Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लेखा_जोखा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लेखा_जोखा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 3 Stories

Insprational Qoute

मुझें भी क्या नसीब दिया,
हर वक़्त मानो अपमान का घूँट पिया,
क्यो रची मेरी हाथों की ये रेखा,
जहाँ जगत में किया मुझें हर समय अनदेखा,
मैं तो माना भूखा ही सो जाऊँ ,
पर मुन्नी का भूखा चेहरा कैसे?? मैं भूल पाऊँ,
वाह!रे लेखदाता,
उस के जीवन मे भी तूने मेरे जैसा लिख दिया भाग्य लेखा,

कहते है तुझें सब परमात्मा,
पर शायद मर गई तेरी आत्मा,
भेज दिया बना हमे यहाँ अज्ञात आत्मा,
न घर का पता न पता परिवार का,
यहाँ तक कि स्वयं के नाम भी अनेक हैं,
कोई छोटू,तो कोई कालू  या कोई महान तो गालियों से भी करते हैं स्वागत,
घूँट अपमान का ही पी कर रह जाते हैं नही कर सकते कोई बगावत,

इतना देख कर भी तेरा कलेजा ऊपर को नही आता,
कैसा?? है ,रे !तू भाग्य विधाता,
सच तेरी तकदीर की लिखावट का एक भी अक्षर मेरे समझ नही आता,
काश! मेरी तक़दीर के कुछ पन्नों को लिखने का हक मुझें दिया होता,
सच मैं भी दुनिया मे अपनी असली पहचान बता पाता,
पर तेरी अमिट स्याही न कभी मिटेगी न कभी मिट पाई।।
Part-2
 #poetry #poetrycommunity #hkkhindipoetry #तक़दीर #जिंदगी #लेखा_जोखा

Insprational Qoute

सोचता हूँ मैं एक बात,
देख अपने फ़टे हालात,
आते है  मन मे कई सवालात,
किससे पूंछू यहाँ पूछते है मुझसे पहले मेरी जात,
फिर सिर उठा देखता हूं उस अंनत शून्य की तरफ,
पूछ लेता हूं ख़ुदा से ही ,
कौन सी घड़ी थी,या तुझपे लगता हैं आन पड़ी थी,
कैसी लिखी मेरी तक़दीर की लिखावट,
जिसको शायद लापरवाही में करना भूल गया तू सजावट,
देख तो सही ये जमाने मे तेरी ही महर से है कितनी सुन्दर हैं ऊपरी दुनिया की बनावट,

अफ़सोस करूँ या करूँ तुझपे दोषारोपण,
मेरा जीवन तो निखालस बेकार, न हैं इसमें कोई समर्पण,
जब तेरा ख़्याल ही नही थी लिखने का तो क्यों ??लिखा ,
मेरी जिंदगी का लेखा????
और वो भी अमिट स्याही से,
भद्दी सी और सुर्ख़ सी तन्हाई में,
भेज दिया अनबूझ सी दुनिया की खाई में,
जलता हैं यहाँ मानव ,मानव आपस की भलाई से,
Part-1
 #poetry #poetrycommunity #तकदीर #लेखा_जोखा #जिंदगी #hkkhindipoetry #profoundwriters

sidaq_rizaq_sabar

जब इंसान की मौत उसके करीब होती है

तब उस इंसान को महसूस होता है कि उसने

अपनी जिन्दगी में क्या किया ?..

कैसे इस ज़िन्दगी को जिया??..

कितनो का दिल दुखाया और

 कितनो का प्यार लिया???.. 

फिर ज़िन्दगी का सारा लेखा जोखा 

उसकी आंखो के सामने घूमता है ,

लेकिन...वह चाह कर भी कुछ नहीं

कर सकता सिवाए रोने के । #जिन्दगी_एक_संघर्ष #लेखा_जोखा #मौत #कर्म

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile