Find the Best सीढ़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसीढ़ी means in hindi, सीढ़ी meaning in hindi, रावण ने स्वर्ग की सीढ़ी, सीढ़ी बनाने की विधि, सीढ़ी के नीचे किचन,
nix_levll
जिसे में अंत समझ रही थी वो बस ज़िंदगी में कामयाबी के कदम की ओर एक नई सीढ़ी थी। ©Nikhat Saifi #सीढ़ी
VATSA
चढ़ती सीढ़ियों पे अनजान गया उतरते उतरते सब जान गया #सीढ़ी #वत्स #vatsa #yqbaba #yqdidi #illiteratepoet #dsvatsa
REETA LAKRA
👉 हं'ई एन इदिन नंजकन ! 👉 एन इदिन ननोन। 👉 एन इदिन नना ओंगदन। 👉 एन इदिन नंज एरदन। 👉 एन इदिन एकासे ननोन ? 👉 एन इदिन नना बेद्ददन। 👉 एन इदिन नना पोल्लोन। 👉 एन इदिन मल ननोन। ३६/३६५@२०२१ इतनी भी क्या जल्दी है ? अरे आज सुबह नहीं उठ पाया! ओह बहुत व्यस्त था। आज बड़ी थकान हो रही है। - इस तरह के बहाने बनाने वाले क्या कभी तरक्की कर पाएंगे? सीढ़ी के इन पायदानों में से आप आज किस पर खड़े हैं? प्रश्न कीजिए। G can't. #सीढ़ी #kurukh quotes yreeta-lakra-9mba
Raja Kiran
आज मुझे अचानक कुछ शब्द सूझे जो की हैं.. "अपनी जिंदगी भी क्या जिंदगी है जनाब कंबख्त रुलाती भी उन्हीं चीजों के लिए है जो हमें दे नहीं सकती।” • "जब हम अपनी मेहनत से ऊंची उड़ान भरते हैं, तब पत्थर फेंकने वालें भी हमारा फूलों से स्वागत करते हैं।” • "असफलता आपके जीवन का एक ऐसा मित्र होता है जो आपको इतना सिखाता है जिसका आपको अहसास ही नहीं होता” ... और यही सिख हमें आगे सफल बनाती है अर्थात "असफलता, सफलता तक जानें की एक सीढ़ी होती है।” जीवन, मेहनत और असफलता..✍🏻राजा किरण💯 ©Raja Kiran मेरे अपनें शब्द जीवन, मेहनत और असफलता..✍️राजा किरण💯 #मेरी_कलम_से✍️🙂 #power_of_words #जीवन#मेहनत#असफलता#सफलता#सीढ़ी#फूल#पत्थर#मित्र
शिवानन्द
#जिंदगी का काम है कभी #चढ़ना,तो कभी #गिरना, हमारा #काम है उसके लिए अच्छी #सीढ़ी का निर्माण करना👍👍 क्या करूँ मेहनत नहीं होती है मुझसे एक हास्य-व्यंग्य लिखें। #मेहनत #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine
क्या करूँ मेहनत नहीं होती है मुझसे एक हास्य-व्यंग्य लिखें। #मेहनत #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine
read more@nanD SingH
जिस सीढ़ी पर आप जितने बार फिसलेंगे अपकी कमजोरियां आपको उतने बार ही पता चलेगी।। @नंद Singh #सीढ़ी
P@nchhi
एक सीढ़ी चढ़ने पर दूसरी सीढ़ी की तैयारी करनी पड़ती है सोच लिया तो हर कामयाबी को पा सकते है डगमगाना नहीं है ठान लिया है ,अब मंज़िल मैंने पानि है @pnwrs #Jo_tum_sochteho #मंज़िल #कामयाबी#सीढ़ी #हिंदी #nojoto
#Jo_tum_sochteho #मंज़िल #कामयाबी#सीढ़ी #हिंदी nojoto
read moreSeema Mishra
किसी रोज़ छॉंव की तलाश में किसी रोज छांव की तलाश में,भटकेंगी भावी पीढ़ी! आज कुछ लोग अपने स्वार्थ और नासमझी से बढ़े जा रहे हैं,सीढ़ी दर सीढ़ी आखरी वक्त एक पेड़ तो हमें भी चाहिए, यही सोचकर ही सही,कम से कम एक पेड़ तो लगाईये! माना कि कुछ नहीं मिला दुनिया से,पर अपने बच्चोंको सुकून की सांसे तो देकर जाईये!!!
mohd ali 404
1. ऊंट के दूध का दही नहीं जमता। 2. हाथी चौबीस घंटों में 4,5 घंटे के लिए सोता है। 3. गाय को सीढ़ी चढ़ना संभव है जबकि वे सीढ़ी उतर नहीं सकती। word fact
word fact
read moreआलोक कुमार
बस यूँ ही चलते-चलते ......... जरा सोचिए कि आजकल हमलोग खुद को बेहतर बनाने के लिए कौन-कौन से गलत/अभद्र नुस्खें अपनाते जा रहे हैं. ना ही उस नुस्खें के चरित्र, प्रकरण एवं उसके कारण दूसरे मनुष्य, आसपास, समाज, देश व आगामी पीढ़ी पर असर का ख्याल रख रहें हैं, न ही ख़यालों को किसी को समझने का मौक़ा दे रहे हैं. बस अपने ही धुन में उल्टी सीढ़ी के माध्यम से अपने आप को आगे समझते हुए सचमुच में बारम्बार नीचे ही चलते जा रहे है. तो जरा एक बार फिर सोचिए कि उल्टी सीढ़ी उतरने और सीधी सीढ़ी चढ़ने में क्रमशः कितनी ऊर्जा, शक्ति और समय लगती होगी. यह भी पता चलता है कि आज की पीढ़ी की ऊर्जा और शक्ति का किस दिशा में उपयोग हो रहा है और शायद यही कारण है कि आज का "गंगु तेली" तो "राजा भोज" बन गया और "राजा भोज", "गंगु तेली" बन कर सब गुणों से सक्षम रहने के बावज़ूद नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. यही हकीकत है हम अधिकतर भारतवासियों का...... आगे का पता नहीं क्या होगा. शायद भगवान को एक नए रूप में अवतरित होना होगा. आज की पीढ़ी की सच्चरित्र की हक़ीक़त
आज की पीढ़ी की सच्चरित्र की हक़ीक़त
read more