Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेडिकल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेडिकल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपकड़ा गया मेडिकल रिपोर्ट में, पकड़ाई मेडिकल रिपोर्ट में, गम का मेडिकल सेंटर delhi, गम का मेडिकल स्टेटस, गम का मेडिकल सेंटर दिल्ली,

  • 11 Followers
  • 42 Stories

Asjadkhan

जीtendra

कागज कभी रोता नहीं,
रुला देता है,
वो चाहे 
रिज़ल्ट हो
या
मेडिकल रिपोर्ट... #मेडिकल #रिपोर्ट #कागज #रुला #रिज़ल्ट

Ek villain

#मेडिकल शिक्षा का कमजोर ढांचा #Moon

read more
यूक्रेन में चल रहे रूसी हमले के बीच भारत में चिकित्सा शिक्षा को लेकर एक बड़ी बहस खड़ी हो गई है काट कर लाएंगे चिकित्सा शिक्षा के साथ आबादी और अगस्त सत्ता के अनुपात में एमबीबीएस की कम सीटें संख्या को लेकर यह सच है कि भारत में एमबीबीएस की डिग्री पाना बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा यह संपना परिवारिक पृष्ठभूमि से ही संभव है लेकिन यह भी देते हैं कि आजादी के बाद से देश की चिकित्सा शिक्षा राज्य को कभी गंभीरता से सुगठित करने के प्रयास ही नहीं हुए 1947 के बाद देश की आवादी तो 7 गुना बढ़ गए लेकिन मेडिकल कॉलेज नहीं हालांकि मोदी सरकार के आने के बाद चिकित्सा शिक्षा के ढांचे और नियम आरंभ हुआ है 1914 की अवधि तक फैलाना और मेडिकल कॉलेज देश के निर्णय 2015 मेडिकल कॉलेज चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या 586 sa8000 एमबीबीएस और पीजी सीटें उपलब्ध

©Ek villain #मेडिकल शिक्षा का कमजोर ढांचा

#Moon

Ek villain

#मेडिकल शिक्षा की कठिन राह #Nofear

read more
बेहतर रोजगार और जिंदगी की तलाश के अलावा हिंसा और युद्ध ग्रस्त इलाकों में मानवीय प्लेन की अनेक घटनाएं विस्तृत रूप में दर्ज हो रही है खुद भारत से फर्जी परिषद से लेकर ब्रिटेन अमेरिका जाकर उसे कामयाबी दर्ज करने वाले हजारों भारतीयों की कहानी बड़े गर्व के साथ कहीं सुनाई जाती है ऐसे में उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना और वहां हासिल की डिग्री के आधार पर पूरे देश में या फिर देश में नौकरी की खोज में हाल में दर्शकों में काफी तेजी आई है यह कैसे अंजाम तक पहुंच रही है इसके बाद छात्रों के रूप में बंद होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है मेडिकल की पढ़ाई करना है रोज याद यूक्रेन आदि देशों में मेडिकल की पढ़ाई का भारतीय छात्रों से कर्ज मुख्य तत्व होते हैं पहले ही वजह है कि मेडिकल की पढ़ाई सस्ती होना और दूसरी भारतीय वनों के मुकाबले आसानी से झांक ले मिल जाना मोटे तौर पर भारत में निजी मेडिकल कॉलेज 10 1200000 रुपए प्रति भी इसलिए जाती है जो साडे चार लाख से या 500000 के कोर्स के मुताबिक ₹50000 खर्च के करीब बैठती है इसके मुकाबले यूक्रेन आदि देशों में निजी मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस ₹400000 होती है ऐसे निकल जाती है भारत की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कम दो करीब ₹200000 सालाना लेकिन उनके दाखिला लेना आसान नहीं है इसकी प्रतिक्रिया बदलो सीटों की कम संख्या है जिसके लिए बहुत महामारी होती है लोकसभा में 20 से मार्च के एक प्रश्न के उत्तर में केंद्र सरकार अश्विनी कुमार चौबे ने बताया था कि भारत में 551 मेडिकल कॉलेज में कुल 82906 एमबीबीएस सीट है

