Find the Best बुज़ुर्ग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Vidhi
ताकत छोड़ गयी तुम्हें, हिंसा तो नहीं सो तुम बूढ़े हुए हो मग़र बुजुर्ग नहीं... #बुढ़ापा #बुज़ुर्ग #Old #Age #फ़ितरत #हिंसा #YQdidi #YQbaba
Drg
सुनी मैंने एक मासूम बच्चे की पुकार, देखा तो एक बुज़ुर्ग की तनहा आँखें रो रहीं थीं ज़िंदगी के तजुर्बे इन्हीं से सुनने को मिलेंगे, कभी इनके लिए भी वक़्त निकाला करें #बुज़ुर्ग #तनहा_आँखें #yqdidi #yqbaba Photo credits : google plus
ज़िंदगी के तजुर्बे इन्हीं से सुनने को मिलेंगे, कभी इनके लिए भी वक़्त निकाला करें #बुज़ुर्ग #तनहा_आँखें #yqdidi #yqbaba Photo credits : google plus
read moreSwarima Tewari
जब किसी पेड़ की शाख अचानक झटके से काट दी जाती है तो पेड़ को दर्द तो होता होगा ही, सोचती थी अक्सर पर कभी जान नहीं पाई वो.. महसूस तो दादाजी को भी हुआ होगा उस रोज़ जब पापा और चाचा ने अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया था, दादाजी का चेहरा पढ़ने की कोशिश करती रही वो काफ़ी देर तक, बोलते बोलते अचानक शांत हो गए थे वो एकदम...खाना भी नहीं खाया था उस रात...ऐसे ही सोने चले गए थे..काश! दादाजी से पूछ पाती कि क्या महसूस कर रहे हैं वो.. काश! दादाजी सुबह उठे होते दूसरी रोज़.. पूछ पाती कि पेड़ों को भी महसूस होता होगा ना, दादाजी को भी तो दर्द हुआ होगा शायद.... #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #shortstory #पेड़ #बुज़ुर्ग #oldage सभी का याद दिलाने के लिए thanku🙂
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #ShortStory #पेड़ #बुज़ुर्ग #oldage सभी का याद दिलाने के लिए thanku🙂
read moreअरफ़ान भोपाली
#तज़ुर्बा बुज़ुर्गो के चेहरों पर जो झुर्रियों की बड़ी बड़ी बस्तियां है समंदर जैसी ज़िन्दगी के सफ़र में तजुर्बों की कश्तियां है #बुज़ुर्ग #बस्ती #इश्क़ #हुनर #प्यार #तज़ुर्बा #मुहब्बत #love #lovequotes #poetry #hindiwriters #nojoto #nojotowriters #nojotohindi #hindi #nojotolove
अरफ़ान भोपाली
होने लगी है गांवों शहरों में ये कैसी पढ़ाई अरफ़ान अब बच्चे ,माँ , बाप , बुज़ुर्गो से करने लगे है लड़ाई #बुज़ुर्ग #लड़ाई #माँ #बाप #पढ़ाई #प्यार #इज़्ज़त #nojoto #nojotowriters #poetry #hindipoetry #poem #heart #father #mother #parents
Vineeta Pundhir
जब तक रहते ये घर में साथ कैसा भी हो समय, बेहतर है हालात दो बातें कड़वी कर, मीठी सीख ये देते स्वर्ग है वो घर, बुज़ुर्ग जिस घर रहते तिरस्कार पल में हम कर देते सोचते नहीं पीठ कितनी भारी है अभी नहीं सुनते हम इनकी महसूस होती कमी जब पास ना होते स्वर्ग है वो घर, बुज़ुर्ग जिस घर रहते आदर और प्रेम बस ये चाहे ना कोई लगाए मोल छाया है जब तक इनकी हम पर बड़े हो कितने, बच्चे इनके लिए रहते स्वर्ग है वो घर, बुज़ुर्ग जिस घर रहते #NojotoQuote
ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी
"घर में एक बुज़ुर्ग का होना अति आवश्यक है क्यूंकि.....! बुज़ुर्ग उस दिए के जैसा होता है जिसमे अँधेरे को ख़त्म करने की शक्ति बेशक न हो किन्तु उसकी अँधेरे से जंग निरंतर रूप से चलती रहती है,, 🙏🙏🙏 ~आकाश सिंह~ तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐 #teriyaden #sad #love #alone #emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #nojoto #romance #poems #quotes #friends #mothers #kiran
तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐 #teriyaden #SAD #Love #alone #Emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #Nojoto #romance #poems #Quotes #friends #Mothers #kiran
read moreअरफ़ान भोपाली
वो बुज़ुर्ग होकर भी ज़माने का बोझ ढो रहे है पैर लड़खड़ाते हुए भी वो अपना पेट पाल रहे है वो बुज़ुर्ग होकर भी ज़माने का बोझ ढो रहे है पैर लड़खड़ा हुए भी वो अपना पेट पाल रहे है #बुज़ुर्ग #oldman #writer #2liners #poetry #poem #shayri #hindi #hindiwriters #nojoto #nojotohindi
SamadYusufzai
हम रोज़े क्यूँ रखते हैं? हम रोज़े क्यूँ रखते हैं ??? 7 साल के मासूम साहिल ने ये सवाल अपने अब्बा से पुछा। सामने बेठे डॉ.असलम साहब (जो की एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं) ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि बेटा रोज़े इन्सान की नफ़्स पर काबू पाने का बहुत अच्छा जरिया हैं ये वो पोशीदा इबादत है जो मुआशरे (समाज) में अमीर ग़रीब के बीच की खायी को भरने का काम करती है।।।
हम रोज़े क्यूँ रखते हैं? हम रोज़े क्यूँ रखते हैं ??? 7 साल के मासूम साहिल ने ये सवाल अपने अब्बा से पुछा। सामने बेठे डॉ.असलम साहब (जो की एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं) ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि बेटा रोज़े इन्सान की नफ़्स पर काबू पाने का बहुत अच्छा जरिया हैं ये वो पोशीदा इबादत है जो मुआशरे (समाज) में अमीर ग़रीब के बीच की खायी को भरने का काम करती है।।।
read moreकुछ लम्हें ज़िन्दगी के
चबूतरों पर चौपालों से गलियाँ सँकरी नहीं हो जाती बुज़ुर्गों की खामोशी बच्चे समझा क्यों नहीं करते ।। ©️✍️ सतिन्दर 01.12.17 #old #बुज़ुर्ग #सतिन्दर