Find the Best निशानियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसच्चे प्यार की निशानियां, कयामत की निशानियां, दज्जाल की निशानियां, की निशानियां, प्यार होने की ३ निशानियां,
Dr. Devbrat Pundhir
मैं तुझे भूल जाऊं तो कैसे, तेरी कुछ निशानियां आज भी मेरे पास हैं, तू समझता है, मैं बहुत खुश हूं, कभी मेरे सिरहाने रखे तकिए से पूंछ, कि कैसे गुजरती हैं, मेरी रातें, अब तू ही बता, तेरे बिना मुस्करा दूं तो कैसे, मैं तुझे भूल जाऊं तो कैसे।। #भूलना#निशानियां#सिरहाने#तकिये#मुस्कुराना#yqbaba#yqdidi
चंचल Mahaur स्वर'
प्रेम की तेरी वो निशानियाँ, जिसे देख मिली बदनामियाँ जी रहे हैं आत्म सम्मान को, लोग बनाते ही हैं कहानियाँ ।। ©चंचल Mahaur स्वर' प्रेम की तेरी वो निशानियाँ, जिसे देख मिली बदनामियाँ जी रहे हैं आत्म सम्मान को, लोग बनाते ही हैं कहानियाँ ।। 🙂👀🤞 © #चंचल_माहौर 'स्वर' #प्रेम #झूठ #निशानियां #मुक्तक #शेर #साहित्य_सागर
प्रेम की तेरी वो निशानियाँ, जिसे देख मिली बदनामियाँ जी रहे हैं आत्म सम्मान को, लोग बनाते ही हैं कहानियाँ ।। 🙂👀🤞 © #चंचल_माहौर 'स्वर' #प्रेम #झूठ #निशानियां #मुक्तक #शेर #साहित्य_सागर
read moreSarika soni
जब जी चाहा प्यार की क्या निशानीयां दी हैं तुमने मुझे दर्द जलन आंशु ,,आहें @saarika quotes #निशानियां
Gudia Gupta
अच्छा रहा जीवित नहीं देश के महापुरुष देख कर जीवित न रहते देश के महापुरुष हो रही है लूट-पाट देश में बेईमानियां स्वार्थ कारण बन रहा बुराई की निशानियां दे कर हमें हाथ में देश की आज़ादियां चले गए वो स्वर्ग को छोड़ कर निशानियां गए थे बनाकर वे इस देश का भविष्य नोंचते भविष्य देश का अपनों की ये टोलियां सीख कुछ उनसे भी तू जो देश के खातिर मरे आपस में लड़ता रहे दुश्मन इसी की ताक में एकता को तोड़ने में दुश्मन इसी फ़िराक में न कर उन्हें बुलंद तू जवाब दे चालाक से प्रेरणा तुझे मिले छोड़ गए पदचिह्न को तू सोच कर विचार कर देख ले पदचिह्न को हौंसला बुलंद कर आरम्भ कर इस राह को देश को सफल बना कर तू हासिल जीत को हौसला बुलंद कर,कर तू हासिल जीत को हौसला बुलंद कर हौसला बुलंद कर 'शिखा' #हौसलाबुलंदकर#peom#hindipoem#nojotohindi#Gudiagupta
Prakash Shukla
नायिका धन समर्पित, तन समर्पित ,तुम जो चाहो मन समर्पित तुम ही मेरी जान हो, तेरे लिए जीवन समर्पित तुम न माँगो मुझसे मेरी प्यार की ये निशानियां छोड़ दो मुझे मेरे हाल पर छाने दो वीरानियाँ जीवन जलेगा जलने दो कठिनाईयों को पलने दो मौत आए सामने तो करूँ श्रद्धा सुमन मैं अर्पित धन समर्पित तन समर्पित, तुम जो चाहो मन समर्पित नायक धन समर्पित तन समर्पित............... तुम ही मेरी जान .......................... तुम जो चाहो माँग लो,चाहे भले ही जान लो पास न आऊँ तेरे,बस एक कहना मान लो ये निशानियां तुम मुझको दो और जी लो अपनी जिन्दगी नन्हीं कोमल जान है करने दो इनको पंख अर्जित धन समर्पित तन समर्पित,........................... तुम ही मेरी जान हो................। #तुम जो चाहो #प्रकाश #स्वरान्जली त्याग
त्याग
read moreRezz Hz
मैंने सोचा तबाह कर दूं उसकी सारी निशानियां, उसने मेरी निशानियां देखा के कहा, बताओ ये क्या है, Meri Nishaniyan || निशानी || #RezzHz #NoJoto #Poetry #Shayari 😍sehar-e-Deepmu😍 Renu Sihag Nisha Singh Payal Singh Haimi Kumari
Rezz Hz
उसकी ज़िन्दगी में बदल क्या क्या गया है, मेरे बाद अब देखें तो सहीं क्या क्या नया है, तेरी मुस्कुराहट-तेरी शरारते, हाय रे किस्मत, मैंने क्या खोया है, ये मुझसे मेरा क्या गया है, उसकी आँखों मे कुछ तो नज़र आ रहा है, चेहरा मेरा है,हाँ मगर किसी अपने की हया है, मैंने सोचा तबाह कर दूं उसकी सारी निशानियां, उसने मेरी निशानियां देखा के कहा,बताओ ये क्या है, उसकी ज़िन्दगी में बदल क्या क्या गया है | गज़ल | #rezzhz #NoJoto #Gazal Sourish Acharjya Nisha Singh Sanjay Sharma Subhadra Kumari Shruti Deshraj Wadi
Saurav Ranjan
यादें वो पुरानी अभी भी बाकी हैं, मेजों पर बुनी अनगिनत कहानियां अभी भी बाकी हैं। हां, गुजर गए वो पल तो क्या हुआ उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।। उस पहले दिन के आंसू अभी भी बाकी हैं अनजानों के बीच शुरू हुए रिश्ते अभी भी बाकी हैं। हां, बिछड़ गए कई तो क्या हुआ उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।। छोटे छोटे कदमों से गिने गए फासले अभी भी बाकी हैं एक छिने गए टुकड़े से पुरी हुई भुख अभी भी बाकी है। हां, बिखर गईं वो हरकतें तो क्या हुआ, उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।। मासूमियत भरी की गई शरारतें अभी भी बाकी हैं वो झगड़े के बीच पनपा पहला प्यार अभी भी बाकी है। हां, ख्वाहिशें कई अधुरी रह गई तो क्या हुआ, उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं।। बाकी है वो बचपन, वो मेज - वो कुर्सियां, वो किताबें - वो कश्तीयां, वो बस्ते-वो मस्तीयां..... और वो कई अनकही कहानियां। हां, कितनों को मैं गिन ना सका तो क्या उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी है।। यादें वो पुरानी अभी भी बाकी हैं, उनसे जुड़ी निशानियां अभी भी बाकी हैं... just a chapter of life which everyone want to revise ....
just a chapter of life which everyone want to revise ....
read moreanamika
ज़मीं Voice #nojotohindi यूँ अपने #कदमों से मत रौंद इस ज़मीं को मिट जाएंगी तुम्हारी #निशानियां इस ज़मीं से बारहा इसके सीने को तुमने #छलनी किया है मगर बारहा उसने तुम्हें लगाया पर अपने सीने से
read more