©Ek villain #मेडिकल शिक्षा की कठिन राह

#Nofear

Ek villain

#मेडिकल शिक्षा की समस्या #Nofear

read more
एक ऐसे समय जब रूसी आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन में मेडिकल शिक्षा के लिए वहां गए भारतीय छात्रों को सुरक्षा लाने के जतन किए जा रहे हैं तब इस पर विचार होना आवश्यक है कि आखिर किन कारणों से हमारे हजारों छात्र मेडिकल शिक्षा के लिए विदेश जाने को बाध्य हैं जैसे इन दिनों यूक्रेन के हजारों भारतीय छात्रों को वापस लाना पड़ रहा है वैसे ही कोविड-19 से भी बड़ी संख्या में उन छात्रों को स्वदेश जाना पड़ रहा है जो वह मेडिकल शिक्षा के लिए गए थे यह ध्यान रहे कि पढ़ाई बीच में छोड़कर चीन से आई यह चाहत अभी वहां लौट नहीं सके फिलहाल यह कहना कठिन है कि यूक्रेन में आ रहे मेडिकल छात्र कब वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में समर्थ होंगे यह अच्छा हुआ कि इस सवाल के बीच प्रधानमंत्री ने स्वस्थ क्षेत्र के लिए किए गए बजट प्रावधान पर चर्चा करते हुए यह पूछा कि क्या प्राइवेट सेक्टर मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं आ सकता ताकि हमारे छात्रों को विभिन्न देशों में ना जाना पड़े यह सही है कि प्राइवेट सेक्टर को मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में आगे लेकिन खुद सरकार को भी तो ऐसा उपाय करना चाहिए था कि डॉक्टर बनने की आकांक्षा छात्र में ही मेडिकल शिक्षा हासिल कर सके ऐसा उपाय इसलिए कर रहे हैं ना होगा क्योंकि देश में डॉक्टर की भारी कमी है एक अनुमान के अनुसार प्रति हजार आबादी पर डॉक्टर की औसत संख्या उपलब्ध 1 से भी कम है निसंदेह हाल ही के समय में तमाम नहीं सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले हैं लेकिन वह अभी भी अपर्याप्त है जहां एक निजी मेडिकल कॉलेज की बात है तो संख्या भी बढ़ रही है

©Ek villain #मेडिकल शिक्षा की समस्या

#Nofear

Ek villain

#मेडिकल डिवाइस पार्क #chocolateday

read more
हर सरकार का प्रयास होता है राज्य विकास पथ पर अग्रसर होना हिमाचल प्रदेश में आजादी के बाद से लगातार इस दिशा में बेहतरीन प्रयास हुए हैं हिमाचल दवा उत्पादन में भी हम बना कर उभरा है कई बड़ी कंपनियों ने यह दावा उद्योग स्थापित किया है जब किसी क्षेत्र में कोई उद्योग स्थापित होता है तो प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार मिलता है 16 शर्म और उन्हें कंकड़ जिला समृति क्षेत्र में कई उद्योग स्थापित हुए अब सोलाना जिले के लालगढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जा रहा है यहां पर कंपनियां आएंगी और करोड़ों रुपए का निवेश करेंगे उम्मीद जता रही है यहां पर करीब ₹500 का निवेश होगा प्रत्यक्ष रूप से 20000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे इसके साथ ही राज्य की आर्थिक व यमुना वजह होगा मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की उद्योग विभाग में तैयारी शुरू हो गई है केंद्र सरकार भी इसके चरणबद्ध तरीके से ₹100 की वित्तीय मदद देगी इस पार्क में 90 इकाइयां स्थापित होगी इसके लिए नामी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा कई कंपनियां प्रदेश में अपनी इकाई लगाने के लिए तैयार है उद्योग विभाग के पदार्थ के स्थापित तकनीकी सहयोग बनाएंगे इसकी तरह भी की जा रही है लोगों के इलाज के किस तरह से उपकरणों की जरूरत होती है

©Ek villain #मेडिकल डिवाइस पार्क

#chocolateday

ASHISH NAMDEV

आप सब भगवान है #IndiaFightsCorona

read more
#IndiaFightsCorona माँ के बाद मनुष्य जाती का सबसे बड़ा भगवान वो तमाम स्टाफ है जो इस ब्यावह इत्थिति में दिन रात एक करके बिना अपने व अपने परिवार को छोड़कर हमारी सेवा में लगे है उन्हें पूरी मनुष्य जाति की तरफ से में दंडवत प्रणाम करता हु ।।
#डॉक्टर #नर्स #मेडिकल टीम #दावा व्यापारी

©ASHISH NAMDEV आप सब भगवान है

#IndiaFightsCorona

dr. Ankit Gupta

praveen prince

#India Tag a medical students and like and follow me

read more
कहां गए #मेडिकल लेने वाले बच्चे जो #AIPMT  और देश के अलग अलग राज्यो के #मेडिकल परीक्षा में टॉप करते थे।
 हमेशा #Top ही करोगे या कुछ वैक्सीन भी बनाओगे कॉरोना का, बस घर में हमारी #बेइज्जती करवाने के लिए टॉप करते थे क्या ।
यार कुछ #vaccine भी बनाओ ! #India 
Tag a medical students 
and like and follow me

Anukaran

एक सलाम उन सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगी के नाम,

जो इस मेडिकल आप्तकलनि स्थिति में डट कर मुकाबला कर रहे हैं,

की हर एक वयक्ति स्वस्थ्य रहे,

एक सलाम उन देश की जनता के नाम,

जो इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार के साथ,

कदम से कदम मिला रही है,

क्योंकि इस वायरस को मिल कर हारना हैं,

एक सलाम अनेकता मे एकता की परिचय के भी नाम,

की हम एक हैं, हर परिस्थितियों में,

एक सलाम मेडिकल फोर्स के भी नाम,

जो इस परिस्थिति में आज भी अपनी सेवा देने में आगे हैं,

की पुरे मुल्क के लोग स्वस्थ्य रहे।

इन सभी की बहादुरी, जज़्बे को सलाम।

                            जय हिन्द  🇮🇳 अनुकरण


    #एकसलाम
#देश
#जनता
#मेडिकल
#सम्मान
#जयहिंद
#अनुकरण🇮🇳
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile