर लगाता ना।

©Charming Cheater #करवा_चौथ #और #किसी_की_याद

#Karwachauth

चारण गोविन्द

#करवा_चौथ/#बधाइयाँ

"धरा  और  चाँद पर  छाया त्योहार है,
धरा को अपने चाँद से  बहुत  प्यार है,

"सवेरे  से  दर्पण  तक  रहा एक ज़हन,
है अजीब पर्व कि  बढ़ाये  भूख जीवन
सँवारने  को  प्रीत,  है  काया  सँवरती,
ज्ञान नाव  मुक हो, प्रीत नदी विचरती,
घटता  दिमाग, बढ़ता हृदय व्यापार है
धरा को अपने  चाँद  से बहुत प्यार है।"

"टहलता है समय लेकिन नहीं बीतता,
उत्तर इस प्रश्न का है बस मन को पता,
अब चक्षु को भाता है केवल इक चित्र,
खाद्य धरा  का भी बदलने लगा चरित्र,
शिथिल काया है किंतु हृदय रसधार है,
धरा  को अपने  चाँद से  बहुत प्यार है।"

"खिलती चांदनी, देखती चाँद की राह,
हृदय होने लगा उस का अधीर अथाह,
पूजा  की  थाली   घूरने  लगी   छलनी,
शृंगार, व्रत, प्रीत पर समय पीर पलनी,
पीर  को  मारती  वो  नयन कंचनार है,
धरा  को अपने  चाँद  से बहुत प्यार है।"

"सब्र सींचे नयनो पे खिल आया कमल,
मुस्काया उजास और इंदु आया निकल,
लगी  निहारने धरा, चाँद  सम्मुख खड़ा,
मिट गयी भूख, सौन्दर्य था इतना जड़ा,
अधर पर धरे अधर तन पर बाँह हार है,
धरा  को  अपने  चाँद  से बहुत प्यार है।

#चारण_गोविन्द #करवाचौथ2020 #govindkesher #चारण_गोविन्द #CharanGovindG 

#Karwachauth

चारण गोविन्द

#चौथ-मन/नेह

"तुम्हारी  मांग  जो चाहे वो सिन्दूर नहीं है दूर,
तुम्हें  जो चाहता है  वो  तुम से हूर नहीं है दूर,
कहती है सांस मेरी की तू मेरा है रब, अल्लाह
तू मुझ से दूर है लेकिन  हो कर दूर नहीं है दूर।"

#चारण_गोविन्द #मुहब्बत #करवा_चौथ #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG

BinTu Galiyon

करवा चौथ का व्रत रखना गीता जी के विरुद्ध। #करवा_चौथ #व्रत

read more
 करवा चौथ का व्रत रखना गीता जी के विरुद्ध। 
#करवा_चौथ 
#व्रत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile